केरल में एक मादा हाथी पर मानव क्रूरता पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने जताया कड़ा विरोध #AllLivesMatter

नमस्कार दोस्तों, अभी हाल ही में एक मादा हाथी, मानव क्रूरता की शिकार हो गई, जिसका कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने कड़ा विरोध किया, तो चलिए जानते हैं, इसके बारें में – 

केरल में एक मादा हाथी पर मानव क्रूरता पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने जताया कड़ा विरोध #AllLivesMatter 

hathi par manav krurta par cricket khiladiyo ka kada virodh #AllLivesMatter

अभी हाल ही में केरल के साइलेंट वैली जंगल में कुछ अज्ञात लोगों ने एक मादा हाथी को पटाखे भरकर अनानास खिला दिया, जिससे यह पटाखा उस मादा हाथी के मुह में फट गया। 

जिससे उस हाथी के मसूढ़े जल गए और वो खाना नहीं खा पा रहीं थी, जिससे उसकी मौत हो गई, हाथी की मौत 27 मई को हुई, उस मादा हाथी का पोस्टमार्डम करने पर पता चला की वो गर्भवती थी। 

उस अज्ञात आदमी के ऊपर एफ़आईआर दर्ज कर लिया गया हैं, जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला वैसे ही लोगों ने इस मानव क्रूरता का जमकर विरोध किया और सोशल मीडिया में #AllLivesMatter टैग ट्रेंड करने लग गया, इस बात कर कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी कड़ा विरोध किया।

1. विराट कोहली 

विराट कोहली ने कहाँ कि – ” चलो हम अपने पशुवों के साथ प्यार वाला व्यवहार करे और क्रूरता को बंद करें”

 

2. के एल राहुल 

के एल राहुल ने रोते हुए हाथी का फोटो शेयर किया।

3. क्रुनाल पांडया 

4. ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत ने कहाँ – ” केरल में गर्भवती हाथी कि खबर दिल तोड़ने , क्रोधित और स्तब्ध करने वाला हैं, उम्मीद करता हूँ कि दोषी को कड़ी सजा मिलेगी।

5. सुरेश रैना 

सुरेश रैना ने कहाँ कि – ” मानव क्रूरता का एक और शर्मनाक कार्य, दोषी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए “।

6. हरभजन सिंह 

दोस्तों एक निर्दोष हाथी पर इस तरह कि मानव क्रूरता करना बहुत ही निंदनीय हैं, जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
                  T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज