AFGvsBANGvsZIM-टी-20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरा मैच जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा|यह अफगानिस्तान की इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत है|

टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा|अफगानिस्तान के टॉप आर्डर बल्लेबाज रन जोड़ने में असफल रहे,जिसके बाद बल्लेबाजी  का पूरा भार संभाला असगर अफगान और मोहम्मद नबी ने|असगर अफगान ने 40 और मोहम्मद नबी ने 84 रन जोड़े जिसके बदौलत अफगानिस्तान बांग्लादेश के सामने 165 रनों का लक्ष्य रख पायी|

165 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए|32 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा देने के बाद महमुदुल्लाह और शब्बीर रहमान ने 58 रनों की साझेदारी की|शब्बीर रहमान ने 24 और महमुदुल्लाह ने 44 रनों की पारी खेली|इन दोनों बल्लेबाजों के आलावा बांग्लादेश का और कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं जोड़ पाया और बांग्लादेश की पूरी पारी 139 के स्कोर पर समाप्त हो गयी|

इस सीरीज का अगला मैच 18 सितम्बर को बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा| बांग्लादेश की टीम 1 हार और 1 जीत के साथ इस सीरीज में दूसरे नंबर पर है वहीँ ज़िम्बाब्वे इस सीरीज के दोनों मैच हारकर अंतिम पायदान पर है|

अफगानिस्तान ने इस मैच में 25 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ अफगानिस्तान टी-20 में लगातार 12 मैच जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है|इससे पहले भी टी-20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के ही नाम था|

अफगानिस्तान ने टी-20 में 27 मार्च 2016 से 12 मार्च 2017 तक लगातार 11 मैच जीते थे|इस बार अफगानिस्तान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 फरवरी 2018 से 15 सितम्बर 2019 तक लगातार 12 टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है|अफगानिस्तान ने 2 बार टी-20 में लगातार 10 से अधिक मैच में जीत दर्ज की है|अफगानिस्तान के आलावा और कोई भी टीम अब तक टी-20 में लगातार 10 मैच नहीं जीतने में सफल नहीं हो  पायी है|