एशिया कप 2022 का फाइनल मैच | Asia cup 2022 ka final match

नमस्कार दोस्तों, कल 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मैच था, जिसमें श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच हुवा, तो चलिए जानते हैं फाइनल मैच का परिणाम क्या रहा – 

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच | Asia cup 2022 ka final match

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच | Asia cup 2022 ka final match

कल का मैच श्रीलंका टीम ने 23 रनों से जीता हैं, यह एशिया कप 2022 में फाइनल मैच था.

  • विजेता – श्रीलंका, 23 रनों से

कल के मैच में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए.

जवाब में पाकिस्तानी टीम 147 रन बनाकर आलआउट हो गए और श्रीलंका ने मैच को 23 रनों से जीत लिया . 

इस तरह से एशिया कप 2022 का ख़िताब श्रीलंका जीत चुकी हैं. 

कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • भानुका राजपक्षा

कल के मैच में मैन ऑफ द मैच श्रीलंका के खिलाड़ी भानुका राजपक्षा को मिला, भानुका राजपक्षा ने 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 71 रन भी बनाए.

मैंन ऑफ़ द सीरिज – 

  • वनिंदु हसरंगा

एशिया कप 2022 में श्रीलंका टीम के आलराउंडर खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला.

वनिंदु हसरंगा ने बेहतरीन आलराउंडर खेल का प्रदर्शन किया हैं.

श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल में कुल मैच – 

साल विजेता उपविजेता
1986 श्रीलंका पाकिस्तान
2000 पाकिस्तान श्रीलंका
2014 श्रीलंका पाकिस्तान
2022 श्रीलंका श्रीलंका 

श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच एशिया कप में अभी तक कुल 4 फाइनल मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 3 बार जीत मिली हैं और पाकिस्तान को 1 बार फाइनल में जीत मिली हैं.

फाइनल मैच समय, जगह, रिकॉर्ड – 

तारीख 11 सितंबर 
टीम श्रीलंका vs पाकिस्तान
समय  शाम 7:30 बजे 
मैदान  दुबई

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच होगा.

लंबे समय बाद दोनों टीम एशिया कप का फाइनल खेलेंगी.

इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे, दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा.

इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप में प्रसारित किया जाएगा.

श्रीलंकन टीम एशिया कप 2022 की प्रबल दावेदार हैं, श्रीलंका ने एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान जैसे मजबूत टीम को मैच हरा चुकी हैं.

ऐसे में वे एशिया कप 2022 के प्रबल दावेदार लग रहें हैं.

श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 22
पाकिस्तान की जीत  13
श्रीलंका की जीत  9

श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच T20 में 22 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 9 मैच में और पाकिस्तान टीम को 13 मैचों में जीत मिली हैं. 

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट मैच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।