नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्डकप 2023 में 26 फरवरी रविवार के दिन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच फाइनल मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया वस साउथ अफ्रीका T20 मैच कौन जीतेगा (Australia South Africa T20 match kaun jitega) –
ऑस्ट्रेलिया वस साउथ अफ्रीका T20 मैच कौन जीतेगा (Australia South Africa T20 match kaun jitega)
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 6 |
ऑस्ट्रेलिया की जीत | 6 |
साउथ अफ्रीका की जीत | 0 |
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच T20 में कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें 6 के 6 मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम को जीत मिली हैं, तो यहाँ ऑस्ट्रेलिया टीम आगे हैं.
- भविष्यवाणी विजेता – ऑस्ट्रेलिया
तो रिकॉर्ड के हिसाब से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियन टीम आगे है और ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत सकती हैं.
फाइनल मैच, समय, मैदान –
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का T20 मैच शाम 6:30 बजे है.
तारीख | 26 फरवरी रविवार |
समय | शाम 6:30 बजे |
मैदान | न्यूलैंड्स, केपटाउन |
यह मैच शाम 6:30 बजे, न्यूलैंड्स, केपटाउन साउथ अफ्रीका के मैदान में है.
इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर और हॉटस्टार एप्प पर देख सकते है.
यह महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी और फाइनल मैच हैं.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 607 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 606 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब FAQ –
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का T20 मैच न्यूलैंड्स स्टेडियम केपटाउन साउथ अफ्रीका में हैं, यह मैच शाम 6:30 बजे स्टार्ट होगा, यह महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच हैं, यह मैच शाम 6:30 बजे शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया वस साउथ अफ्रीका का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप पर आएगा, यह मैच न्यूलैंड्स केपटाउन स्टेडियम में होगा. ऑस्ट्रेलिया वस साउथ अफ्रीका का T20 मैच कहाँ है?
ऑस्ट्रेलिया वस साउथ अफ्रीका का मैच कौन से चैनल पर आएगा?
इसे भी पढ़े –
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी
दोस्तों भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच कब हैं और महिला क्रिकेट से जुड़े क्रिकेट आंकड़े जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर Crick Hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.