नमस्कार दोस्तों, अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत से तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजो के बारे में सुना होगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट में भी कुछ ऐसे तेज गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपने तेज गति की गेंदबाजी से सबको हैरत में डाल दिया था, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारत का सबसे तेज गेंदबाज कौन है –
भारत का सबसे तेज गेंदबाज कौन है (Bharat ka sabse tej gendbaj kaun hai)
गेंदबाज | तेज गेंद | विरुद्ध |
उमरान मलिक | 157 कि.मी./ घंटा | दिल्ली |
जवागल श्रीनाथ | 154.5 कि.मी./ घंटा | पाकिस्तान |
इरफ़ान पठान | 153.7 कि.मी./ घंटा | पाकिस्तान |
मोहम्मद शमी | 153.3 कि.मी./ घंटा | आस्ट्रेलिया |
जसप्रीत बुमराह | 153.2 कि.मी./ घंटा | आस्ट्रेलिया |
नवदीप सैनी | 152.8 कि.मी./ घंटा | मुंबई |
इशांत शर्मा | 152.6 कि.मी./ घंटा | आस्ट्रेलिया |
वरुण आरोन | 152.5 कि.मी./ घंटा | श्रीलंका |
उमेश यादव | 152.2 कि.मी./ घंटा | श्रीलंका |
आशीष नेहरा | 149.7 कि.मी./ घंटा | जिम्बाब्वे |
1. उमरान मलिक – 157 कि.मी./ घंटा
भारत के नये तेज गेंदबाज उमरान मलिक एक ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदे की हैं.
- तेज गेंद – 157 कि.मी./ घंटा
उमरान मलिक ने IPL में 5 मई 2022 को सनराईजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 157 कि.मी./ घंटा की गति की गेंदबाजी की थी.
उमरान द्वारा दिल्ली के खिलाफ 157 कि.मी./ घंटा की गति से की गई गेंदबाजी IPL इतिहास का अबतक का तीसरा सबसे तेज गति का गेंद हैं.
जम्मू-कश्मीर का रहने वाला यह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय नेशनल टीम में गेंदबाजी यूनिट का भविष्य के रूप में देखा जा रहा हैं.
उमरान मलिक लगातार 150 कि.मी./ घंटा से भी अधिक की गति से गेंदबाजी करने में एक सक्षम गेंदबाज हैं.
उमरान मलिक का इसी साल 2022 में इन्डियन नेशनल क्रिकेट टीम में चयन हुआ हैं और वनडे और T20 में डेब्यू करते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी तेज गेंदबाजी की झलक दिखला डी हैं.
उमरान मलिक का क्रिकेट रिकार्ड –
वनडे क्रिकेट – उमरान ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अबतक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमे से 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 28.28 की औसत से 7 विकेट लिए हैं, इस दौरान उमरान का बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 43 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.
टी20 क्रिकेट रिकार्ड – उमरान ने भारत के लिए अबतक 3 T20 मुकाबले खेले हैं और 12.44 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए 2 विकेट लिए हैं, इस दौरान उमरान का बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 42 रन देकर 1 विकेट लिए हैं.
IPL रिकार्ड – उमरान मलिक ने IPL में साल 2021 में डेब्यू करते हुए अबतक कुल 17 मैच खेले हैं और 8.83 की इकोनॉमी से रन देते हुए 24 विकेट लिए हैं इस दौरान उमरान का बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेस 25 रन देकर 5 विकेट लिए हैं.
2.जवागल श्रीनाथ – 154.5 कि.मी./ घंटा
भारतीय तेज गेंदबाजो में सबसे तेज गति से गेंदे फेंकने वाले गेंदबाज में दुसरे स्थान पर जवागल श्रीनाथ आते हैं.
- तेज गेंद – 154.5 कि.मी./ घंटा
भारत का यह पूर्व तेज गेंदबाज भारतीय क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता रहा हैं, जवागल श्रीनाथ ने अपनी सबसे तेज गति की गेंद 154.5 कि.मी./ घंटा को 1999 वर्ल्डकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए डाली हैं.
जवागल श्रीनाथ एक ऐसा भारतीय तेज गेंदबाज थे जो लगातार 150 कि.मी./घंटा से अधिक की गति से गेंदे फेंक सकते थे.
जवागल श्रीनाथ का क्रिकेट रिकार्ड –
टेस्ट रिकार्ड – श्रीनाथ ने भारत के लिए कुल 67 मैच खेले हैं और 121 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 30.49 की औसत से 236 विकेट लिए हैं.
इस दौरान इनका पारी में बेस्ट परफार्मेंस 86 रन देकर 8 विकेट रहा हैं.
वनडे रिकार्ड – वनडे क्रिकेट में श्रीनाथ ने भारत के लिए 229 मैच खेलते हुए 227 पारियों में 20.08 की औसत से 315 विकेट लिए हैं.
इस दौरान उनका बेस्ट परफार्मेंस 23 रन देकर 5 विकेट रहा हैं.
3. इरफान पठान – 153.7 कि.मी./ घंटा
इरफान पठान भारतीय क्रिकेट में पूर्व बाये हाथ के तेज गेंदबाज रहे हैं.
- तेज गेंद – 153.7 कि.मी./ घंटा
इरफ़ान पठान ने 2007 T20 वर्ल्डकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 153.7 कि.मी./ घंटा की गति से गेंदबाजी की थी.
इरफ़ान पठान का क्रिकेट रिकार्ड
टेस्ट क्रिकेट – इरफ़ान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैचो की 54 पारियों में 32.26 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 100 विकेट लिए हैं.
वनडे रिकार्ड – वनडे में इरफ़ान ने 120 मैचो की 118 पारियों में 29.72 की औसत से 173 विकेट लिए हैं.
टी20 रिकार्ड – T20 क्रिकेट में इरफ़ान ने भारत के लिए 24 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 8.02 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट लिए हैं.
4. मोहम्मद शमी – 153.3 कि.मी./ घंटा
मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट में पेस अटैक के मुख्य तेज गेंदबाज हैं.
- तेज गेंद – 153.3 कि.मी./ घंटा
मोहम्मद शमी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2014 टेस्ट मैच के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में गेंदबाजी करते हुए 153.3 कि.मी./ घंटा की गति से गेंदबाजी की थी.
मोहम्मद शमी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस श्रृंखला में तेज गति की गेंदबाजी करते हुए 35.80 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 15 विकेट चटकाए थे.
मोहम्मद शमी का क्रिकेट रिकार्ड
टेस्ट रिकार्ड – शमी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैच खेले हैं और 114 पारियों में 27.45 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 216 विकेट लिए हैं.
वनडे क्रिकेट – शमी ने वनडे में 82 मैच खेलते हुए 81 पारियों में 25.72 की औसत से गेंदबाजी कर 152 विकेट लिए हैं.
टी20 रिकार्ड – शमी ने T20 क्रिकेट में भारत के लिए 23 मैच खेले हैं और 8.94 रन की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 24 विकेट चटकाए है.
5. जसप्रीत बुमराह – 153.2 कि.मी./ घंटा
जसप्रीत बुमराह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजी यूनिट की जान हैं.
- तेज गेंद – 153.2 कि.मी./ घंटा
जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में बार्डर-गावसकर ट्रॉफी के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गति से गेंदबाजी करते 153.2 कि.मी./ घंटा की स्पीड से गेंदबाजी की थी.इस श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के कुल 21 विकेट चटकाए थे.
जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट रिकार्ड –
टेस्ट क्रिकेट – जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेले हैं और 58 पारियों में 21.99 की शानदार औसत से गेंदबाजी करते हुए अबतक 128 विकेट चटकाए हैं.
वनडे क्रिकेट – वनडे क्रिकेट में बुमराह ने भारत के लिए अबतक खेले 72 मैचो में 24.30 की औसत से गेंदबाजी की हैं और कुल 121 विकेट लिए हैं.
टी20 क्रिकेट – बुमराह ने T20 क्रिकेट में अबतक भारत के लिए 60 मैचो में 6.62 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 70 विकेट लिए हैं.
6. नवदीप सैनी – 152.8 कि.मी./ घंटा
नवदीप सैनी भारत का दाये हाथ का एक युवा तेज गेंदबाज हैं.
- तेज गेंद – 152.8 कि.मी./ घंटा
नवदीप सैनी ने साल 2019 के IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 152.8 कि.मी./ घंटा की गति से गेंदबाजी की हैं.
नवदीप सैनी भारतीय टीम में तीनो ही फार्मेट में डेब्यू कर चुके हैं.
नवदीप सैनी का क्रिकेट रिकार्ड –
टेस्ट रिकार्ड – नवदीप सैनी ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 4 पारियों में 43.00 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं.
वनडे रिकार्ड – सैनी ने वनडे क्रिकेट में 8 मैच खेले हैं 80.16 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किये हैं.
टी20 रिकार्ड – T20 क्रिकेट में सैनी ने 11 मैचो की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.15 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं.
7. इशांत शर्मा – 152.6 कि.मी./ घंटा
भारतीय गेंदबाजो में सातवे सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज इशांत शर्मा हैं.
- तेज गेंद – 152.6 कि.मी./ घंटा
इशांत शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ CB सीरिज के दौरान खेले गए वनडे मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 152.6 कि.मी./ घंटा की गति से गेंदे फेंकी थी.
इशांत शर्मा का क्रिकेट रिकार्ड –
टेस्ट क्रिकेट – इशांत शर्मा ने भारत के लिए खेलते हुए 105 मैचो की 188 पारियों में 32.40 की औसत से 311 विकेट लिए हैं.
वनडे क्रिकेट – वनडे में इशांत ने 80 मैचो की 78 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 30.98 की औसत से 115 विकेट लिए हैं.
टी20 क्रिकेट – इशांत ने T20 क्रिकेट में भारत के लिए 14 मैचो में 8.63 रन की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 14 विकेट लिए हैं.
8. वरुण आरोन – 152.5 कि.मी./ घंटा
इस लिस्ट में 8वे तेज गेंदबाज वरुण आरोन हैं.
- तेज गेंद – 152.5 कि.मी./ घंटा
वरुण आरोन ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए 152.5 कि.मी./ घंटा की गति से गेंदबाजी की थी.
यह भारतीय क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज गति का गेंद था.
वरुण आरोन का क्रिकेट रिकार्ड –
टेस्ट क्रिकेट – वरुण आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं और 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 52.61 की औसत से 18 विकेट लिए हैं.
वनडे रिकार्ड – वनडे में वरुण आरोन ने भारत के लिए 9 मैच खेले हैं और 38.09 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए हैं.
9. उमेश यादव – 152.2 कि.मी./ घंटा
भारतीय क्रिकेट में 9वे सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज उमेश यादव हैं.
- तेज गेंद – 152.2 कि.मी./ घंटा
उमेश यादव ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 152.2 कि.मी./ घंटा की गति से गेंदबाजी की थी.
उमेश यादव का क्रिकेट रिकार्ड –
टेस्ट क्रिकेट – उमेश यादव ने भारत के लिए 52 टेस्ट मैच खेले हैं और 102 पारियों में 52.80 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 158 विकेट लिए हैं.
वनडे रिकार्ड – वनडे क्रिकेट में उमेश ने भारत के लिए 75 मैच खेलते हुए 73 पारियों में 33.63 की औसत से 106 विकेट चटकाए हैं.
टी20 क्रिकेट – T20 में उमेश यादव से 9 मैच खेले है और 9.33 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं.
10. आशीष नेहरा – 149.7 कि.मी./ घंटा
भारत का यह पूर्व बाये हाथ का गेंदबाज भारत के लिए सबसे तेज फेकने वाला 10वे क्रम का गेंदबाज हैं.
- तेज गेंद – 149.7 कि.मी./ घंटा
साल 2003 वनडे वर्ल्डकप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले आशीष नेहरा ने 149.7 कि.मी./ घंटा की गति से गेंदबाजी की थी.
आशीष नेहरा का क्रिकेट रिकार्ड –
टेस्ट क्रिकेट – आशीष नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 29 पारियों 42.40 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 44 विकेट लिए हैं.
वनडे रिकार्ड – वनडे क्रिकेट में आशीष नेहरा ने भारत के लिए 120 मैचो में 31.72 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 157 विकेट लिए हैं.
टी20 रिकार्ड – नेहरा ने भारत के लिए 27 मैचो में 7.73 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट लिए हैं.
सारांश – भारत का सबसे तेज गेंदबाज कौन है |( Bharat ka sabse tej gendbaj kaun hai)
- उमरान मलिक – 157 कि.मी./ घंटा
- जवागल श्रीनाथ – 154.5 कि.मी./ घंटा
- इरफ़ान पठान – 153.7 कि.मी./ घंटा
- मोहम्मद शमी – 153.3 कि.मी./ घंटा
- जसप्रीत बुमराह- 153.2 कि.मी./ घंटा
- नवदीप सैनी – 152.8 कि.मी./ घंटा
- इशांत शर्मा – 152.6 कि.मी./ घंटा
- वरुण आरोन – 152.5 कि.मी./ घंटा
- उमेश यादव – 152.2 कि.मी./ घंटा
- आशीष नेहरा – 149.7 कि.मी./ घंटा
सवाल-जवाब FAQ –
भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की सबसे तेज गेंदबाजी 157 कि.मी./घंटा की हैं जो इन्होने IPL में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए फेंकी थी. उमरान भारतीय क्रिकेट में एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो लगातार 150 कि.मी./घंटे से भी अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं
भारतीय क्रिकेट में बहुत से तेज गेंदबाज हुए हैं जिनमे से कुछ गेंदबाजो की गति उनकी पहचान बन गई, उन्ही में से एक नाम उमरान मलिक हैं जो लगातार 150 कि.मी./घंटा की गति से गेंदबाजी करते हैं, दूसरा नाम पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं जो जो 150 कि.मी./घंटा की की गति से गेंदबाजी करते थे, इन्ही में से कुछ अन्य नाम हैं- इरफ़ान पठान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा, वरुण आरोन, उमेश यादव, आशीष नेहरा. उमरान मलिक की गेंदबाजी गति कितनी हैं?
सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज कौन-कौन हैं?
तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –