भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट 2023

नमस्कार दोस्तों, 29 जनवरी को रविवार के दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच हैं जो लखनऊ के मैदान में होगा, तो चलिए जानते हैं कि भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट – 

भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट – 

भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट

आज का मैच भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में होगा.

लखनऊ की पिच काली मिट्टी की पिच हैं, जिसमें तेज गेंदबाजों को अधिक बाउंस मिलता हैं, वहीँ बल्लेबाजों को भी इस मैदान में लंबे-लंबे शॉट लगाने में बड़ी आसानी होती हैं. 

  • अनुकुल – तेज गेदबाज, बल्लेबाज

इस मैदान में कुल 5 T20 मैचो में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की हैं उन्हें जीत मिली हैं, ऐसे में जो टीम पहले टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी कर सकती हैं.

इस मैदान में दूसरी पारी में पिच बहुत स्लो हो जाती हैं, ऐसे में रन चेस करने में बहुत दिक्कत होती हैं.

मौसम – 

बारिश  0%
दिन में तापमान  22°C
रात में तापमान  11°C

लखनऊ में मैच के दिन बारिश नहीं होगी, वहीँ दिन में तापमान 22°C और रात में तापमान 11°C रहेगा.

T20 में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 199/2
  • टीम     – भारत
  • विरोधी – श्रीलंका

इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 199 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2022 में बनाया था.

वनडे में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 269/4
  • टीम     – दक्षिण अफ्रीका महिला
  • विरोधी – भारतीय महिला

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 269 रनों का हैं, जिसे दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने भारतीय महिला के खिलाफ साल 2021 में बनाया था.

टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 277/10
  • टीम     – वेस्टइंडीज
  • विरोधी – अफगानिस्तान

इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 277 रनों का हैं, जिसे वेस्टइंडीज टीम ने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ साल 2019 में बनाया था.

सवाल-जवाब FAQ – 

लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हैं या गेंदबाजी के लिए?

लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए बहुत ही अच्छी हैं, इस मैदान में हमें औसत स्कोर देखने को मिलते हैं, इस मैदान में पिच दूसरी पारी में स्लो हो जाती हैं, जिससे लक्ष्य का पिछा करना मुश्किल हो जाता हैं.

लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम का सबसे बड़ा T20 स्कोर किस टीम का हैं?

लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम का सबसे बड़ा T20 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने 2022 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ 2 विकेट पर 199 रन बना दिए थे.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.