नमस्कार दोस्तों, बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2 मजबूत टीम हैं, दोनों टीम के बीच वनडे और टेस्ट की श्रृंखला चल रही हैं, तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान का मैच कब है (Bangladesh Afghanistan ka match kab hai) –
बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान का मैच कब है | Bangladesh Afghanistan ka match kab hai
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान वनडे श्रृंखला –
तारीख | समय | स्थान |
5 जुलाई | दोपहर 1:30 बजे | चट्टग्राम |
8 जुलाई | दोपहर 1:30 बजे | चट्टग्राम |
11 जुलाई | दोपहर 1:30 बजे | चट्टग्राम |
बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के बीच 3 मैचो की वनडे श्रृंखला 5 जुलाई, 8 जुलाई और 11 जुलाई को होगा.
सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेलें जाएंगे.
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान T20 श्रृंखला –
तारीख | समय | स्थान |
14 जुलाई | शाम 5:30 बजे | सिलहट |
16 जुलाई | शाम 5:30 बजे | सिलहट |
बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के बीच 2 मैचो की T20 श्रृंखला 14 जुलाई और 16 जुलाई को होगा.
ये दोनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे खेलें जाएंगे.
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान के बीच कुल वनडे मैच –
कुल वनडे मैच | 12 |
अफगानिस्तान की जीत | 5 |
बांग्लादेश की जीत | 12 |
बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के बीच वनडे में 12 मैच हुए हैं, जिसमें से अफगानिस्तान टीम को 5 मैचों में जीत मिली हैं और बांग्लादेश टीम को 7 मैचों में जीत मिली हैं.
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 9 |
अफगानिस्तान की जीत | 6 |
बांग्लादेश की जीत | 3 |
बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के बीच T20 में 9 मैच हुए हैं, जिसमें से अफगानिस्तान टीम को 6 मैचों में जीत मिली हैं और बांग्लादेश टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं.
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना एशिया कप 2022 की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।