आज का मैच कहाँ हो रहा है 2023 | aaj ka match kaha ho raha hai

नमस्कार दोस्तों, इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया T20 श्रृंखला में आज 28 नवंबर मंगलवार के दिन तीसरा मैच खेला जा रहा हैं चलिए जानते हैं आज का मैच कहाँ हो रहा हैं (aaj ka match kaha ho raha hai) – 

आज का मैच कहाँ हो रहा है | aaj ka match kaha ho raha hai

aaj ka match kaha ho raha hai

आज का मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा हैं.

मैदान
बरसापारा, गुवाहाटी
मैच इंडिया vs आस्ट्रेलिया
तारीख 28 नवंबर मंगलवार
समय शाम 7:00 बजे

इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया T20 श्रृंखला में तीसरा मैच 28 नवम्बर को खेला जायेगा.

तीसरा T20 मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा.

इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया T20 श्रृंखला में कुल 5 मैच खेले जायेंगे.

5 मैचो की इस T20 श्रृंखला में इंडिया 2-0 से आगे हैं.

इंडिया vs आस्ट्रेलिया T20 मैच के आंकड़े –

वनडे मैच 28
इंडिया की जीत 17
आस्ट्रेलिया की जीत 10
बेनतीजा  01

इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच अबतक 28 T20 मैच खेले गए हैं जिनमे से इंडिया ने 17 मैच जीते हैं वही आस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं इसके अलावा 1 अन्य मैच बेनतीजा रहा हैं.

मैच का चैनल और ऑनलाइन प्रसारण –

चैनल  स्पोर्ट्स 18 
ऑनलाइन/ मोबाइल जिओ सिनेमा

इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया T20 श्रृंखला के सभी मैचो का लाइव टीवी प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जायेगा.

वही ऑनलाइन प्लेटफार्म में इस T20 श्रृंखला का लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा ऐप पर दिखाया जायेगा यह ऐप बिल्कुल फ्री हैं जिसमे दर्शक पूरी T20 श्रृंखला को लाइव फ्री में देख पाएंगे.

सवाल-जवाब (FAQ) –

भारतीय टीम का T20 में सबसे छोटा स्कोर कितना हैं?

भारतीय टीम का T20 में सबसे छोटा स्कोर 74 रन हैं, 1 फरवरी साल 2008 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की मेजबानी में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना सबसे छोटा T20 स्कोर 74 रन बनाये थे.

आस्ट्रेलिया टीम का T20 में सबसे छोटा स्कोर कितना हैं?

आस्ट्रेलिया का T20 में सबसे छोटा स्कोर 62 रन हैं जिसे उसने साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था, 9 अगस्त 2021 को बांग्लादेश के मीरपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के द्वारा दिए गए लक्ष्य 123 रन को पीछा करते हुए 13.4 ओवरों में केवल 62 रन ही बना सकी और पूरी आस्ट्रेलियाई टीम आलआउट हो गई.

इसे भी पढ़े –

आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

पुराने मैच –

इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया वनडे मैच रिकार्ड –

कुल मैच 148
इंडिया जीता 56
आस्ट्रेलिया जीता 82
बेनतीजा 10

वनडे क्रिकेट में इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच अबतक 148 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे से इंडियन टीम ने 56 मैच जीते हैं वही आस्ट्रेलिया टीम ने इस दौरान 82 मैच जीते हैं.

दोनों देशो के बीच अन्य 10 वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं.

पाकिस्तान vs बांग्लादेश वनडे मैच रिकार्ड –

कुल मैच 37
पकिस्तान जीता 32
बांग्लादेश जीता 5

वनडे क्रिकेट में अबतक पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 37 मैच खेले गए हैं.

इनमे से पाकिस्तान की टीम ने 32 मैच जीते हैं.

वही बांग्लादेश की टीम ने भी 5 मैच जीतने में सफल रही हैं.

समय दोपहर 3:30 बजे
मैच इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
तारीख 28 जून- 2 जुलाई
मैदान लॉर्ड्स, लंदन

आज का मैच दोपहर 3:30 बजे से है. 

यह एशेज सीरिज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच है, पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.

इस मैच को आप टीवी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में सोनलिव एप पर देख सकते हैं.

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच रिकार्ड –

कुल टेस्ट मैच 356
इंग्लैंड की जीत 110
ऑस्ट्रेलिया की जीत 150
मैच ड्रा 96

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में अभी तक कुल 356 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 110 मैचों में इंग्लैंड को और 150 मैचो में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली हैं, वहीँ 96 मैच ड्रा हो गया था.

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरिज 2023 शेड्यूल – 

तारीख मैदान  विजेता 
16-20 जून एड्बेस्टन, बिर्मिंघम ऑस्ट्रेलिया
28 जून – 2 जुलाई लॉर्ड्स, लंदन ????
6-10 जुलाई हेडिंग्ले, लीड्स ????
19-23 जुलाई एमिरेट्स ओल्ड ट्रेफर्ड, मेनचेस्टर ????
27-31 जुलाई केनिंगटन ओवल, लंदन ????

एशेज सीरिज 2023 में कुल 5 टेस्ट मैच हैं, जिसमें पहला टेस्ट मैच 16 से 20 जून के बीच हुवा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली.

वहीँ दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से 2 जुलाई के बीच हैं, तीसरा टेस्ट मैच 6 से 10 जुलाई के बीच, चौथा टेस्ट 19 से 23 जुलाई और 5वा टेस्ट 27 से 31 जुलाई के बीच होगा.

आज मैच का चैनल –

यह मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  सोनी स्पोर्ट्स टेन 5
मोबाइल/ऑनलाइन सोनलिव

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में सोनलिव में आएगा.

सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 टीवी चैनल क्रमांक –

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई
एयरटेल  291
डिस टीवी 623
विडियोकॉन D2H
सन डायरेक्ट

सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 चैनल एयरटेल में 291 नंबर पर और डिस टीवी में 623 नंबर पर आएगा.

आज के मैच का चैनल –

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन हॉटस्टार

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार में आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 620
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

राजस्थान vs पंजाब कुल आईपीएल मैच – 

कुल आईपीएल मैच 24
राजस्थान का जीत 14
पंजाब की जीत 10

राजस्थान और पंजाब के बीच आईपीएल में अभी तक 24 मैच हुवा हैं, जिसमें राजस्थान टीम को 14 मैचो में और पंजाब टीम को 10 मैच में जीत मिली हैं.

दिल्ली vs गुजरात कुल आईपीएल मैच – 

कुल आईपीएल मैच 1
दिल्ली का जीत 0
गुजरात की जीत 1

दिल्ली और गुजरात के बीच आईपीएल में अभी तक सिर्फ 1 मैच हुवा हैं, जिसमें गुजरात टीम को जीत मिली हैं.

महिला प्रीमियर लीग 2023 मैदान – 

तारीख  टीम  समय  मैदान
26 मार्च दिल्ली vs मुंबई शाम 7:30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

महिला प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई और दिल्ली टीम के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई होगा.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका कुल T20 मैच –

कुल T20 मैच 6
ऑस्ट्रेलिया की जीत  6
साउथ अफ्रीका की जीत 0

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच T20 में कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें 6 के 6 मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल की हैं.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 30
भारत की जीत  22
ऑस्ट्रेलिया की जीत 7
बेनतीजा  1

भारतीय और ऑस्ट्रेलियन महिला टीम के बीच T20 में कुल 30 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 7 और ऑस्ट्रेलियन टीम ने 22 मैचों में जीत हासिल की हैं.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया महिला T20 वर्ल्ड कप कुल मैच – 

कुल T20 मैच 5
भारत की जीत  2
ऑस्ट्रेलिया की जीत 3

भारतीय और ऑस्ट्रेलियन महिला टीम के बीच महिला T20 वर्ल्डकप 2023 में कुल 5 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 2 और ऑस्ट्रेलियन टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम का मैच – 

तारीख  टीम मैदान
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान न्यूलैंड्स, केप टाउन
15 फरवरी भारत vs वेस्टइंडीज न्यूलैंड्स, केप टाउन
18 फरवरी भारत vs इंग्लैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
20 फरवरी भारत vs आयरलैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला T20 मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

दूसरा T20 मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

तीसरा T20 मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में होगा.

वहीँ चौथा T20 मैच 20 फरवरी को आयरलैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में खेला जाएगा.

आज का मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में हो रहा हैं.

मैदान  अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तारीख 17 फरवरी
समय  सुबह 9:30 बजे

आज का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगा है.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.