बे ओवल माउंट माउंगानुई पिच रिपोर्ट | Bay oval pitch report in Hindi

नमस्कार दोस्तों, बे ओवल क्रिकेट मैदान न्यूजीलैंड का एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैं, तो चलिए बात करते हैं बे ओवल माउंट माउंगानुई पिच रिपोर्ट के बारें में (Bay oval pitch report in Hindi) – 

बे ओवल माउंट माउंगानुई पिच रिपोर्ट (Bay oval pitch report in Hindi)

Bay oval pitch report In Hindi

माउंट माउंगानुई मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छा हैं, यह पिच एक सुखा पिच हैं, जिसके कारण इस मैदान में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.

  • अनुकूल – बल्लेबाज

बे ओवल का मैदान एक छोटा मैदान हैं, जों बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने में अहम योगदान देता है.

मौसम का हाल-चाल – 

बारिश की संभावना 85%
अधिकतम तापमान  16°C
न्यूनतम तापमान  10°C

आज इस मैदान में बारिश होने वाली संभावना 85% हैं.

वहीँ अधिकतम तापमान 16°C और न्यूनतम तापमान 10°C रहेगा, जो मैच के लिए अच्छा हैं.

बे ओवल, माउंट मांगनुई कुल T20 मैच –

कुल T20 मैच 15
पहले बल्लेबाजी पर जीत 11
पहले गेंदबाजी पर जीत 2
रद्द

बे ओवल, माउंट मांगनुई मैदान में कुल 15 T20 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को 11 बार जीत मिली हैं, वहीँ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 2 बार जीत मिली हैं, वहीँ 2 मैच रद्द हो गया था.

बे ओवल का T20 में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 243/5
  • टीम     – न्यूजीलैंड
  • विरोधी – वेस्टइंडीज

बे ओवल, माउंट मांगनुई में T20 में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड टीम का हैं, न्यूजीलैंड टीम ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ साल 2018 में 243 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था.

बे ओवल, माउंट मांगनुई कुल वनडे मैच –

कुल वनडे मैच 30
पहले बल्लेबाजी पर जीत 14
पहले गेंदबाजी पर जीत 16

बे ओवल, माउंट मांगनुई मैदान में कुल 30 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को 14 बार जीत मिली हैं, वहीँ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 16 बार जीत मिली हैं.

बे ओवल का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 371/7
  • टीम     – न्यूजीलैंड
  • विरोधी – श्रीलंका

बे ओवल, माउंट मांगनुई में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड टीम का हैं, न्यूजीलैंड टीम ने श्रीलंका टीम के खिलाफ साल 2019 में 7 विकेट 371 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था.

बे ओवल, माउंट मांगनुई कुल टेस्ट मैच –

कुल टेस्ट मैच 4
पहले बल्लेबाजी पर जीत 2
पहले गेंदबाजी पर जीत 2

बे ओवल, माउंट मांगनुई मैदान में कुल 4 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को 2 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी 2 मैचों में जीत मिली हैं.

बे ओवल का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 615/9
  • टीम     – न्यूजीलैंड
  • विरोधी – इंग्लैंड

बे ओवल, माउंट मांगनुई में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड टीम का हैं, न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ साल 2019 में 9 विकेट 615 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था.

सवाल-जवाब FAQ – 

बे ओवल माउंट मांगनुई पिच बल्लेबाजी के लिए है या गेंदबाजी के लिए?

बे ओवल माउंट मांगनुई का पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, इसमें बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं, इस मैदान में कई टीमों द्वारा बड़े-बड़े स्कोर बनाए गए हैं, इस मैच में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी किया हैं, उन्होंने जीत हासिल किया हैं.

बे ओवल माउंट मांगनुई मैदान का T20 में सबसे बड़ा स्कोर क्या हैं?

बे ओवल माउंट मांगनुई मैदान का T20 में सबसे बड़ा स्कोर 243 रनों का हैं, जिसे न्यूजीलैंड की ही टीम ने साल 2018 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बनाया था, इस मैदान में कुल 9 T20 मैच हुए हैं, जिसमें 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को जीत मिली हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.