नमस्कार दोस्तों, आज 14 मार्च मंगलवार को बांग्लादेश और इंग्लैंड टीम के बीच तीसरा T20 मैच हो रहा हैं, तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश वर्सेस इंग्लैंड तीसरा T20 मैच कौन जीता (Bangladesh England teesra T20 match kon jeeta) –
बांग्लादेश वर्सेस इंग्लैंड तीसरा T20 मैच कौन जीता (Bangladesh England teesra T20 match kon jeeta)
बांग्लादेश और इंग्लैंड का तीसरा T20 मैच बांग्लादेश ने 16 रनों से जीत लिया हैं.
विजेता | बांग्लादेश, 16 रनों से |
भारत का स्कोर | 158/2 |
इंग्लैंड का स्कोर | 142/6 |
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करके 2 विकेट पर 158 रन बनाये, जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर सिर्फ 142 रन ही बना पाई.
इस तरह से बांग्लादेश ने इस T20 श्रृंखला को 3-0 से जीत लिया हैं.
मैन ऑफ द मैच –
- लिट्टन दास
- रन – 73
इस मैच में मैन द मैच लिट्टन दास को मिला, लिट्टन दास ने इस मैच 57 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के लगाकर 73 रन बनाये.
बांग्लादेश vs इंग्लैंड आज का मैच –
बांग्लादेश और इंग्लैंड का तीसरा T20 मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.
समय | दोपहर 2:30 बजे |
दिन | 14 मार्च, मंगलवार |
मैदान | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका |
ऑनलाइन | फैनकोड एप |
यह मैच मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन में फैनकोड एप पर दिखाया जाएगा हैं, जिसके लिए आपको 39 रुपए का प्लान लेना पड़ेगा.
यह मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा.
इस टेस्ट श्रृंखला में कुल 3 मैच हैं, जिसमें पहले मैच में बांग्लादेश टीम जीती हैं.
बांग्लादेश vs इंग्लैंड कुल T20 मैच –
कुल वनडे मैच | 3 |
इंग्लैंड की जीत | 1 |
बांग्लादेश की जीत | 2 |
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच T20 में टोटल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें बांग्लादेश को 2 और इंग्लैंड को 1 मैच में जीत हासिल हुई हैं.
बांग्लादेश इंग्लैंड T20 श्रृंखला शेड्यूल –
तारीख | मैदान | समय |
9 मार्च | जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम | दोपहर 2:30 बजे |
12 मार्च | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका | दोपहर 2:30 बजे |
14 मार्च | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका | दोपहर 2:30 बजे |
बांग्लादेश इंग्लैंड का पहला T20 मैच 9 मार्च को जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में है.
दूसरा T20 मैच 12 मार्च को शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में हैं.
वहीँ तीसरा T20 मैच 14 मार्च को शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में हैं.
सभी T20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से हैं.
फैनकोड एप रिचार्ज प्लान –
प्लान | 39 रुपए |
वैधता | T20 सीरिज |
फैनकोड में आपकों सिर्फ 39 रुपए बांग्लादेश और इंग्लैंड के 3 T20 मैचो की श्रृंखला देखने को मिलेगी.
सवाल-जवाब FAQ –
बांग्लादेश इंग्लैंड के तीसरा T20 मैच में टॉस दोपहर 2 बजे होगा, यह मैच शेर ऐ बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा, यह मैच 12 मार्च को हैं, यह मैच ऑनलाइन फैनकोड एप पर आएगा.
इंग्लैंड और बांग्लादेश का तीसरा T20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे है, जिसमें पहला मैच जहूर अहमद स्टेडियम, चट्ग्राम में वहीँ दूसरा मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में होगा. बांग्लादेश इंग्लैंड के तीसरा T20 मैच में टॉस कितने बजे होगा?
बांग्लादेश इंग्लैंड तीसरा T20 मैच कितने बजे है?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
- टॉस विजेता – इंग्लैंड
- निर्णय – गेंदबाजी
आज के मैच में टॉस इंग्लैंड टीम ने जीता हैं, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं.
यह मैच ऑनलाइन फैनकोड एप में दिखाया जाएगा.