भारत का अगला मैच किसके साथ है 2023 | Bharat ka agla match kiske sath hai 2023

नमस्कार दोस्तों, भारतीय टीम का टेस्ट श्रृंखला चल रहा हैं, तो चलिए जानते हैं कि भारत का अगला मैच किसके साथ है (Bharat ka agla match kiske sath hai) – 

भारत का अगला मैच किसके साथ है (Bharat ka agla match kiske sath hai)

Bharat ka agla match kiske sath hai

भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ हैं, यह टेस्ट मैच 9 मार्च को गुरुवार के दिन होगा.

दिन 9 मार्च, गुरुवार
समय सुबह 9:30 बजे
मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

यह मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हो जाएगा.

यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.

इस टेस्ट श्रृंखला में कुल 4 मैच हैं.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया कुल टेस्ट मैच – 

कुल T20 मैच 105
भारत की जीत  32
ऑस्ट्रेलिया की जीत 44
मैच ड्रा 28
टाई 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में कुल 105 मैच खेले गए हैं.

जिसमें भारत को 32 मैचों में और ऑस्ट्रेलिया को 44 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 28 मैच ड्रा और 1 मैच टाई हो गया था.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज – 

तारीख  मैदान  समय
9 फरवरी विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर सुबह 9:30 बजे
17 फरवरी अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली सुबह 9:30 बजे
1 मार्च हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला सुबह 9:30 बजे
9 मार्च
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात सुबह 9:30 बजे

भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपु में सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा.

दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा.

वहीँ तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में सुबह 9:30 बजे होगा.

वहीँ चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में सुबह 9:30 बजे होगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

इंडिया का अगला मैच किसके साथ है?

भारत का अगला मैच किसके साथ है और कब है?

भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ है और 9 फरवरी को हैं, यह टेस्ट श्रृंखला 9 फरवरी को शुरू होंगी और 13 मार्च को खत्म हो जाएगी, भारतीय टीम के सभी मैच अब भारत में होंगे.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।

पुराने मैच – 

इंडिया vs श्रीलंका कुल वनडे मैच –  

कुल वनडे मैच 164
भारत की जीत  95
श्रीलंका की जीत  57
बेनतीजा  11
टाई 1

इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच वनडे में 164 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 57 मैच में और भारतीय टीम को 95 मैचों में जीत मिली हैं.

भारत vs न्यूजीलैंड के बीच खेले गए कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 112
भारत की जीत  55
न्यूजीलैंड की जीत 50
बेनतीजा  5
मैच टाई 2

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में टोटल 112 मैच खेले गए हैं.

जिसमें भारत को 55 मैचों में और न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.

वहीँ 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था और 2 मैच बराबरी पर खत्म हो गया था. 

भारत-न्यूजीलैंड वनडे श्रृंखला समय सारणी – 

तारीख  मैदान समय 
25 नवंबर ईडन पार्क, ऑकलैंड सुबह 7 बजे
27 नवंबर सेड्न पार्क, हैमिल्टन सुबह 7 बजे
30 नवंबर हेगले ओवल, क्राईसचर्च सुबह 7 बजे

भारत और न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच 25 नवंबर को ईडन पार्क, ऑकलैंड में आयोजित होगा.

वहीँ दूसरा वनडे मैच 27 नवंबर को सेड्न पार्क, हैमिल्टन में आयोजित होगा.

वहीँ तीसरा वनडे मैच 30 नवंबर को हेगले ओवल, क्राईसचर्च में आयोजित होगा.

डीडी स्पोर्ट्स चैनल नंबर – 

प्रसारण चैनल नंबर
टाटा स्काई 453
एयरटेल डिजिटल टीवी 298, HD – 224
डिश टीवी 435
 विडियोकॉन D2H 435
रिलाइंस डिजिटल टीवी 512 
सन डायरेक्ट टीवी 510

डीडी स्पोर्ट्स चैनल टाटा स्काई में 453 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 298 नंबर पर, डिश टीवी और विडियोकॉन D2H में भी 435 नंबर पर आएगा.

अमेजन प्राइम विडियो का रिचार्ज प्लान – 

कीमत  वैधता
459 रुपए 3 महीने
1499 रुपए 1 साल

अमेजन प्राइम विडियो में मैच देखने के लिए आपकों 459 रुपए का रिचार्ज कराना पड़ेगा.

जिसमें आपकों 3 महीने की वैद्यता के साथ सब्सक्रिप्सन मिलेगा, ये आपकें लिए बहुत ही अच्छा होगा.

जिसमें आप मैच देखने के आलावा मूवी और वेबसीरिज भी देख सकते हैं.

वहीँ 1 साल के प्लान की कीमत 1499 रुपए हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 38
भारत की जीत  30
बांग्लादेश की जीत 7
बेनतीजा 1

भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 38 मैच हुए हैं.

जिसमें भारत को 30 मैचों में और बांग्लादेश को 7 मैचों में जीत मिली हैं.

वहीँ 1 मैच बेनतीजा था.

भारत vs बांग्लादेश वनडे श्रृंखला कुल मैच – 

तारीख  मैदान समय 
4 दिसंबर शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका सुबह 11:30 बजे
7 दिसंबर शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका सुबह 11:30 बजे
10 दिसंबर चटग्राम सुबह 11:30 बजे

भारत बांग्लादेश का पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में होगा.

दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर को शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में होगा.

वहीँ तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को चटग्राम में होगा.