नमस्कार दोस्तों, लखनऊ के मैदान भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम विश्व के शानदार क्रिकेट में मैदानों में से एक हैं, तो चलिए जानते हैं कि भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट के बारें में (Atal Bihari Vajpayee Stadium Lucknow pitch report in hindi) –
भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट –
आज का मैच भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में होगा.
लखनऊ की पिच काली मिट्टी की पिच हैं, जिसमें तेज गेंदबाजों को अधिक बाउंस मिलता हैं, वहीँ बल्लेबाजों को भी इस मैदान में लंबे-लंबे शॉट लगाने में बड़ी आसानी होती हैं.
- अनुकुल – तेज गेदबाज, बल्लेबाज
इस मैदान में कुल 5 T20 मैचो में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की हैं उन्हें जीत मिली हैं, ऐसे में जो टीम पहले टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी कर सकती हैं.
इस मैदान में दूसरी पारी में पिच बहुत स्लो हो जाती हैं, ऐसे में रन चेस करने में बहुत दिक्कत होती हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम का मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 39°C |
रात में तापमान | 24°C |
लखनऊ में मैच के दिन बारिश नहीं होगी, वहीँ दिन में तापमान 39°C और रात में तापमान 24°C रहेगा.
इस मैदान में कुल वनडे मैच –
कुल वनडे मैच | 9 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 2 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 7 |
इस मैदान में अभी तक 9 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 2 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 7 मैचो में जीत मिली हैं.
इस मैदान में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 269/4
- टीम – दक्षिण अफ्रीका महिला
- विरोधी – भारतीय महिला
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 269 रनों का हैं, जिसे दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने भारतीय महिला के खिलाफ साल 2021 में बनाया था.
इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 2 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 1 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 1 |
इस मैदान में अभी तक सिर्फ 2 आईपीएल मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने पर 1 मैच में और दुसरे बल्लेबाजी करने पर भी 1 मैच में जीत हासिल हुई हैं.
इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
स्कोर | 193/6 |
टीम | लखनऊ |
विरोधी | दिल्ली |
साल | 2023 |
इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 193 रनों का है, जिसे लखनऊ टीम ने साल 2023 में दिल्ली टीम के खिलाफ बनाया हैं.
इस मैदान में कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 9 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 5 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 4 |
इस मैदान में अभी तक 9 T20 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 4 मैचो में जीत मिली हैं.
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 199/2
- टीम – भारत
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 199 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2022 में बनाया था.
इस मैदान में कुल टेस्ट मैच –
कुल टेस्ट मैच | 1 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 1 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 0 |
इस मैदान में केवल 1 टेस्ट मैच हुवा हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली हैं.
इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 277/10
- टीम – वेस्टइंडीज
- विरोधी – अफगानिस्तान
इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 277 रनों का हैं, जिसे वेस्टइंडीज टीम ने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ साल 2019 में बनाया था.
सवाल-जवाब FAQ –
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए बहुत ही अच्छी हैं, इस मैदान में हमें औसत स्कोर देखने को मिलते हैं, इस मैदान में पिच दूसरी पारी में स्लो हो जाती हैं, जिससे लक्ष्य का पिछा करना मुश्किल हो जाता हैं.
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम का सबसे बड़ा T20 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने 2022 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ 2 विकेट पर 199 रन बना दिए थे. लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हैं या गेंदबाजी के लिए?
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम का सबसे बड़ा T20 स्कोर किस टीम का हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.