नमस्कार दोस्तों, जैसे ही विश्व स्वास्थ संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया वैसे ही इस बात ने खेल क्षेत्र को भी प्रभावित किया, इसके साथ ही कोरोना के चलते आईपीएल की तारीख आगे बढ़ गई है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में –
कोरोना के चलते आईपीएल की तारीख खिसकी –
विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने के साथ ही भारत सरकार ने एक महीने के लिए सभी अंतराष्ट्रीय वीसा को रद्द कर दिया है और इसी के चलते बहुत सारे विदेशी खिलाड़ियों को भारत का वीसा नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते आईपीएल की मजा फिका पड़ सकता है, तो अब ऐसे में BCCI ने आईपीएल को 29 मार्च 2020 के बजाय 15 अप्रैल 2020 को शुरू करेगी।
इस बात की जानकारी आईपीएल के ऑफिसियल ट्विटर अकॉउंट के माध्यम से दी, साथ ही अपने ऑफिशल वेबसाइट में भी कहा है कि BCCI, लोगों के स्वास्थ को लेकर बहुत चिंतित है और ऐसे में BCCI वो सभी कदम लेगी जिसमें दर्शक सुरक्षित माहौल में क्रिकेट का आनंद ले सके.
🚨Announcement🚨: #VIVOIPL suspended till 15th April 2020 as a precautionary measure against the ongoing Novel Corona Virus (COVID-19) situation.
More details ➡️ https://t.co/hR0R2HTgGg pic.twitter.com/azpqMPYtoL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 13, 2020
खाली मैदान में हो सकते है आईपीएल के मैच –
कोरोना के कारण आईपीएल के मैच, खाली मैदानों में हो सकते है, जिसमें दर्शक नहीं जा सकते है, सिर्फ टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देखा जा सकता है, अभी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे वनडे सीरीज को भी खाली मैदान में कराए जा रहे है, ऐसे में साल 2020 के आईपीएल मैचों को दर्शक सिर्फ घर बैठ के ही मैच देख पाएंगे।
दोस्तों इस बारे में आपके क्या रॉय है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी ताजा जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज
IPL मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज