नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 चल रहीं हैं, जिसमें एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुवा, तो चलिए जानते हैं कि भारत पाकिस्तान का आज का मैच –
भारत पाकिस्तान का आज का मैच –
भारत पाकिस्तान का मैच 12 फरवरी को हैं, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में यह भारतीय टीम का पहला मैच हैं.
तारीख | 12 फरवरी |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | न्यूलैंड्स, केपटाउन |
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल पर आएगा, साथ ही हॉटस्टार एप्प पर ऑनलाइन दिखाया जाएगा.
यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा, यह मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन साउथ अफ्रीका में होगा.
भारत vs पाकिस्तान महिला टीम कुल t20 मैच –
कुल T20 मैच | 13 |
भारत की जीत | 10 |
पाकिस्तान की जीत | 3 |
भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच T20 में अभी तक कुल 13 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 10 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं.
भारत पाकिस्तान महिला टीम T20 वर्ल्ड कप में कुल मैच –
कुल मैच | 5 |
भारत की जीत | 4 |
पाकिस्तान की जीत | 1 |
महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच अभी तक कुल 5 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 1 मैचों में जीत मिली हैं.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
तो अगर ये जानकारी आपकों अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe करें, धन्यवाद दोस्तों.
पुराने मैच –
भारत पाकिस्तान का आज का मैच पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट से जीत लिया हैं, यह भारत और पाकिस्तान टीम के बीच एशिया कप 2022 का 8वा मैच था.
- विजेता – पाकिस्तान, 5 विकेट से
भारत पाकिस्तान के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 7 विकेट पर 181 रन बनाए.
जवाब में पाकिस्तान टीम 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और मैच को अपने नाम कर लिया.
एशिया कप 2022 के ग्रुप A के पॉइंट टेबल में भारत और पाकिस्तान 4 – 4 अंकों के साथ बराबरी पर हैं.
आज के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- मोहम्मद नवाज
आज के मैच में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए और 1 विकेट भी लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.