भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम टॉप 10 लिस्ट | Bharat ka sabse bada cricket stadium

नमस्कार दोस्तों, भारत को क्रिकेट का हब माना जाता हैं,क्रिकेट के प्रति भारतीयों की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं,इसी लोकप्रियता का कारण भारत में कई क्रिकेट स्टेडियम बनाये गये हैं, भारत के स्टेडियम की साइज़ की बात की जाये तो यह अन्य देशो की तुलना में काफी बड़ा हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम टॉप 10 लिस्ट(Bharat ka sabse bada cricket stadium) कौन हैं –  

भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Bharat ka sabse bada cricket stadium)

भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम  स्थान क्षमता
नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद 1 लाख 32 हजार
ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता 80 हजार
शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम नया रायपुर 65 हजार
जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम कोच्ची 60 हजार
ग्रीन फिल्ड स्टेडियम तिरुवनंतपुरम  55 हजार
डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई 55 हजार
राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद 55 हजार
अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम उत्तरप्रदेश 50 हजार
MA चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई 50 हजार
JSCA क्रिकेट स्टेडियम रांची 50 हजार

1. नरेन्द्र मोदी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

Bharat ka sabse bada cricket stadium

भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम की बात की जाये तो वह भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में बने नरेन्द्र मोदी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं.

  • स्टेडियम – नरेन्द्र मोदी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • स्थान    – अहमदाबाद
  • क्षमता  – 1 लाख 32 हजार

भारत के प्रधानमंत्री के नाम से बने यह क्रिकेट स्टेडियम भारत का ही नही बल्कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं.

गुजरात में बने इस भारत और विश्व का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में दर्शको के बैठने की क्षमता 1 लाख 32 हजार मानी जाती हैं, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को बनाने का लागत मूल्य 700 करोड़ रुपये मानी जाती हैं.

63 एकड़ में फैले इस क्रिकेट स्टेडियम में 3 प्रेक्टिस मैदान, 4 ड्रेसिंग रूम और 76 कार्पोरेट बॉक्स बनाये गए हैं.

इस स्टेडियम का पुराना नाम मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम था जिसका नवीनीकरण करते हुए इसका नाम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम रखा गया हैं, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम भारत का ऐसा पहला स्टेडियम हैं जहाँ दिन-रात के मैच एलइडी लाइट में खेले जाते हैं.

इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम इतना अच्छा हैं कि बारिश बंद होने के आधे घंटे के भीतर ही मैच चालू करवाया जा सकता हैं.

इस मैदान में पहला मैच भारत और आस्ट्रेलिया टीम के बीच साल 1984 में खेला गया था.

2. ईडन गार्डन अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

भारत का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

भारत के ऐतिहासिक मैदानों में से एक कोलकाता का ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम भारत का दूसरा और विश्व का तीन सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियमो में से एक हैं.

  • स्टेडियम – ईडन गार्डन अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • स्थान    – कोलकाता
  • क्षमता  – 80 हजार

50 एकड़ जमीन में फैला कोलकाता का यह मैदान भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं, इस स्टेडियम में दर्शको के बैठने की क्षमता 80 हजार से भी अधिक मानी जाती हैं.

इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 18 फ़रवरी साल 1987 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच खेला गया था, ईडन गार्डन मैदान का भारत में क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता हैं.

3. शहीद वीर नारायण सिंह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

Bharat ka sabse bada cricket stadium, छत्तीसगढ़, रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम, भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

भारत का तीसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम जो कि छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में स्थित हैं जिसका नाम शहीद वीर नारायण सिंह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखा गया हैं.

  • स्टेडियम – शहीद वीर नारायण सिंह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • स्थान   – रायपुर, छत्तीसगढ़
  • क्षमता  – 65 हजार

रायपुर शहर में बने इस खुबसूरत स्टेडियम में दर्शको के बैठने की क्षमता 65 हजार से अधिक मानी जाती हैं.

इस स्टेडियम का नाम छत्तीसगढ़ के सोनाखान के जमीदार और स्वतंत्रता सेनानी वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया हैं जो कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा भी थे.

इस स्टेडियम का निर्माण कार्य साल 2008 में पूरा किया जा चूका था लेकिन साल 2022 तक काफी सालो के इंतजार के बाद भी यहाँ कोई अन्तराष्ट्रीय मैच नही खेले गए लेकिन यहाँ आईपीएल और रोड सेफ्टी के मैच जरुर खेले गए थे.

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, यह मैच 21 जनवरी 2023 को वनडे फार्मेट में हुआ था, इस मैच को भारत ने जीत लिया था.

4. जवाहर लाल नेहरु अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

4th biggest cricket stadium for india

केरल राज्य के कोच्ची शहर में स्थित भारत का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जिसे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के नाम पर रखा गया हैं विश्व का छठा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं.

  • स्टेडियम – जवाहर लाल नेहरु अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • स्थान   – कोच्ची
  • क्षमता  – 60 हजार

जवाहर लाल नेहरु अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दर्शको के बैठने की क्षमता 60 हजार से अधिक मानी जाती हैं.

इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच साल 1996 में खेला गया था, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.

इस मैदान में क्रिकेट के अलावा कुछ अन्य खेल जैसे फुटबॉल जैसे खेल भी खेले जाते हैं.

5. ग्रीन फिल्ड अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

5th biggest cricket stadium for india

भारत का पांचवा सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम जिसका नाम ग्रीन फिल्ड अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखा गया हैं विश्व का सातवाँ सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम हैं.

  • स्टेडियम – ग्रीन फिल्ड अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • स्थान   – तिरुवनंतपुरम
  • क्षमता  – 55 हजार

केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में बने यह खुबसूरत स्टेडियम साल 2015 में 400 करोड़ रुपये की लागत से बना हैं जो कि 36 एकड़ में फैला भारत के सुंदर मैदानो में से एक हैं.

इस मैदान में दर्शको की बैठने की क्षमता 55 हजार मानी जाती हैं.

साल 2015 में पूरी तरह से तैयार इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 7 नवम्बर 2017 को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच खेला गया था.

6. डी वाई पाटिल अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

6th biggest cricket stadium for india

इस लिस्ट में भारत का छठा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम डी वाई पाटिल अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जो कि महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित हैं, इस मैदान को डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम भी कहा जाता हैं.

  • स्टेडियम – डी वाई पाटिल अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • स्थान   – नवी मुंबई
  • क्षमता  – 55 हजार

55 हजार दर्शको की क्षमता वाले इस मैदान का निर्माण साल 2008 में पूरा कर लिया गया था लेकिन अबतक इस मैदान में एक भी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले नही गए हैं.

हालाँकि यहाँ साल 2009 में भारत और आस्ट्रेलिया टीम के बीच एक मैच खेला जाना था जिसे अधिक बारिश होने की वजह से कैंसल करना पड़ा.

इस मैदान पर आईपीएल के मैच खेले जाते हैं, इसके अलावा यहाँ फुटबॉल के मैच खेले जाते हैं यह फुटबॉल क्लब मुंबई सिटी एफसी का दूसरा घरेलू मैदान हैं.

7. राजीव गाँधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

7th biggest cricket stadium for india

इस लिस्ट में सातवाँ बड़ा मैदान तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में स्थित राजीव गाँधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जो कि भारत के खुबसूरत मैदानों में से एक रहा हैं.

  • स्टेडियम – राजीव गाँधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • स्थान    – हैदराबाद
  • क्षमता  – 55 हजार

55 हजार बैठने की क्षमता वाले इस मैदान का फैलाव 16 एकड़ तक हैं जिसका निर्माण कार्य साल 2003 में पूरा हो चूका था, भारत का यह मैदान पूरी आधुनिक सुविधाओ से लैस एक अत्याधुनिक मैदान हैं.

इस मैदान पर पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 16 नवम्बर साल 2005 को भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच खेला गया था जो कि एक वनडे मैच था, इस मैदान में वनडे क्रिकेट के अलावा टेस्ट क्रिकेट और आईपीएल के मैच भी खेले जा चूके हैं.

आईपीएल टीम सनराईजर्स हैदराबाद का यह मैदान होम मैदान हैं.

8. इकाना या स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

8th biggest cricket stadium for india

इस लिस्ट में भारत का आठवां सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम इकाना या स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जो भारत के उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित हैं.

  • स्टेडियम – इकाना या स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम
  • स्थान   – उत्तरप्रदेश
  • क्षमता  – 50 हजार

2017 में तैयार भारत के इस बड़े स्टेडियम में दर्शको के बैठने की क्षमता 50 हजार मानी जाती हैं.

इस स्टेडियम का नाम पहले इकाना क्रिकेट स्टेडियम था जिसे बाद में बदलकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया, हालाँकि आज भी लोग इसे इकाना क्रिकेट स्टेडियम के नाम पर ही जानते हैं.

इस मैदान पर टेस्ट, वनडे और T20 के कई मैच खेले जा चूके, जिसमे से सबसे पहला क्रिकेट मैच 6 नवम्बर 2018 को भारत और वेस्टइंडीज़ टीम के बीच खेला गया था जो कि एक T20 मैच था.

इकाना स्टेडियम अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट का मेजबानी करने वाला भारत का 52वा मैदान हैं.

9. M A चिदम्बरम अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

9th biggest cricket stadium for india

इस लिस्ट में नव्वा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में स्थित M A चिदम्बरम अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जिसे चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता हैं.

  • स्टेडियम – M A चिदम्बरम अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • स्थान    – चेन्नई
  • क्षमता  – 50 हजार

भारत का दुसरा सबसे पुराना स्टेडियम में से एक M A चिदम्बरम अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य साल 1916 में किया गया था.

इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 50 हजार मानी जाती हैं, इस मैदान में टेस्ट, वनडे और T20 के अलावा अन्य कई मैच खेले जा चूके हैं.

इस मैदान को आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड माना जाता हैं.

10. JSCA अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम –

10th biggest cricket stadium for india

भारत का 10वा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम JSCA अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं जो कि झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची में स्थित हैं इस मैदान में दर्शको के बैठने की क्षमता 50 हजार मानी जाती हैं.

  • स्टेडियम – JSCA अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • स्थान    – रांची
  • क्षमता  – 50 हजार

JSCA(झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएट) स्टेडियम को साल 2011 में तैयार किया गया था इस मैदान में कई टेस्ट, वनडे और T20 खेले जा चूके हैं.

इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 19 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैण्ड टीम के बीच खेला गया था जो कि एक वनडे मैच था.

इसके अलावा इस मैदान पर पहला T20 मैच 12 फरवरी 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच व पहला टेस्ट मैच 16 मार्च 2017 को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.

सारांश – भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम टॉप 10 लिस्ट(Bharat ka sabse bada cricket stadium)

  • नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम  – अहमदाबाद
  • ईडन गार्डन स्टेडियम            – कोलकाता
  • शहीद वीर नारायण सिंह       – नया रायपुर
  • जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम – कोच्ची
  • ग्रीन फिल्ड स्टेडियम            – तिरुवनंतपुरम
  • डी वाई पाटिल स्टेडियम       – नवी मुंबई 
  • राजीव गाँधी स्टेडियम          – हैदराबाद
  • अटल बिहारी बाजपेयी         – उत्तरप्रदेश
  • MA चिदम्बरम स्टेडियम       – चेन्नई
  • JSCA क्रिकेट स्टेडियम       – रांची

सवाल-जवाब (FAQ) – 

भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा हैं?

भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में हैं जिसका नाम नरेन्द्र मोदी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखा गया हैं, इस स्टेडियम का फैलाव 63 एकड़ में हैं जिस पर 1 लाख 32 हजार दर्शको के बैठने की क्षमता वाला मैदान, 3 प्रेक्टिस मैदान, 4 ड्रेसिंग रूम, और 76 कार्पोरेट बॉक्स बनाये गए हैं, इस विशाल स्टेडियम को 700 करोड़ रुपये की लागत मूल्य के साथ बनाया गया हैं यह भारत के अत्याधुनिक मैदान हैं जिसका ड्रेनेज सिस्टम बहुत ही शानदार हैं बारिश बंद होने के आधे घंटे के भीतर मैच शुरू किया जा सकता हैं, रात के मैचो के लिए यहाँ एलईडी लाइट का प्रयोग किया गया हैं, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम भारत का ही नही बल्कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं.

भारत का सबसे पुराना स्टेडियम कौन सा हैं?

भारत का सबसे पुराना स्टेडियम पश्चिम बंगाल के शहर कोलकाता में स्थित ईडन गार्डन का क्रिकेट मैदान हैं, जिसे साल 1864 में बनाया गया था, कोलकाता का यह ऐतिहासिक मैदान भारत का दूसरा सबसे बड़ा व विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मैदान हैं, ईडन गार्डन क्रिकेट मैदान का समय समय पर नवीनीकरण किया जाता रहा हैं इसीकारण आज भी यह भारत का दूसरा सबसे मैदान हैं, इस मैदान में पहला अन्तराष्ट्रीय मैच 18 फ़रवरी 1987 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, 50 एकड़ जमीन में फैला यह मैदान पर दर्शको की बैठने की क्षमता 80 हजार से अधिक मापी जाती हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।