टी-20 ट्राई सीरीज में ज़िम्बाब्वे ने अपना अंतिम मैच खेला|ट्राई सीरीज में लगतार पिछले 3 मैचों में हार के बाद आख़िरकार अंतिम मैच में ज़िम्बाब्वे जीत दर्ज करने में कामयाब रही और इसी के साथ ज़िम्बाब्वे का इस सीरीज में सफ़र ख़त्म हुआ|
ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया|अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी रही|पहले विकेट के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और हज़रतुल्लाह ज़जई के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई|दोनों बल्लेबाजों के 83 रनों के साझेदारी के बाद अफगानिस्तान के बाकी बल्लेबाज पारी को ठीक से नहीं संभाल पाए और अफगानिस्तान की टीम ने ज़िम्बाब्वे के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा|
पिछले 3 मैचों में लगातार हार के बाद आखिरकार अंतिम मैच में ज़िम्बाब्वे को जीत मिली|ज़िम्बाब्वे की टीम 40 के स्कोर पर अपना पहला विकेट ख़ोया जिसके बाद हैमिलटन मसाकाद्ज़ा और रेज़िस चकाब्वा के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई|ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन हैमिलटन मसाकाद्ज़ा (71 रन) और रेज़िस चकाब्वा (39 रन) ने ही जोड़े|ज़िम्बाब्वे ने इस मैच को 3 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से अपने नाम किया|
key points (मुख्य बिंदु)
1-अफगानिस्तान के फज़ल नियाजई का अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में यह पहला मैच था|
2-अंतर्राष्ट्रीय मैच में हैमिलटन मसाकाद्ज़ा के करियर का यह अंतिम मैच था|जाते-जाते हैमिलटन मसाकाद्ज़ा टी-20 में एक रिकॉर्ड बना गए,उन्होंने अपने अंतिम टी20 में 71 रन बनाए जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा अपने करियर के अंतिम टी-20 में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है|
3-ज़िम्बाब्वे की अफगानिस्तान के खिलाफ यह जीत उसकी टी-20 में अफगानिस्तान के खिलाफ पहली जीत है|