वनडे में आज किसका मैच है | ODI mein aaj kiska match hai

नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में आज 1 शानदार मैच हैं, तो चलिए जानते हैं वनडे में आज किसका मैच है (aaj kiska match hai) – 

वनडे में आज किसका मैच है | ODI mein aaj kiska match hai

ODI mein aaj kiska match hai

आज वनडे में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच हैं, यह इस श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच हैं.

तारीख  5 अक्टूबर, बुधवार
समय  सुबह 11:30 बजे 
मैदान  शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका

इस मैच को आप टीवी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में जिओ टीवी और सोनी लिव पर देख सकते हैं.

यह मैच सुबह 11:30 बजे, शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा.

भारत और बांग्लादेश कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 37
भारत की जीत  30
बांग्लादेश की जीत 6
बेनतीजा  1

भारत बांग्लादेश के बीच वनडे में कुल 36 मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 30 मैचों में और बांग्लादेश को 5 मैचों में जीत मिली हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना एशिया कप 2022 मैच की जानकारी और क्रिकेट रिकॉर्ड के के बारें में जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।

पुराने मैच – 

भारत और न्यूजीलैंड कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 112
भारत की जीत  55
न्यूजीलैंड की जीत 50
बेनतीजा  5
मैच टाई 2

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में टोटल 112 मैच हुए हैं.

जिसमें भारत को 55 मैचों में और न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली हैं.

वहीँ 5 मैच बेनतीजा था और 2 मैच टाई हो गया था.

भारत vs न्यूजीलैंड कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 22
भारत की जीत  12
न्यूजीलैंड की जीत 9
रद्द  1

भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच T20 में 22 मैच हुए हैं.

जिसमें भारत को 12 मैचों में और न्यूजीलैंड को 9 मैचों में जीत मिली हैं.

पाकिस्तान vs इंग्लैंड T20 रिकॉर्ड – 

कुल T20 मैच  28
पाकिस्तान की जीत  9
इंग्लैंड की जीत  18

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 में 28 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 9 मैचों में और इंग्लैंड ने 18 मैचों में जीत हासिल की हैं.

पाकिस्तान vs इंग्लैंड T20 वर्ल्डकप रिकॉर्ड – 

कुल T20 मैच  2
पाकिस्तान की जीत  0
इंग्लैंड की जीत  2

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप में 2 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच  22
भारत की जीत  12
इंग्लैंड की जीत  10

इंडिया और इंग्लैंड के बीच T20 में कुल 22 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैचों में और इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की हैं. 

भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप में कुल मैच – 

कुल T20 मैच  3
भारत की जीत  2
इंग्लैंड की जीत  1

इंडिया और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप 2022 में कुल 3 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 2 मैचों में और इंग्लैंड ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की हैं. 

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड T20 रिकॉर्ड – 

कुल T20 मैच  28
पाकिस्तान की जीत  17
न्यूजीलैंड की जीत  11

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 में 28 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 17 मैचों में और न्यूजीलैंड ने 11 मैचों में जीत हासिल की हैं.

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड T20 वर्ल्डकप रिकॉर्ड – 

कुल T20 मैच  6
पाकिस्तान की जीत  4
न्यूजीलैंड की जीत  2

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्डकप में 6 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 4 मैचों में और न्यूजीलैंड ने 2 मैचों में जीत हासिल की हैं.

भारत vs जिम्बाब्वे T20 रिकॉर्ड – 

कुल T20 मैच  7
भारत की जीत  5
जिम्बाब्वे की जीत  2

भारत और जिम्बाब्वे के बीच T20 में 7 मैच हुवा हैं, जिसमें भारत ने 5 मैचों में और जिम्बाब्वे ने 2 मैचों में जीत हासिल की हैं.

भारत vs साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्डकप रिकॉर्ड – 

कुल मैच 5
भारत की जीत  4
साउथ अफ्रीका की जीत  1

भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच T20 वर्ल्डकप में कुल 5 मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 4 मैच और साउथ अफ्रीका टीम ने 1 मैच में जीत हासिल की हैं, यहाँ भी भारतीय टीम सबसे आगे हैं.

भारत vs साउथ अफ्रीका टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 23
भारत की जीत  13
साउथ अफ्रीका की जीत  9
बेनतीजा  1

भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच T20 में कुल 23 मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 13 और साउथ अफ्रीका टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की हैं, यहाँ भारतीय टीम सबसे आगे हैं.

भारत और नीदरलैंड T20 रिकॉर्ड – 

कुल T20 मैच  0
भारत की जीत 
नीदरलैंड की जीत 

भारत और नीदरलैंड के बीच T20 में एक भी मैच नहीं हुवा हैं, दोनों टीमों के बीच पहली बार बार T20 में मुकाबला होगा.

भारत और पाकिस्तान T20 वर्ल्डकप कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 6
भारत की जीत  5
पाकिस्तान की जीत  1

भारत और पाकिस्तान टीम के बीच T20 वर्ल्डकप में कुल 6 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 5 मैचों में पाकिस्तानी टीम को 1 मैचों में जीत मिली हैं. 

भारत और पाकिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 11
भारत की जीत  8
पाकिस्तान की जीत  3

भारत और पाकिस्तान टीम के बीच T20 में 11 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 8 मैचों में पाकिस्तानी टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं. 

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 89 
भारत की जीत  36
दक्षिण अफ्रीका की जीत 50
बेनतीजा  3

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच वनडे में 89 मैच हुए हैं.

जिसमें भारत को 36 मैचों में और दक्षिण अफ्रीका को 50 मैचों में जीत मिली हैं.

वहीँ 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.

इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स टीम के बीच T20 मैच हैं, यह फाइनल मैच हैं. 

टीम इंडिया लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स
समय शाम 7:30 बजे
मैदान रायपुर

यह मैच भी शहीद वीरनारायण स्टेडियम, रायपुर में होगा.

आज का मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा. 

आज का मैच कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर देगा, जों हिंदी भाषा में प्रसारित होगा, वहीँ मोबाइल में ऑनलाइन वूट एप पर मैच दे रहा हैं.

इंडिया लीजेंड्स vs श्रीलंका लीजेंड्स T20 मैच – 

कुल T20 मैच 
इंडिया लीजेंड्स की जीत 
श्रीलंका लीजेंड्स की जीत 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज में इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच कुल 2 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों मैच में इंडिया लीजेंड्स को जीत हासिल हुई हैं.

आज इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स टीम के बीच T20 मैच हैं, यह पहला सेमीफाइनल मैच हैं. 

टीम इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
समय शाम 7:30 बजे
मैदान रायपुर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2022 में आज का मैच टीवी में कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर और मोबाइल में वूट एप्प पर देख सकते हैं.

आज का मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में होगा.

आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. 

2. दूसरा मैच – 

आज श्रीलंका लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स टीम के बीच T20 मैच हैं, यह 16वा मैच हैं. 

टीम श्रीलंका लीजेंड्स vs न्यूजीलैंड लीजेंड्स
समय शाम 7:30 बजे
मैदान देहरादून

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2022 में आज का मैच टीवी में कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर और मोबाइल में वूट एप्प पर देख सकते हैं.

आज का मैच राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, देहरादून में होगा.

आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. 

श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 21
पाकिस्तान की जीत  13
श्रीलंका की जीत  8

श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के बीच T20 में 21 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 8 मैच में और पाकिस्तान टीम को 13 मैचों में जीत मिली हैं. 

एशिया कप 2022 की समय-सारणी – 

तारीख टीम समय
27 अगस्त श्रीलंका vs अफगानिस्तान  शाम 7:30 बजे
28 अगस्त भारत vs पाकिस्तान शाम 7:30 बजे
30 अगस्त बांग्लादेश vs अफगानिस्तान  शाम 7:30 बजे
31 अगस्त भारत vs हांगकांग शाम 7:30 बजे
1 सितंबर श्रीलंका vs बांग्लादेश शाम 7:30 बजे
2 सितंबर पाकिस्तान vs हांगकांग शाम 7:30 बजे
3 सितंबर श्रीलंका vs अफगानिस्तान शाम 7:30 बजे
4 सितंबर भारत vs पाकिस्तान  शाम 7:30 बजे
6 सितंबर भारत vs श्रीलंका शाम 7:30 बजे
7 सितंबर पाकिस्तान vs अफगानिस्तान शाम 7:30 बजे
8 सितंबर भारत vs अफगानिस्तान
शाम 7:30 बजे
9 सितंबर श्रीलंका vs पाकिस्तान शाम 7:30 बजे
11 सितंबर ????? शाम 7:30 बजे

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा. 

भारत का चौथा मैच 6 सितंबर को श्रीलंका के साथ हुवा और 5वा मैच 8 सितंबर को अफगानिस्तान टीम के साथ मैच हुवा. 

भारतीय टीम का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तानी टीम के साथ हुवा था और दूसरा मैच 31 अगस्त को हांगकांग टीम के साथ हुवा था.

भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 3
भारत की जीत  3
अफगानिस्तान की जीत  0

भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच T20 में सिर्फ 3 मैच हुए हैं, जिसमें तीनों में भारत को जीत मिली हैं.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 2
पाकिस्तान की जीत  2
अफगानिस्तान की जीत  0

पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम के बीच T20 में सिर्फ 2 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली हैं.

भारत और श्रीलंका टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 25
श्रीलंका की जीत  17
भारत की जीत  7
बेनतीजा  1

भारत और श्रीलंका टीम के बीच T20 में 25 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 7 मैच में और भारतीय टीम को 17 मैचों में जीत मिली हैं. 

भारत और श्रीलंका टीम के बीच एशिया कप में मैच – 

कुल T20 मैच 20
श्रीलंका की जीत  10
भारत की जीत  10

भारत और श्रीलंका टीम के बीच एशिया कप में 20 मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम को 10 और श्रीलंकन टीम को भी 10 मैचों में जीत मिली हैं.

भारत और पाकिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 10
भारत की जीत  8
पाकिस्तान की जीत  2

इंडिया और पाकिस्तान टीम के बीच T20 में 10 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 8 मैचों में पाकिस्तानी टीम को 2 मैचों में जीत मिली हैं. 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कुल मैच – 

कुल मैच 15
भारत की जीत  9
पाकिस्तान की जीत  5
रद्द/बराबरी 1

इंडिया और पाकिस्तान टीम के बीच एशिया कप में कुल 15 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 9 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 5 मैचों में जीत मिली हैं.

अफगानिस्तान और श्रीलंका टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 2
श्रीलंका की जीत  1
अफगानिस्तान की जीत  1

अफगानिस्तान और श्रीलंका टीम के बीच T20 में सिर्फ 2 मैच हुए हैं, जिसमें से 1 मैच में श्रीलंकन टीम को और दुसरे मैच में अफगानिस्तान टीम को जीत मिली हैं. 

पाकिस्तान और हांगकांग टीम के बीच एशिया कप में मैच – 

कुल मैच 2
पाकिस्तान की जीत  2
हांगकांग की जीत  0

पाकिस्तान और हांगकांग टीम के बीच एशिया कप में कुल 2 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली हैं.

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कुल T20 मैच – 

कुल मैच 12
श्रीलंका की जीत  8
बांग्लादेश की जीत  4

बांग्लादेश और श्रीलंका टीम के बीच T20 में 12 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 8 और बांग्लादेश को 4 मैचों में जीत मिली हैं.

भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप में कुल मैच – 

कुल मैच 1
भारत की जीत  1
हांगकांग की जीत  0

भारत और हांगकांग टीम के बीच एशिया कप में सिर्फ 1 मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली हैं.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 8
अफगानिस्तान की जीत  5
बांग्लादेश की जीत  3

अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीम के बीच T20 में 8 मैच हुए हैं, जिसमें से अफगानिस्तान टीम को 5 मैचों में और बांग्लादेश टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं.

भारत और पाकिस्तान टीम के बीच T20 मैच हैं, एशिया कप 2022 में यह दूसरा T20 मैच हैं. 

टीम भारत vs पाकिस्तान
समय शाम 7:30 बजे
मैदान दुबई

एशिया कप 2022 में आज का मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.

आज का मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दुबई में होगा, आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.