बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे 2023

नमस्कार दोस्तों, आज 29 सितंबर शुक्रवार के दिन बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्डकप कप 2023 में अभ्यास मैच चल रहा हैं,, तो चलिए जानते हैं बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे – 

बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे –

बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे

बांग्लादेश के खिलाड़ी – 

  • अनामुल हक
  • नईम शेख
  • लिट्टन दास
  • मुश्फिकुर रहीम (कीपर)
  • अफीफ हुसैन
  • मेहदी हसन मिराज
  • शाकिब अल हसन (कप्तान)
  • मुस्तफिजुर रहमान
  • तस्कीन अहमद
  • शोरफुल इस्लाम
  • महेदी हसन

श्रीलंका के खिलाड़ी – 

  • पथुम निसांका
  • दिमुथ करुणारत्ने
  • कुसल मेंडिस (कीपर)
  • सदीरा समरविक्रमा
  • चैरिथ असलांका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • दासुन शनाका (कप्तान)
  • डुनिथ वेलालेज
  • महीश तीक्ष्णा
  • लाहिरू कुमारा
  • कसुन राजिथा

आज का मैच समय मैदान – 

मैच श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश
तारीख 29 सितम्बर, रविवार
समय दोपहर 2:00 बजे
मैदान बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

यह मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा.

यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे चालू होगा.

यह वनडे वर्ल्डकप 2023 का अभ्यास मैच चल रहा हैं.

श्रीलंका vs बांग्लादेश कुल वनडे मैच –

कुल मैच 52
श्रीलंका जीता 41
बांग्लादेश जीता 09
बेनतीजा 02

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अबतक 52 मैच खेले गए हैं जिसमे से श्रीलंका ने 41 मैच और बांग्लादेश ने 9 मैच जीते हैं.

इसके अलावा दोनों देशो के बीच 2 अन्य मैच बेनतीजा रहे हैं.

श्रीलंका vs बांग्लादेश मैच चैनल – 

श्रीलंका vs बांग्लादेश मैच का प्रसारण टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर किया जायेगा.

टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स 2
ऑनलाइन ऐप हॉटस्टार एप

इस मैच को ऑनलाइन मोबाइल में भी लाइव देखा जा सकता हैं.

इस मैच को लाइव मोबाइल में हॉटस्टार ऐप पर दिखाया जाएगा.

वनडे वर्ल्डकप 2023 हॉटस्टार में इस बार फ्री में चलेगा, मतलब वर्ल्डकप के सभी मैच लाइव देखने के लिए दर्शको को डिज़नी प्लस हॉटस्टार का सबस्क्रिप्सन प्लान लेने अलग से लेने की आवश्यकता नही होगी.

सवाल-जवाब (FAQ) –

एशिया कप में दूसरा मैच किन दो टीमो के बीच खेला जायेगा?

नेपाल क्रिकेट टीम एशिया कप कितने बार खेला चूकी हैं?

एशिया कप 2023 में इस बार एक नई टीम की एंट्री हुई हैं और ये टीम नेपाल हैं एशिया कप 2023 में नेपाल टीम अपना पहला मैच मेजबान देश पाकिस्तान के खिलाफ 30 अगस्त को खेलेगी नेपाल की क्रिकेट टीम एशिया कप में इससे पहले कभी भी नही खेली हैं नेपाल के लिए यह पहला मौका हैं जब वह एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर यहाँ खेलने पहुची हैं.

इसे भी पढ़े – 

एशिया कप 2023 किस देश में होगा

एशिया कप भारत कितनी बार जीता है

एशिया कप में कितनी टीम है 2023

एशिया कप कितने ओवर का होता है

एशिया कप में कौन-कौन सी टीम खेलेगी 2023

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।