नमस्कार दोस्तों, आज 4 दिसंबर रविवार को भारत और बांग्लादेश टीम के बीच वनडे मैच समाप्त हो चूका हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच कौन जीता –
भारत बांग्लादेश का मैच कौन जीता
इंडिया बांग्लादेश का मैच बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत लिया हैं, यह इस श्रृंखला का पहला वनडे मैच था.
विजेता | बांग्लादेश, 1 विकेट से |
भारत का स्कोर | 186/10 |
बांग्लादेश का स्कोर | 187/9 |
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 186 रन बनाकर आलआउट हो गए.
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम ने 9 विकेट पर 46 ओवर में 187 रन बना
इस तरह से बांग्लादेश इस वनडे श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं.
आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- मेहदी हसन मिराज
- रन – 38
इस पहले वनडे मैच में मैन ऑफ द मैन मेहदी हसन मिराज को मिला, मेहदी ने 39 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 38 रन बनाए.
भारतीय टीम का अगला मैच –
तारीख | 7 दिसंबर, बुधवार |
समय | सुबह 11:30 बजे |
मैदान | ढाका |
भारत बांग्लादेश का अगला मैच 7 दिसंबर को बुधवार के दिन होगा.
यह मैच सुबह 11:30 बजे ढाका में खेला जाएगा.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत vs बांग्लादेश का मैच भारतीय टीम ने जीता हैं, इस मैच को सुबह 11:30 बजे एडिलेड के मैदान में खेला गया, T20 वर्ल्डकप में यह 35वा मैच हैं, भारतीय टीम का यह चौथा मैच हैं, भारतीय टीम का अगला मैच 6 नवंबर को जिम्बाब्बे के साथ एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा.
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच भारतीय टीम ने जीत लिया हैं, इस तरह से भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने में आसानी होगी, यह मैच दोपहर 1:30 बजे एडिलेड स्टेडियम में हुवा था. भारत vs बांग्लादेश का मैच कौन जीता?
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच कौन सी टीम जीती?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
अगर आर्टिकल आपकों अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.