भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों कई भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करके झंडे गाड़े हैं, तो चलिए जानते हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन-कौन हैं – 

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज

खिलाड़ी पारी विकेट
अनिल कुंबले 236 619
रविचन्द्रन अश्विन 162* 442
कपिल देव 227 434
हरभजन सिंह 190 417
जहीर खान 188 311
इशांत शर्मा 165 311
बिशन सिंह बेदी 118 266
रविन्द्र जडेजा 114* 242
भगवत चंद्रशेखर 97 242
जवागल श्रीनाथ 121 236
मोहम्मद शमी 114* 216

1. अनिल कुंबले – 619

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज

भारत के लिए टेस्ट में ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, कुंबले टेस्ट मैचों में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं।

कुंबले ने टेस्ट में 236 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 619 विकेट लिए हैं, कुंबले भारत के ही नहीं विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।

  • मैच    – 132
  • पारी   – 236
  • विकेट – 619

इस तरह से कुंबले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे और भारत के पहले गेंदबाज हैं, कुंबले ने टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट भी लिए हैं।

कुंबले ने 4 से 7 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में, पाकिस्तान के दूसरे इनिंग में पाकिस्तान के 10 बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया था, इस मैच को भारत ने 212 रनों से जीता था।

2. रविचंद्रन अश्विन – 442

Ravichandran ashwin ka test me kul wicket

भारत के बेहतरीन अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने सूची में दुसरे पायदान पर हैं, वर्तमान में अश्विन भारतीय टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज हैं।

  • मैच    – 86
  • पारी   – 162
  • विकेट – 442

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट मैचों में 162 पारियों में गेंदबाजी में गेंदबाजी करके 442 विकेट चटकाए हैं, अश्विन ने एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट लिए हैं।

इस तरह से अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दुसरे और विश्व के 8वें गेंदबाज हैं।

3. कपिल देव – 434

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज

टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज कपिल हैं, कपिल देव भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हैं।

कपिल देव ने टेस्ट में 227 पारियों में गेंदबाजी करके 434 विकेट लिए हैं, कपिल देव इस तरह से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के नौवें और भारत के दूसरे गेंदबाज हैं।

  • मैच    – 131
  • पारी   – 227
  • विकेट – 434

कपिल देव ने टेस्ट में 31.05 के औसत से 5248 रन बनाए हैं, जो कपिल देव को एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी बनाता हैं।

कपिल ने टेस्ट में के पारी में सर्वाधिक 9 विकेट लिए हैं, जिसे कपिल देव ने 12 से 16 नवंबर 1983 को वेस्टइंडीज के साथ हुए मैच में, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान इस 9 को लिया था।

4. हरभजन सिंह – 417

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

चौथे स्थान पर भारत के पूर्व बेहतरीन धीमे गेंदबाज हरभजन सिंह हैं, हरभजन सिंह भारत के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं।

हरभजन सिंह ने टेस्ट में 190 पारियों में गेंदबाजी करके 417 विकेट चटकाए हैं, हरभजन सिंह ने टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं।

  • मैच    – 103
  • पारी   – 190
  • विकेट – 417

भज्जी ने टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं, भज्जी ने वनडे में 227 पारियों में 269 विकेट लिए हैं।

5. जहीर खान – 311

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

पांचवें पायदान पर भारत के के पूर्व बेहतरीन जहीर खान हैं, जहीर खान भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज थे।

  • मैच    – 92
  • पारी   – 165
  • विकेट – 311

जहीर खान ने टेस्ट में 165 पारियों में गेंदबाजी करके 311 विकेट झटके हैं, जहीर खान ने टेस्ट में अधिकतम एक पारी में 7 विकेट लिए हैं।

ज़हीर खान का वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन था, जहीर भाई ने वनडे में 197 पारियों में 282 विकेट चटकाए हैं।

6. ईशांत शर्मा – 311

छठवें स्थान पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं, ईशांत अभी वर्तमान में भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

  • मैच    – 103
  • पारी   – 185
  • विकेट – 311

ईशांत भाई ने टेस्ट में 185 पारियों में गेंदबाजी करके 311 विकेट लिए हैं, वहीं शर्मा जी का टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए हैं।

7. बिशन बेदी – 266

Bishan bedi ka test me kul wicket

सातवें स्थान पर भारत के पूर्व धीमें गेंदबाज बिशन बेदी हैं, बिशन बेदी ने साल 1966 से 1979 तक भारतीय टीम के लिए बहुत ही किफ़ायती गेंदबाजी की हैं।

  • मैच    – 67
  • पारी   – 188
  • विकेट – 266

बिशन बेदी ने टेस्ट में सिर्फ 188 पारियों में 266 विकेट लिए हैं, वहीं बिशन बेदी ने एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट लिए हैं।

8. रविन्द्र जडेजा – 242

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

आठवे स्थान पर भारत के स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा का नाम आता हैं.

रविन्द्र जडेजा ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुवात वर्ष 2012 में किया था, तब से लेकर अबतक रविन्द्र जडेजा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 60 मैच खेल चुके हैं और इन 60 मैचो की 114 पारियों में कुल 242 विकेट लिए हैं.

  • मैच    – 60
  • पारी   – 114
  • विकेट – 242

रविन्द्र जडेजा वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में फ़िलहाल 55वे नंबर पर आते हैं.

9. भागवत चन्द्रशेखर – 242

Bhagwath chandrashekha ka test me kul wicket

भारत के पूर्व गेंदबाज भागवत चन्द्रशेखर इस सूची में 9वें स्थान पर हैं, भागवत चन्द्रशेखर ने साल 1964 से 1979 तक भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी की हैं।

  • मैच    – 58
  • पारी   – 97
  • विकेट – 242

भागवत ने टेस्ट में 97 पारियों में गेंदबाजी करके 242 विकेट चटकाए हैं, भागवत का टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक विकेट 8 हैं।

10. जवागल श्रीनाथ – 236

javagal srinath ka test me kul wicket

भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इस सूची में 10वें पायदान पर हैं, जवागल श्रीनाथ टेस्ट और वनडे संस्करण के बेहतरीन गेंदबाज साबित हुये थे।

  • मैच    – 67
  • पारी   – 121
  • विकेट – 236

श्रीनाथ ने टेस्ट में 121 पारियों में कुल 236 विकेट लिए हैं, वहीं श्रीनाथ ने वनडे में कुल 315 विकेट चटकाए हैं।

11. मोहम्मद शमी – 

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

इस लिस्ट में मोहम्मद शमी फ़िलहाल 11वे स्थान पर हैं.

  • मैच    – 60
  • पारी   – 114
  • विकेट – 216

मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अपना डेब्यू वर्ष 2013 में किया था तब से लेकर अबतक अपने टेस्ट कैरियर में शमी ने 60 मैच खेले हैं और इन मैचो की 114 पारियों में शमी ने 216 विकेट लिए हैं इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 6/56 रहा हैं, मोहम्मद शमी के नाम 6 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकार्ड हैं.

सारांश – भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • अनिल कुंबले         – 619
  • कपिल देव             – 434
  • रविचंद्रन अश्विन     – 423
  • हरभजन सिंह        – 417
  • जहीर खान            – 311
  • ईशांत शर्मा            – 311
  • बिशन बेदी             – 266
  • रविन्द्र जडेजा         – 242
  • भागवत चन्द्रशेखर – 242
  • जवागल श्रीनाथ      – 236
  • मोहम्मद शमी       – 216

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

1 thought on “भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज”

Comments are closed.