नमस्कार दोस्तों, आज 2 अक्टूबर मंगलवार को बांग्लादेश और इंग्लैंड टीम के बीच वार्मअप मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं कि बांग्लादेश इंग्लैंड मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (Bangladesh England match kon kon khiladi khelega) –
बांग्लादेश इंग्लैंड में मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (Bangladesh England match kon kon khiladi khelega) –
बांग्लादेश के खिलाड़ी –
- तनजिद हसन
- तौहीद हिरदॉय
- मेहदी हसन मिराज
- मेहेदी हसन
- महमुदुल्लाह
- शाकिब अल हसन (कप्तान)
- लिट्टन दास (विकेटकीपर)
- मुशफिकुर रहीम
- मुस्ताफिजुर रहमान
- नसुम अहमद
- तस्कीन अहमद
इंग्लैंड के खिलाड़ी –
- हैरी ब्रूक
- जॉनी बेयरस्टो
- डेविड मलान
- जो रूट
- जोस बटलर (कीपर-कप्तान)
- लियाम लिविंस्टन
- मोईन अली
सैम करण
- बेन स्टोक्स
- मार्क वुड
- आदिल राशिद
आज का मैच समय, मैदान, चैनल –
समय | दोपहर 2 बजे |
दिन | 2 अक्टूबर मंगलवार |
मैदान | बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी |
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
ऑनलाइन | हॉटस्टार एप |
बांग्लादेश और इंग्लैंड का अभ्यास मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
इस मैच को आप टीवी में आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में देख सकते हैं.
यह मैच मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन में हॉटस्टार एप पर दिखाया जाएगा हैं, जोकि बिल्कुल फ्री हैं.
यह मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा.
बांग्लादेश vs इंग्लैंड कुल वनडे मैच –
कुल वनडे मैच | 24 |
इंग्लैंड की जीत | 19 |
बांग्लादेश की जीत | 5 |
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच वनडे में टोटल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें बांग्लादेश को 5 और इंग्लैंड को 19 मैच में जीत हासिल हुई हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
बांग्लादेश इंग्लैंड के मैच में रोनी तालुकदार, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), शमीम हुसैन, आफिफ हुसैन, तौहीद हिरदॉय, तस्कीन अहमद, नुसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और हसन महमूद खेलेंगे, यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
इंग्लैंड और बांग्लादेश के मैच में जोस बटलर (कीपर-कप्तान) फिलिप साल्ट डेविड मलान बेन डकेट मोईन अली सैम करण क्रिस वोक्स क्रिस जॉर्डन आदिल राशिद जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड खेलेंगे. बांग्लादेश इंग्लैंड के वनडे मैच में कौन कौन बांग्लादेशी खिलाड़ी खेलेगा?
बांग्लादेश इंग्लैंड के वनडे मैच में कौन कौन इंग्लैंड के खिलाड़ी खेलेगा?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।