ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट 2023 | Brabourne stadium pitch report hindi

नमस्कार दोस्तों, मुंबई की ब्रेबोर्न स्टेडियम एक बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान हैं, जिसमें कई वनडे, T20, टेस्ट और आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, तो चलिए जानते हैं ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट के बारें में (Brabourne stadium pitch report hindi) – 

ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट (Brabourne stadium pitch report hindi)

Brabourne stadium pitch report hindi

ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई की पिच एक लाल मिट्टी की पिच हैं, जो पेसर और तेज गेंदबाजो को बहुत मदद पहुंचाती हैं, वहीँ बल्लेबाजों को इस मैदान में ज्यादा रन बनाने में मदद मिलती हैं.

  • अनुकूल – पेसर गेंदबाज

इस मैदान में बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाने और लक्ष्य का पिछा करने में भी आसानी होती हैं.

ब्रेबोर्न स्टेडियम का मौसम – 

बारिश  0%
दिन में तापमान  32°C
रात में तापमान 27°C

ब्रेबोर्न स्टेडियम ने अभी बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं हैं, वहीँ दिन में तापमान 32°C रहेगा और रात में तापमान 27°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं. 

T20 में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 209/4
  • टीम     – ऑस्ट्रेलिया 
  • विरोधी – इंग्लैंड

इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 209 रनों का हैं, जिसे ऑस्ट्रेलियन महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ साल 2018 में बनाया था.

कुल T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच – 

कुल T 20 मैच  11
पहले बल्लेबाजी करने पर जीत 5
लक्ष्य पिछा करने पर जीत  6

इस मैदान में कुल 11 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 बार और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 बार जीत मिली हैं.

वनडे में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 377/5
  • टीम     – भारत
  • विरोधी – वेस्टइंडीज

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 377 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ साल 2018 में बनाया था.

टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 726/9
  • टीम     – भारत
  • विरोधी – श्रीलंका

इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 726 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2009 में बनाया था.

सवाल-जवाब FAQ – 

ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी के लिए हैं या गेंदबाजी के लिए?

ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए अच्छी हैं, इस मैदान की पिच लाल मिट्टी की बनी, जिसमें पेसर गेंदबाजो को बहुत ममद मिलती हैं, वहीँ इस मैदान में बल्लेबाज भी बहुत रन बनाते हैं.

ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई कहाँ स्थित हैं?

ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव के पास चर्चगेट रेलवे स्टेशन के पास स्थित हैं, यह जगह समुद्र के किनारे स्थित हैं, जिस इस मैदान को और खुबसूरत बनाता हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए subscribe बटन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

Leave a Comment