नमस्कार दोस्तों, T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच मैच हैं, तो चलिए जानते हैं भारत जिम्बाब्वे का मैच कब है (Bharat Zimbabwe ka match kab hai) –
भारत जिम्बाब्वे मैच कब है | Bharat zimbabwe match kab hai
तारीख | 6 नवंबर, रविवार |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
मैदान | मेलबोर्न |
भारत और जिम्बाब्वे का मैच 6 नवंबर को रविवार के दिन हैं, यह भारतीय टीम का आखिरी मैच हैं.
यह मैच दोपहर 1:30 बजे होगा.
यह मैच मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल और मोबाइल में ऑनलाइन हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 7 |
भारत की जीत | 5 |
जिम्बाब्वे की जीत | 2 |
भारत और जिम्बाब्वे टीम के बीच T20 में कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 5 मैचों में और जिम्बाब्वे को 2 मैचों में जीत मिली हैं.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
पुराने मैच –
भारत और जिम्बाब्वे के बीच कुल वनडे मैच –
कुल वनडे मैच | 63 |
भारत की जीत | 51 |
जिम्बाब्वे की जीत | 10 |
टाई | 2 |
भारत और जिम्बाब्वे टीम के बीच वनडे में कुल 63 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 51 मैचों में और जिम्बाब्वे को 10 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 2 मैच बराबरी पर खत्म हुवा था.
सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे होगा, इन सभी मैच को आप सोनी टेन 3 हिंदी चैनल और सोनी सिक्स इंग्लिश चैनल पर और मोबाइल में ऑनलाइन सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं.
ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा.