नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट खेलने वाले सभी देशो में अनेक क्रिकेट स्टेडियम बनाये गए हैं, कई बड़े देश जहाँ लगातार क्रिकेट खेली जाती हैं वहां सबसे अधिक क्रिकेट स्टेडियम हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि ऑस्ट्रेलिया में कितने क्रिकेट स्टेडियम है (Australia me kitne cricket stadium hai) –
ऑस्ट्रेलिया में कितने क्रिकेट स्टेडियम है (Australia me kitne cricket stadium hai)
मैदान | शहर |
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) | मेलबर्न |
औपट्स या पर्थ क्रिकेट मैदान | पर्थ |
एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम | एडिलेड |
द गाबा क्रिकेट मैदान | ब्रिसबेन |
सिडनी क्रिकेट मैदान (SCG) | सिडनी |
मनुका ओवल क्रिकेट मैदान | कैनबरा |
बेलेरिव ओवल क्रिकेट मैदान | होबार्ट |
क्रिकेट खेलने वाले बड़े देशो में से एक आस्ट्रेलिया में भी कई सारे क्रिकेट स्टेडियम बनाये गए हैं, आस्ट्रेलिया में वर्त्तमान समय में कुल 19 क्रिकेट स्टेडियम हैं और यह सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम वाला तीसरा देश हैं.
सबसे अधिक क्रिकेट स्टेडियम भारत में 52 उसके बाद दुसरे नंबर पर इंग्लैण्ड हैं जिसके पास कुल 23 क्रिकेट स्टेडियम हैं.
आस्ट्रेलिया के इन 19 क्रिकेट स्टेडियमो में से कुछ ऐसे स्टेडियम हैं जिनमे लगातार क्रिकेट मैचो का आयोजन होता रहता हैं, आस्ट्रेलिया का MCG क्रिकेट मैदान क्रिकेट की दुनिया का सबसे ऐतिहासिक मैदान हैं.
आस्ट्रेलिया के इस MCG मैदान में क्रिकेट का पहला अन्तराष्ट्रीय मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच खेला गया था.
आस्ट्रेलिया के कुछ प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमो के बारे में नीचे आर्टिकल में अच्छे से चर्चा करेंगे –
1. MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) –
आस्ट्रेलिया का MCG, मेलबर्न क्रिकेट मैदान एक ऐतिहासिक मैदान हैं जहाँ 1877 में क्रिकेट की दुनिया का पहला अन्तराष्ट्रीय मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच खेला गया था.
- मैदान – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
MCG क्रिकेट मैदान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान हैं जहाँ दर्शको के बैठने की क्षमता 1 लाख से अधिक हैं, क्रिकेट के अलावा यह कुछ अन्य खेल जैसे रग्बी, फुटबॉल और टेनिस भी खेले जाते हैं.
MCG क्रिकेट मैदान 172.9 मीटर लम्बा और 147.8 मीटर चौड़ा हैं, इस मैदान में कुल 3 स्टैंड बनाये गए हैं.
2. औपट्स या पर्थ क्रिकेट मैदान –
आस्ट्रेलिया का दूसरा और विश्व का पांचवा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान पर्थ जिसे औपट्स क्रिकेट मैदान भी कहा जाता हैं, आस्ट्रेलिया के प्रमुख क्रिकेट मैदानों में से एक हैं.
- मैदान – औपट्स या पर्थ क्रिकेट मैदान
पर्थ का पिच अपने तेज बाउंस या उछाल के लिए जानी जाती हैं, पर्थ का मैदान एक मल्टी पर्पस मैदान हैं जहाँ क्रिकेट के अलावा अन्य कई खेल खेले जाते हैं.
पर्थ क्रिकेट मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 65 हजार से भी अधिक मानी जाती हैं, इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 28 जनवरी 2018 को खेला गया था.
3. एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम –
एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम आस्ट्रेलिया का तीसरा और विश्व का दशवा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान हैं, इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 53 हजार मानी जाती हैं.
- मैदान – एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम
एडिलेट का मैदान 167 मीटर लम्बा और 127 मीटर चौड़ा हैं यह मैदान कुल 41 एकड़ एरिया में फैला हुआ हैं.
इस मैदान में पहला मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच साल 1884 को खेला गया था.
4. द गाबा –
आस्ट्रेलिया का द गाबा क्रिकेट मैदान जो कि ब्रिसबेन शहर में बना आस्ट्रेलिया का एक प्रमुख मैदान हैं, इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 42 हजार हैं.
- मैदान – द गाबा
द गाबा मैदान की स्थापना साल 1895 में की गई थी, इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच 27 नवम्बर 1931 को खेला गया था.
गाबा का यह मैदान अपनी तेजी और उछाल के लिए हमेशा से जाने जाती रही हैं.
5. सिडनी क्रिकेट मैदान (SCG) –
आस्ट्रेलिया का सिडनी क्रिकेट मैदान आस्ट्रेलिया के सबसे पुराने क्रिकेट मैदानों में से एक हैं यह मैदान करीब 174 वर्ष पुराना हैं जिसका निर्माण 1848 में किया गया था.
- मैदान – सिडनी क्रिकेट मैदान
सिडनी क्रिकेट मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 48600 मानी जाती हैं, सिडनी क्रिकेट मैदान में कई अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैचो का आयोजन किया जा चूका हैं.
सिडनी क्रिकेट मैदान 156 मीटर लम्बा और 154 मीटर चौड़ा हैं, आस्ट्रेलिया के इस मैदान को बल्लेबाजो के मुरीद माना जाता हैं.
6. मनुका ओवल क्रिकेट मैदान –
मनुका ओवल क्रिकेट मैदान आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में बनी मैदान हैं, इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 16 हजार मानी जाती है.
- मैदान – मनुका ओवल क्रिकेट मैदान
मनुका ओवल क्रिकेट की विमाये की बात की जाये तो इसकी लम्बाई 167.5 मीटर और चौड़ाई 138.2 मीटर हैं, आस्ट्रेलिया के इस मैदान में क्रिकेट के अलावा अन्य कई खेल भी खेले जाते रहे हैं.
मनुका ओवल मैदान अबतक कई अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैचो का आयोजन कर चूका हैं, इस मैदान पर साल 1992 और 2015 विश्व कप के दौरान मैच भी खेले जा चूके हैं.
7. बेलेरिव ओवल क्रिकेट मैदान –
आस्ट्रेलिया का बेलेरिव ओवल क्रिकेट मैदान आस्ट्रेलिया के होबार्ट शहर में स्थित हैं, आस्ट्रेलिया के इस मैदान का निर्माण साल 1914 में किया गया था.
- मैदान – बेलेरिव ओवल क्रिकेट मैदान
बेलेरिव क्रिकेट मैदान में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल भी खेला जाता हैं, इस मैडम में दर्शको के बैठने की क्षमता 20 हजार मानी जाती हैं.
इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया और श्रीलंका टीम के बीच 16 दिसम्बर 1989 को खेला गया था वही वनडे मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 12 जनवरी 1988 को खेला गया था.
इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय T20 मैच आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ टीम के बीच 10 फ़रवरी 2010 को खेला गया था.
सारांश – ऑस्ट्रेलिया में कितने क्रिकेट स्टेडियम है (Australia me kitne cricket stadium hai)
- मेलबर्न क्रिकेट मैदान – मेलबर्न
- औपट्स/पर्थ मैदान – पर्थ
- एडिलेड ओवल – एडिलेड
- द गाबा – ब्रिसबेन
- सिडनी क्रिकेट मैदान – सिडनी
- मनुका ओवल मैदान – कैनबरा
- बेलेरिव ओवल मैदान – होबार्ट
सवाल-जवाब (FAQ) –
आस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट मैदान जिसे MCG के नाम से भी जाना जाता हैं आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मैदान हैं, साथ ही मेलबर्न का यह मैदान विश्व का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान भी हैं, इस मैदान की एरिया की बात करे तो इसकी लम्बाई 172.9 मीटर और चौड़ाई 147.8 मीटर हैं, इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 1 लाख से अधिक की हैं, मेलबर्न क्रिकेट मैदान एक मल्टीपरपस मैदान हैं जहाँ क्रिकेट के अलावा अन्य खेल जैसे फुटबॉल, टेनिस, रग्बी खेल खेले जाते हैं.
आस्ट्रेलिया में कुल 19 क्रिकेट स्टेडियम बनाये गए हैं जिसमे से कुछ खास स्टेडियम में ही अन्तराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेले जाते हैं, सबसे अधिक क्रिकेट स्टेडियमो की बात की जाये तो आस्ट्रेलिया इस मामले में भारत और इंग्लैण्ड के बाद तीसरे नंबर पर आता हैं, भारत में सबसे अधिक 52 और इंग्लैण्ड में 23 क्रिकेट स्टेडियम हैं. आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान कौन सा हैं?
आस्ट्रेलिया में कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।