नमस्कार दोस्तों, वनडे वर्ल्डकप 2023 में 7 अक्टूबर शनिवार को पहला मैच बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान खेला जायेगा चलिए जानते हैं बांग्लादेश अफगानिस्तान मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023 (Bangladesh Afghanistan ka match kon kon khiladi khelega) –
बांग्लादेश अफगानिस्तान मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (Bangladesh Afghanistan ka match kon kon khiladi khelega) –
बांग्लादेश का प्लेइंग इलेवन –
- लिट्टन दास
- तनजिद हसन
- नजमुल होसैन शान्तो
- मेहंदी हसन मिराज
- शाकिब अल हसन(कप्तान)
- मुशफिकुर रहीम (कीपर)
- तौहीद हृदोय
- महमदुल्लाह
- तस्कीन अजमद
- शौरिफुल इस्लाम
- मुस्ताफिजुर रहमान
अफगानिस्तान का प्लेइंग इलेवन –
- रहमनुल्लाह गुरबाज(कीपर)
- इब्राहीम जादरान
- रहमत शाह
- हसमतुल्लाह शाहिदी(कप्तान)
- मोहम्मद नबी
- नजीबुल्लाह जादरान
- अजमतुल्लाह ओमरजाई
- राशिद खान
- मुजीब उर रहमान
- फज़लहक फारुकी
- नवीन उल हक
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान मैच, समय और मैदान –
मैच | बांग्लादेश vs अफगानिस्तान |
तारीख | 7 अक्टूबर, शनिवार |
समय | सुबह 10:30 बजे |
मैदान | धर्मशाला स्टेडियम |
वनडे वर्ल्डकप 2023 में कल का पहला मैच बांग्लादेश व अफगानिस्तान के बीच खेला जायेगा.
यह मैच हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में होगा.
बांग्लादेश व अफगानिस्तान के बीच कल का यह पहला मैच सुबह 10:30 बजे से खेला जायेगा.
वर्ल्डकप 2023 का यह तीसरा मैच होगा.
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान वनडे मैच रिकार्ड –
कुल मैच | 15 |
बांग्लादेश जीता | 09 |
अफगानिस्तान जीता | 06 |
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अबतक 15 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे से बांग्लादेश ने 9 मैच वही अफगानिस्तान ने 6 मैच जीते हैं.
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान मैच का चैनल –
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
ऑनलाइन/ मोबाइल | डिजनी प्लस हॉटस्टार |
वनडे वर्ल्डकप में बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में देगा.
इसके इस मैच को मोबाइल में भी ऑनलाइन देखा जा सकता हैं इसके लिए दर्शको मो डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड रखना होगा.
यह ऐप फ्री में आपको अपने मोबाइल में ऑनलाइन पूरा मैच दिखायेगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे वर्ल्डकप 2023 में पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था इस मैच की विजेता पिछले वर्ल्डकप की विजेता न्यूजीलैंड रही, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन कर मैच को एकतरफा बनाते हुए इंग्लैण्ड के द्वारा दिए गए 283 रनों के लक्ष्य को केवल 36.2 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इस तरह से न्यूजीलैंड ने वर्ल्डकप के इस पहले मैच में इंग्लैण्ड के विरुद्ध एक बड़ी जीत दर्ज की हैं.
वनडे वर्ल्डकप 2023 में पहला मैच इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था जिसे न्यूजीलैंड ने जीता हैं इस मैच में न्यूजीलैंड के जीत में अहम् योगदान देने वाले टीम के युवा आलराउंडर रचिन रविन्द्र ने बैट और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उसे इस पहले मैच में मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया, रचिन रविन्द्र ने इस मैच में 122 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट भी लिया था. वनडे वर्ल्डकप 2023 में पहला मैच कौन सी टीम जीता?
वनडे वर्ल्डकप 2023 में पहला मैन ऑफ द मैच अवार्ड किसे दिया गया?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।