नमस्कार दोस्तों, आज 3 नवंबर को भारत जिम्बाब्वे T20 मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं कि भारत जिम्बाब्वे का मैच कौन से चैनल पर आएगा (Bharat Zimbabwe ka match kaun se channel par aayega) –
भारत जिम्बाब्वे मैच कौन से चैनल पर आएगा | Bharat Zimbabwe match kaun se channel par aayega
भारत जिम्बाब्वे का मैच सोनी टेन 3, सोनी सिक्स चैनल पर आएगा, सोनी टेन 3 चैनल पर हिंदी कमेंट्री के साथ आएगा, वहीँ सोनी सिक्स चैनल में इंग्लिश कमेंट्री के साथ आएगा.
टीवी | सोनी टेन 3, सोनी सिक्स |
मोबाइल/ऑनलाइन | सोनी लिव एप्प |
वहीँ आप मोबाइल में ऑनलाइन सोनी लिव एप्प में इस मैच को देख सकते हैं, जिसके लिए सोनी लिव एप्प के 2 प्लान 599 रुपए का और 999 रुपए का हैं.
भारत जिम्बाब्वे का मैच दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा, यह 3 वनडे मैचों की श्रृंखला हैं, जों 18 अगस्त, 20 अगस्त और 22 अगस्त के बीच खेला जाएगा.
सोनी टेन 3 चैनल नंबर –
प्रसारण | चैनल नंबर |
टाटा स्काई | 476 |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 289 |
डिश टीवी | 615 |
विडियोकॉन D2H | 415 |
सोनी टेन 3 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 476 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 289 नंबर पर और डिश टीवी में 615 नंबर पर आएगा.
वहीँ विडियोकॉन D2H में चैनल नंबर 415 में सोनी टेन 3 हिंदी चैनल हैं.
सोनी लिव सब्सक्रिप्शन कीमत –
डिवाइस | कीमत | वैलिडिटी |
मोबाइल | 599 रु. | 1 साल |
स्मार्ट टीवी + मोबाइल | 999 रु. | 1 साल |
सोनी लिव एप्प के सब्सक्रिप्शन की कीमत 599 रुपए और 999 रुपए का हैं.
जिसमें आपकों 599 रुपए वाले प्लान में सिर्फ मोबाइल के लिए 1 साल की वैधता के साथ सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
वहीँ दूसरा प्लान आपकों 999 रुपए में मिलेगा, जिसमें आपकों स्मार्ट टीवी और मोबाइल के लिए 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.