अफगानिस्तान की टीम ने मेजबान टीम बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट में 224 रनों से मात दे दी है(AFGvsBANG Test match)| अफगानिस्तान की टीम ने अब तक केवल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और यह उनकी टेस्ट में लगातार दूसरी जीत है| ऑस्ट्रेलिया के अलावा अब अफगानिस्तान ही एकमात्र टीम हैं जिन्होंने अपने शुरुआती 3 टेस्ट मैच में से 2 में जीत हासिल की है|
अफगानिस्तान vs बांग्लादेश टेस्ट मैच(AFGvsBANG Test match) –
अफगानिस्तान की टीम ने पहली पारी में 342 रन बनाए जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम पहली पारी में 205 के स्कोर पर ही ढेर हो गई जिसकी बदौलत अफगानिस्तान को दूसरी पारी में 137 रनों की बढ़त मिली|
137 रनों के बढ़त के साथ अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में 260 रन और जोड़े और बांग्लादेश के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा बांग्लादेश की टीम पहली पारी जितना रन भी नहीं बना पायी
और दूसरी पारी में बांग्लादेश ने सिर्फ 173 रन बनाए|इस मैच में ब्नाग्लदेश की ओर से सबसे अधिक रन मोसादेक होसेन (60 रन) ने और अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन असगर अफगान (142 रन) ने बनाए.
वहीँ गेंदबाजों में बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक विकेट तैजुल इस्लाम (6 विकेट) ने और अफगानिस्तान की ओर से सर्वाधिक विकेट राशिद खान (11 विकेट ) ने लिए |
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इस एकमात्र टेस्ट के बाद अब अफगानिस्तान,बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच 11 से 24 सितम्बर के बीच त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेली जाएगी|
key points (मुख्य बातें ) –
1- राशिद खान टेस्ट में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं|राशिद खान को 20 साल 350 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है |
2-राशिद खान अफगानिस्तान की ओर से एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं|इसके अलावा राशिद खान विश्व के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए साथ ही 50 रन भी बनाए |
3-अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ियों कैस अहमद,ज़हीर खान और इब्राहिम जादरान के करियर का यह पहला टेस्ट मैच था|
4-रहमत शाह अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने|
5-तैजुल इस्लाम बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में सबसे कम मैच में 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं,उन्होंने 25 मैचों में 100 विकेट लिए हैंइससे पहले बांग्लादेश की ओर से सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब-अल-हसन के नाम था जिन्होंने 28 मैचों में 100 विकेट लिए थे|
इसे भी पढ़े – सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम