एशिया कप 2022 : आज का फाइनल मैच कौन जीतेगा | aaj ka final match kaun jitega

नमस्कार दोस्तों, आज 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में फाइनल मैच हैं, तो चलिए आंकड़ों से जानते हैं कि एशिया कप 2022 का आज का फाइनल मैच कौन जीतेगा – 

आज का फाइनल मैच कौन जीतेगा | aaj ka final match kaun jitega

आज का फाइनल मैच कौन जीतेगा | aaj ka final match kaun jitega

श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल में कुल मैच – 

साल विजेता उपविजेता
1986 श्रीलंका पाकिस्तान
2000 पाकिस्तान श्रीलंका
2014 श्रीलंका पाकिस्तान
2022 ???? ????

श्रीलंका-पाकिस्तान टीम के बीच एशिया कप में 3 बार फाइनल मैच में भीड़ चुके हैं, जिसमें श्रीलंका को 2 बार जीत मिली हैं और पाकिस्तान को 1 बार जीत मिली हैं. 

श्रीलंका-पाकिस्तान टीम साल 1986, साल 2000 और साल 2014 में फाइनल मैच में भीड़ चुके हैं, तो यहाँ श्रीलंका टीम आगे हैं.

श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 22
पाकिस्तान की जीत  13
श्रीलंका की जीत  9

श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच T20 में 22 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 9 मैच में और पाकिस्तान टीम को 13 मैचों में जीत मिली हैं.

  • भविष्यवाणी विजेता – श्रीलंका

तो T20 रिकॉर्ड को देखा जाए तो पाकिस्तान टीम आगे हैं, लेकिन एशिया कप फाइनल के रिकॉर्ड को देखा जाए तो श्रीलंका टीम आगे हैं.

लेकिन श्रीलंका टीम अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं हैं और एशिया कप 2022 में श्रीलंका टीम एक बार पाकिस्तान टीम को हरा चुकी हैं, तो ऐसे में इस मैच को श्रीलंका जीत सकती हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) – 

एशिया कप का फाइनल मैच कौन जीतेगा?

एशिया कप का फाइनल मैच श्रीलंका टीम जीत सकती हैं, एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कुल 3 मैच हुए हैं, जिसमें 2 फाइनल मैच में श्रीलंका और 1 फाइनल मैच में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई हैं, ऐसे में हम कह सकते हैं कि श्रीलंका एशिया कप 2022 के फाइनल को जीत सकती हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और T20 से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।