नमस्कार दोस्तों, आज 30 अगस्त को एशिया कप 2022 में बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम का मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं कि बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे –
बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे
बांग्लादेश के खिलाड़ी –
- मोहम्मद नईम
- अनामुल हक़ (कीपर)
- शाकिब अल हसन(कप्तान)
- महमुदुल्लाह
- अफिफ हुसैन
- मुशफिकुर रहीम
- मोसाद्देक हुसैन
- मेहदी हसन
- मोहम्मद सैफुद्दीन
- तस्कीन अहमद
- मुस्ताफिजुर रहमान
अफगानिस्तान के खिलाड़ी –
- रहमानुल्लाह गुरबाज (कीपर)
- हजरतुल्लाह जजई
- इब्राहीम जादरान
- करीम जनत
- नजीबुल्लाह जादरान
- मोहम्मद नबी (कप्तान)
- राशिद खान
- अजमातुल्लाह ओमरजई
- नवीन उल हक़
- मुजीब उर रहमान
- फजलहक़ फारुकी
आज का मैच चैनल, मैदान, समय –
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, हॉटस्टार |
मैदान | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम |
समय | शाम 7:30 बजे |
बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर टीवी में और हॉटस्टार एप्प पर मोबाइल में देख सकते हैं.
यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में हो रहा हैं, आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 8 |
अफगानिस्तान की जीत | 5 |
बांग्लादेश की जीत | 3 |
बांग्लादेश-अफगानिस्तान टीम के बीच T20 में 8 मैच हुए हैं, जिसमें अफगानिस्तान टीम ने 5 मैच जीते हैं और बांग्लादेश टीम ने 3 मैच जीते हैं.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.