नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2022 में 2 नई टीमों को शामिल किया गया था, जिसमें से एक टीम गुजरात टाइटंस की टीम हैं, तो चलिए जानते हैं अहमदाबाद टीम का मालिक कौन है (ahmedabad team ke malik kaun hai) –
गुजरात टाइटंस टीम का मालिक कौन है (Gujarat Titans team ke malik kaun hai)
मालिक | कीमत |
CVC कैपिटल पार्टनर्स | 5625 करोड़ |
अहमदाबाद टीम का मालिक CVC कैपिटल पार्टनर्स कंपनी है, CVC कैपिटल पार्टनर्स एक ब्रिटिश कंपनी हैं, जो विश्व की जानी-मानी निवेश करने वाली कंपनी हैं.
CVC कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद टीम को 5625 करोड़ रुपए में ख़रीदा हैं, इस तरह से गुजरात राज्य को अपना एक आईपीएल टीम मिला चूका हैं.
CVC कैपिटल पार्टनर्स कंपनी के बारे में –
CVC कैपिटल पार्टनर्स एक ब्रिटिश कंपनी हैं, जो पुरे विश्व में अलग-अलग कंपनियों में निवेश करती हैं, साल 1981 में इस कंपनी को डोनाल्ड मैकेंजी, रोली वेन रेपर्ड और स्टीव कोल्टस ने मिलकर बनाया था.
- डोनाल्ड मैकेंजी
- रोली वेन रेपर्ड
- स्टीव कोल्टस
CVC कैपिटल पार्टनर्स विश्व की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक हैं, कंपनी के वेबसाइट अनुसार अनुसार कंपनी ने अभी तक पुरे विश्व में अलग-अलग कंपनियों में कुल 12.21 लाख करोड़ रुपए(165 बिलियन डॉलर) का निवेश किया हैं.
CVC कैपिटल पार्टनर्स के पुरे विश्व भर में कुल 24 ऑफिस हैं, जिसमें 15 ऑफिस यूरोप और अमेरिका में और 9 ऑफिस एशिया में हैं.
इस कंपनी का 1 हेडक्वाटर लक्मबर्ग देश में हैं और दूसरा मुख्य ऑफिस लंदन में हैं, वहीँ इस कंपनी में 3 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं.
कंपनी में कुल 300 निवेशक हैं, जो कंपनी में अपना पैसा डालते हैं और कंपनी इन निवेशकों के पैसे को अलग-अलग कंपनियों में निवेश करती है.
कंपनी का काम –
CVC कैपिटल पार्टनर्स एक निवेश कंपनी हैं, जो एक निवेश बैंक और ब्रोकरेज का काम करती हैं, कंपनी सिर्फ कंपनियों पर ही निवेश करती हैं, साथ ही अपने कंपनी के प्रचार के लिए स्पोर्ट लीग में शेयर और टीम खरीदती हैं.
CVC कैपिटल पार्टनर्स द्वारा स्पोर्ट लीग में खरीदी गई कंपनी –
फार्मूला वन(F1) में निवेश –
30 मार्च 2006 को CVC कैपिटल पार्टनर्स ने फार्मूला वन(F1) ग्रुप का 63.4% शेयर खरीद लिए, लेकिन 2017 तक उन्होंने फार्मूला वन(F1) ग्रुप के शेयर बेच दिए.
रग्बी लीग में हिस्सेदारी –
CVC कैपिटल पार्टनर्स ने मार्च 2021 में यूरोप में होने वाले 6 देशों की रग्बी लीग में 14.3% शेयर को ख़रीदा हैं, इस शेयर को कंपनी ने लगभग 3800 करोड़ रुपए (509 मिलियन डॉलर) में ख़रीदा हैं.
आईपीएल क्रिकेट लीग में टीम –
CVC कैपिटल पार्टनर्स आईपीएल क्रिकेट लीग में अहमदाबाद टीम को 5625 करोड़ रुपए में ख़रीदा हैं, इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि CVC कैपिटल पार्टनर्स कंपनी के पास कितना ज्यादा पैसा हैं.
आईपीएल की दूसरी सबसे महँगी टीम –
अहदाबाद टीम आईपीएल की खरीददारी में दूसरी सबसे महँगी टीम बन गई हैं, CVC कैपिटल पार्टनर्स ने अहदाबाद टीम को पुरे 5625 करोड़ रुपए देकर ख़रीदा हैं.
पहले स्थान पर लखनऊ टीम हैं, लखनऊ टीम भी अभी साल 2021 में बनी हैं, जिसको संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ रूपये में ख़रीदा हैं.
अहदाबाद टीम के कोच “रवि शास्त्री” बनेंगे, वहीँ टीम के बालिंग कोच “भारत अरुण” और फील्डिंग कोच “R श्रीधर” बनेंगे.
वहीँ आईपीएल 2022 की नीलामी होने के बाद अहमदाबाद के खिलाड़ियों का नाम सामने आएगा.
इसे भी पढ़े –
आईपीएल टीमों के मालिकों की सूची 2022
लखनऊ आईपीएल टीम का मालिक कौन है
चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है
मुंबई इंडियंस टीम का मालिक कौन है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक कौन है
दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
आईपीएल में अहमदाबाद टीम के owner CVC कैपिटल्स पार्टनर कंपनी हैं, CVC कैपिटल्स पार्टनर कंपनी कंपनी एक ब्रिटिश कंपनी हैं, जिन्होंने अहमदाबाद टीम को 5625 करोड़ रुपए में ख़रीदा हैं. IPL Ahmedabad team ke owner name kya hai?