वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | fastest 9000 runs in odi in hindi

नमस्कार दोस्तों, वनडे फार्मेट मे 9000 रन बनाने के लिए किसी भी खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की जरूरत होती हैं, तो चलिए जानते हैं वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में –
वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

1) विराट कोहली

वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | fastest 9000 runs in odi by Indian in hindi
वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | fastest 9000 runs in odi by Indian in hindi

वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों मे पहले स्थान पर भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली हैं, कोहली ने वनडे मे 202 मैचों में 194 इनिंग खेलकर 9000 रन बना लिए थे.

  • इनिंग194

कोहली ने 29 अक्टूबर 2017 को कानपुर के मैदान मे न्यूजीलैंड के खिलाफ 9000 रन पूरे कर लिए थे।

2) एबी डी विलियर्स 

वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | fastest 9000 runs in odi by Indian in hindi

दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स, डी विलियर्स ने सिर्फ 214 वनडे मैचों में 205 इनिंग खेलकर 9000 रन बना लिए थे.

  • इनिंग – 205

एबी ने 25 फरवरी 2017 को वेलिंगटन के मैदान मे न्यूजीलैंड के खिलाफ 9000 रन पूरे किए थे।

3) रोहित शर्मा  

वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | fastest 9000 runs in odi by Indian in hindi

तीसरे स्थान पर विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज और सिक्सर किंग रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी ने 224 वनडे मैचों मे 217 इनिंग खेलकर 9000 रन बना लिए थे.

  • इनिंग – 217 

शर्मा ने 19 जनवरी 2020 को बैंगलोर के मैदान मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9000 रन पूरे किए थे।

4) सौरव गांगुली 

वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | fastest 9000 runs in odi by Indian in hindi

चौथे स्थान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं, गांगुली ने 236 वनडे मैचों मे 228 इनिंग खेलकर 9000 रन बना लिए थे.

  • इनिंग – 228

गांगुली ने 9 जनवरी 2004 को मेलबोर्न के मैदान मे टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9000 रन पूरे किए थे।

5) सचिन तेंदुलकर 

वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | fastest 9000 runs in odi by Indian in hindi

पांचवे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, तेंदुलकर ने 242 वनडे मैचों मे 235 इनिंग खेलकर 9000 रन बना लिए थे.

  • इनिंग – 235

सचिन ने 19 मार्च 2000 को नागपुर के मैदान मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9000 रन पूरे किए थे।

odi me sabse tej 9000 run banane wale top 5 ballebaj
odi me sabse tej 9000 run banane wale top 5 ballebaj

6. ब्रायन लारा

छठवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान ब्रायन लारा हैं।

  • इनिंग – 239

ब्रायन लारा ने 246 मैचों में 239 इनिंग खेलकर वनडे में 9000 रन पूरे कर लिए थे। 

7. रिकी पोंटिंग 

सातवें स्थान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। 

  • इनिंग – 242

पोंटिंग ने वनडे में 248 मैचों में 242 इनिंग में बल्लेबाजी करके 9000 रन बना लिए थे। 

8. जैक्स कैलिस 

आठवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस हैं। 

  • इनिंग – 242

कैलिस ने वनडे में 256 मैचों में 242 इनिंग खेलकर 9000 बनाए थे। 

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज