नमस्कार दोस्तों, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5वा T20 मैच आज 7 अगस्त को खेला जा रहा हैं, तो चलिए जानते हैं भारत और वेस्टइंडीज का मैच कितने बजे से है (Bharat West Indies ka match kitne baje hai) –
भारत और वेस्टइंडीज का मैच कितने बजे से है | Bharat West Indies ka match kitne baje hai
भारत और वेस्टइंडीज का मैच रात 8 बजे से है, यह 5 T20 मैचों की श्रृंखला का 5वा T20 मैच हैं.
- समय – रात 8 बजे
- टीम – भारत vs वेस्टइंडीज
इस मैच का सीधा प्रसारण टीवी में डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर और मोबाइल में फैनकोड एप्प पर होगा.
इस श्रृंखला में दोनों टीम के बीच कुल 5 T20 मैच होंगे, जों 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच खेले जाएंगे.
यह मैच सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लाउडरहील क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.
इंडिया और वेस्टइंडीज के सभी T20 मैच –
मैच | टीम | तारीख | समय |
1 | भारत vs वेस्टइंडीज | 29 जुलाई | रात 8 बजे |
2 | भारत vs वेस्टइंडीज | 1 अगस्त | रात 8 बजे |
3 | भारत vs वेस्टइंडीज | 2 अगस्त | रात 8 बजे |
4 | भारत vs वेस्टइंडीज | 6 अगस्त | रात 8 बजे |
5 | भारत vs वेस्टइंडीज | 7 अगस्त | रात 8 बजे |
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सभी T20 मैच 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच हैं, सभी T20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए कुल T20 मैच –
T20 मैच | 22 |
भारत की जीत | 14 |
वेस्टइंडीज की जीत | 7 |
रद्द/बेनतीजा | 1 |
भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 में अभी तक 22 मैच हुए हैं, जिसमें 14 मैचों में भारत ने और 7 मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की हैं.
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
वनडे श्रृंखला को भारतीय टीम 3 – 0 से पहले ही जीत चुकी हैं.
इस तरह से आज एक मैच में वेस्टइंडीज टीम अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगी, वहीँ भारतीय टीम इस श्रृंखला को 3 – 0 से जीतने के इरादे से उतरेगी.
यह मैच क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन, ट्रिनीदाद क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.