अफगानिस्तान वर्सेस श्रीलंका का मैच हाईलाइट एशिया कप 2023 | Afganistan vs Srilanka ka match highlight

नमस्कार दोस्तों, एशिया कप 2023 के ग्रुप B में 5 सितम्बर सोमवार को अफगानिस्तान वर्सेस श्रीलंका के बीच खेला गया चलिए जानते हैं अफगानिस्तान वर्सेस श्रीलंका का मैच हाईलाइट एशिया कप 2023 (Afganistan vs Srilanka ka match highlight) –

अफगानिस्तान वर्सेस श्रीलंका का मैच हाईलाइट एशिया कप 2023 (Afganistan vs Srilanka ka match highlight) –

Afganistan vs Srilanka ka match highlight

एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला मैच अभी समाप्त नही हुआ हैं, मैच समाप्ति के तुरंत बाद हम आपसे मैच के हाईलाइट शेयर करेंगे.

एशिया कप 2023 अफगानिस्तान vs श्रीलंका मैच
तारीख 5 सितम्बर, सोमवार
समय दोपहर 3:00 बजे
मैदान गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

अफगानिस्तान वर्सेस श्रीलंका का मैच 5 सितम्बर सोमवार के दिन खेला जायेगा.

दोनों देशो के बीच यह मैच दोपहर 3:00 बजे से खेला जायेगा.

यह मैच गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर में खेला जायेगा.

एशिया कप 2023 में यह छठा और ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच रहेगा.

अफगानिस्तान वर्सेस श्रीलंका वनडे मैच रिकार्ड –

कुल मैच 10
श्रीलंका जीता 06
अफगानिस्तान जीता 03
बेनतीजा 01

वनडे क्रिकेट में अबतक अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 10 मैच खेले गए हैं इनमे से श्रीलंका की टीम ने 6 मैच जीते हैं.

वही अफगानिस्तान की टीम ने भी 3 मैच जीतने में सफल रही हैं.

इसके अलावा दोनों देशो के बीच 1 अन्य मैच बेनतीजा रहा हैं.

अफगानिस्तान vs श्रीलंका मैच का चैनल –

एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान vs श्रीलंका का मैच टीवी में लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जायेगा.

टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
ऑनलाइन ऐप डिज़नी प्लस हॉटस्टार

अफगानिस्तान vs श्रीलंका मैच को टीवी के अलावा ऑनलाइन मोबाइल में भी लाइव देखा जा सकता हैं.

इस मैच को लाइव मोबाइल में डिज़नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता हैं.

एशिया कप 2023 को डिज़नी प्लस हॉटस्टार में इस बार फ्री में दिखाया जायेगा मतलब एशिया कप के सभी मैच लाइव देखने के लिए दर्शको को डिज़नी प्लस हॉटस्टार का सबस्क्रिप्सन प्लान लेने अलग से लेने की आवश्यकता नही होगी.

एशिया कप 2023 में खेले जाने वाले अन्य मैच –

तारीख मैच आयोजन समय
30 अगस्त पाकिस्तान vs नेपाल पाकिस्तान दोपहर 3:00 बजे
31 अगस्त बांग्लादेश vs श्रीलंका श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे
02 सितम्बर पाकिस्तान vs भारत श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे
03 सितम्बर  बांग्लादेश vs अफगानिस्तान पाकिस्तान दोपहर 3:00 बजे
04 सितम्बर भारत vs नेपाल श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे
05 सितम्बर अफगानिस्तान vs श्रीलंका पाकिस्तान दोपहर 3:00 बजे
06 सितम्बर सुपर 4 मैच पाकिस्तान दोपहर 3:00 बजे
09 सितम्बर सुपर 4 मैच श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे
10 सितम्बर सुपर 4 मैच श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे
12 सितम्बर सुपर 4 मैच श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे
14 सितम्बर सुपर 4 मैच श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे
15 सितम्बर सुपर 4 मैच श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे
17 सितम्बर फाइनल मैच श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे

एशिया कप 2023 की शुरुवात 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल मैच से होगी वही इसका फाइनल मैच 17 सितम्बर को खेला जायेगा.

एशिया कप के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेले जायेंगे.

सवाल-जवाब (FAQ) –

एशिया कप 2023 के अधिकतर मैच कहाँ खेले जायेंगे?

एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जायेंगे इस बार एशिया कप को दो देशो की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा हैं और ये दोनों देश श्रीलंका और पाकिस्तान हैं एशिया कप के 13 मैचो में से अधिकतर मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे श्रीलंका में एशिया कप के कुल 9 मैच खेले जायेंगे वही पाकिस्तान में 4 मैच होंगे.

एशिया कप का आखिरी मैच कब खेला जायेगा?

एशिया कप 2023 में आखिरी मैच अर्थात फाइनल मैच 17 सितम्बर को खेला जायेगा यह मैच श्रीलंका के कोलम्बो शहर में स्थित आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा इस आखिरी मैच के लिए एक बैकअप दिन भी रखा गया हैं और ये बैकअप दिन 18 सितम्बर हैं.

इसे भी पढ़े – 

एशिया कप 2023 किस देश में होगा

एशिया कप भारत कितनी बार जीता है

एशिया कप में कितनी टीम है 2023

एशिया कप कितने ओवर का होता है

एशिया कप में कौन-कौन सी टीम खेलेगी 2023

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

Leave a Comment