नमस्कार दोस्तों, T20 में आज 18 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच मैच था, तो चलिए जानते हैं, आज का मैच कौन जीता (aaj ka match kaun jita) हैं –
आज का T20 मैच कौन जीता | aaj ka t20 match kon jeeta
आज का T20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया हैं, अब अगला मैच 20 नवंबर को होगा.
तारीख | 20 नवंबर, शुक्रवार |
समय | दोपहर 12 बजे |
मैदान | माउंट मांगनुई |
यह मैच दोपहर 12 बजे होगा.
यह मैच बे ओवल, माउंट मांगनुई में होगा.
इस मैच को आप टीवी में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर और मोबाइल में अमेजन प्राइम विडियो एप्प पर देख पाएंगे.
पहला T20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
पुराने मैच –
इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट से जीता हैं, इंग्लैंड टीम T20 वर्ल्डकप 2022 की विजेता बन चुकी हैं.
विजेता | इंग्लैंड, 5 विकेट से |
पाकिस्तान का स्कोर | 137/8 |
इंग्लैंड का स्कोर | 138/5 |
इस T20 मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट खोकर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में इस बेहतरीन मैच में इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट पर 19 ओवर में 138 रन बना लिए.
आज के T20 मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- सैम करण
आज के T20 मैच में मैन ऑफ द मैन इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करण को मिला, सैम करण ने 4 ओवर सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए.
T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज –
- सैम करण
T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज सैम करण को ही मिला, सैम करण ने 5 पारियों में 13 विकेट लिए, साथ ही कुछ रन भी बनाए.
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- विराट कोहली
आज के T20 मैच में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को मिला, विराट कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 83 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच मिला.
आज t20 का मैच भारतीय टीम ने 6 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिए हैं, यह भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच दूसरा T20 मैच था.
- विजेता – भारतीय, 6 विकेट से
आज के t20 मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट पर 90 रनों का स्कोर बनाया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 7.2 ओवर में 91 रन बना लिए.
इस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया इस श्रृंखला में 1 – 1 से बराबरी पर आ चुकी हैं.
कल के मैच में भारत के खिलाड़ी विराट कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 122 रन बनाए, जिसके लिए उसे मैन ऑफ़ द मैच मिला.
मैच भारतीय टीम ने 101 रनों के बड़े अंतर से जीत लिए हैं, यह भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच एशिया कप 2022 का 11वा मैच था.
- विजेता – भारत, 101 रनों से
आज के t20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 2 विकेट पर 212 रनों का स्कोर बनाया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाए.
आज के t20 मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- दसुन शनाका
आज के मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने 18 गेंद में 33 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए, जिसके लिए दसुन शनाका को मैन ऑफ़ द मैच मिला.