AFG vs BANG vs ZIM-बांग्लादेश ने जीता टी-20 ट्राई सीरीज का पहला मैच|बर्ल और आफिफ ने खेली तूफानी पारी

AFG vs BANG vs ZIM: अफगानिस्तान,बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच हो रहे टी-20 ट्राई सीरीज का पहला मैच 13 सितम्बर को बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया|बारिश की वजह से इस मैच के दोनों इनिंग्स से 2 ओवर कम किए गए|18 ओवर के इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया|

AFG vs BANG vs ZIM

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नजर आई|ज़िम्बाबवे की टीम ने 63 के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए थे.

जिसके बाद रायन बर्ल के 57 रनों और टिनोटेंडा मुतोम्बोदजी के 27 रनों की पारी की बदौलत ज़िम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश की टीम के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब हुई|

145 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी भी कमजोर नजर आई|बांग्लादेश की टीम ने भी 60 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे, पर बांग्लादेश की तरफ से मोसाद्देक होसैन (30 रन) और आफिफ होसैन (52 रन) की पारी की मदद से बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट खोकर 145 रनों के लक्ष्य को हासिल किया|

इस सीरीज का अगला मैच 14 सितम्बर को अफगानिस्तान और ज़िम्बाबवे के बीच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा|

key points (मुख्य बातें)

1-यह मैच बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम और ज़िम्बाब्वे के टोनी मुनयोंगा का टी-20 में डेब्यू मैच था|

2-बांग्लादेश की और से तैजुल इस्लाम पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने टी-20 में पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया|

3-आफिफ होसैन ने टी-20 में अपना पहला अर्धशतक लगाया|यह उनके करियर का दूसरा टी-20 मैच था|

4-रायन बर्ल ने एक ओवर में 30 रन बनाए जो की ज़िम्बाबवे टीम के किसी भी बल्लेबाज द्वारा टी-20 के एक ओवर में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है|

इस बारे में आपके क्या रॉय है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए, धन्यवाद दोस्तों।

ये भी पढ़े – सबसे ज्यादा बार आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली टीम