अफगानिस्तान,बांग्लादेश और ज़िम्बाबवे(AFGvsBANGvsZIM T20) के बीच खेले जा रहे टी-20 ट्राई सीरीज का दूसरा मैच 14 सितम्बर को अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया|इस मैच को अफगानिस्तान ने 28 रनों से अपने नाम किया वहीँ ज़िम्बाब्वे को इस ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है|
AFGvsBANGvsZIM T20 मैच –
अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया|अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी रही|अफगानिस्तान ने 57 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया जिसके बाद अफगानिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर पड़ती नजर आयी और 90 के स्कोर तक अफगानिस्तान की टीम ने 4 विकेट खो दिए थे,पर उसके बाद नजीबुल्ला जादरान और मोहम्मद नबी ने तूफानी पारी खेली|जादरान ने 69 और नबी ने 38 रनों की पारी खेली जिसके मदद से अफगानिस्तान की टीम ने ज़िम्बाब्वे के सामने 198 का बड़ा लक्ष्य रखा|
अफगानिस्तान के मुकाबले ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आयी|ज़िम्बाब्वे की टीम हर कुछ रनों के अंतराल पर विकेट खोती रही|ज़िम्बाब्वे के अंतिम बल्लेबाजों ने टीम को संभाला जिसमें रेजिस चकाब्वा ने 42 रन,रायन बर्ल ने 25 रन वहीँ नेविल मद्ज़िवा और कायल जार्विस ने 15-15 रन बनाए|ज़िम्बाब्वे की टीम 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 169 रन बना पायी|ज़िम्बाब्वे की टीम की इस सीरीज में लगातार यह दूसरी हार है|
इस सीरीज का तीसरा मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 15 सितम्बर को खेला जाएगा|यह मैच उसी (शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ) मैदान में खेला जाएगा जिस मैदान में पिछले 2 मैच खेले गए थे|इस मैदान पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है|आज का मैच जीतने वाली टीम का फाइनल में पहुँचने का रास्ता आसान हो जाएगा तो आज के मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है|