BCCI news : BCCI ने की भारतीय क्रिकेट टीम के होम सेसन की घोषणा, जानिए कब और किसके साथ होगा मैच

BCCI news : BCCI ने की भारतीय क्रिकेट टीम के होम सेसन की घोषणा, जानिए कब और किसके साथ होगा मैच –

bcci news
www.bcci.tv

नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारतीय व्रिकेट टीम के होम सेसन की घोषणा कर दी है, इस सेसन की शुरुआत 15 सितम्बर से होगी,जहां भारतीय टीम 5 अलग-अलग टीमों के खलाफ 6 सीरीज खेलेगी, इन 6 सीरीज में भारतीय टीम 5 टेस्ट,9 वनडे और 12 टी20 मैच खेलेगी|

फ्रीडम ट्राफी – 2019 (Freedom Trophy – 2019) –

bcci news
www.bcci.tv

भारतीय टीम के होम सेसन की शुरुआत 15 सितम्बर से फ्रीडम ट्राफी के साथ होगी, इस सीरीज में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, इस सीरीज में 3 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे|

बांग्लादेश का भारत दौरा – 2019 (Bangladesh’s Tour of India – 2019)

bcci news
www.bcci.tv

फ्रीडम ट्राफी के बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर होगी, जहां भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएँगे, यह सीरीज 3 नवम्बर से 26 नवम्बर तक खेला जाएगा|

वेस्टइंडीज का भारत दौरा – 2019 (West Indies’ Tour of India – 2019) – 

bcci news
www.bcci.tv

बंगलादेश के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसम्बर से 22 दिसम्बर के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे|

ज़िम्बाब्वे का भारत दौरा – 2020 (Zimbabwe’s Tour of India – 2020) –

bcci news
www.bcci.tv

2020 में भारतीय टीम की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी,जहां भारतीय टीम का सामना ज़िम्बाब्वे से होगा, यह टी20 सीरीज 5 से 10 जनवरी तक खेला जाएगा|

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – 2020(Australia’s Tour of India – 2020)

bcci news
www.bcci.tv

जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से होगी और इस सीरीज का अंतिम मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा|

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 2020 (South Africa’s Tour of India – 2020)

bcci news
www.bcci.tv

भारतीय टीम के 2019-2020 होम सेसन का अंत होगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के साथ, इस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च दूसरा मैच 15 मार्च और अंतिम मैच 18 मार्च को खेला जाएगा|

दोस्तों क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही ज्यादा व्यस्तता भरा साल रहेगा, इस बारे में आपके क्या राय है आप हमे कमेंट करके जरुर बताइए और जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे.