नमस्कार दोस्तों, आज 20 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं बे ओवल माउंट मांगनुई पिच रिपोर्ट (Bay oval pitch report In Hindi) –
बे ओवल माउंट मांगनुई पिच रिपोर्ट (Bay oval pitch report In Hindi)
भारत और न्यूजीलैंड का मैच बे ओवल, माउंट मांगनुई में हो रहा हैं, यह इस श्रृंखला का दूसरा T20 मैच हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
माउंट मांगनुई मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छा हैं, इस मैदान में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
बे ओवल का मैदान एक छोटा मैदान हैं, जों बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने में अहम योगदान देता है.
मौसम का हाल-चाल –
- बारिश की संभावना
- 34%
20 नवंबर को रविवार के दिन बे ओवल, माउंट मांगनुई में हल्के बादल छाएँ रहेंगे, वहीँ 34% बारिश होने की संभावना हैं.
बारिश दोपहर और शाम के समय हो सकता हैं, बारिश के चलते पहला T20 मैच रद्द हो गया था.
बे ओवल, माउंट मांगनुई का सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 243/5
- टीम – न्यूजीलैंड
- विरोधी – वेस्टइंडीज
बे ओवल, माउंट मांगनुई में T20 में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड टीम का हैं, न्यूजीलैंड टीम ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ साल 2018 में 243 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था.
बे ओवल, माउंट मांगनुई कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 9 |
पहले बल्लेबाजी करने पर जीत | 7 |
रद्द | 2 |
बे ओवल, माउंट मांगनुई मैदान में कुल 9 T20 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को 7 बार जीत मिली हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 21 |
भारत की जीत | 11 |
न्यूजीलैंड की जीत | 9 |
रद्द | 1 |
भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच T20 में 21 मैच हो चुके हैं.
जिसमें भारत को 11 और न्यूजीलैंड को 9 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
बे ओवल माउंट मांगनुई का पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, इसमें बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं, इस मैदान में कई टीमों द्वारा बड़े-बड़े स्कोर बनाए गए हैं, इस मैच में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी किया हैं, उन्होंने जीत हासिल किया हैं.
बे ओवल माउंट मांगनुई मैदान का T20 में सबसे बड़ा स्कोर 243 रनों का हैं, जिसे न्यूजीलैंड की ही टीम ने साल 2018 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बनाया था, इस मैदान में कुल 9 T20 मैच हुए हैं, जिसमें 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को जीत मिली हैं. बे ओवल माउंट मांगनुई पिच रिपोर्ट क्या हैं?
बे ओवल माउंट मांगनुई मैदान का T20 में सबसे बड़ा स्कोर क्या हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.