ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद पिच रिपोर्ट 2023 | Brian Lara Stadium Tarouba Trinidad pitch report in hindi

नमस्कार दोस्तों, ब्रायन लारा स्टेडियम वेस्टइंडीज का एक एक प्रमुख स्टेडियम हैं, इस स्टेडियम का नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन के नाम पर रखा गया हैं, तो चलिए जानते हैं ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद पिच रिपोर्ट के बारें में (Brian Lara Stadium Tarouba Trinidad pitch report in hindi) –

ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद पिच रिपोर्ट (Brian Lara Stadium Tarouba Trinidad pitch report in hindi) – 

Brian Lara Stadium Tarouba Trinidad pitch report in hindi

वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद शहर में बना यह क्रिकेट स्टेडियम एक नया क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी पिच बहुत धीमी हैं, इस मैदान में किसी भी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना आसान नही होगा.

  • अनुकूल – गेंदबाज

पिच के धीमे होने के कारण यह मैदान स्पिन गेंदबाजो के लिए मददगार साबित होगा, वही बल्लेबाजो के लिए रन बनाना बड़ा मुश्किल रहेगा.

हालाँकि इस मैदान में भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक T20 मैच खेला जा चूका हैं जिसमे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन का स्कोर खड़ा किया था.

केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन, बारबाडोस का मौसम –

अधिकतम तापमान 32°C
न्यूनतम तापमान 24°C
बारिश की सम्भावना 60%

मैच के दिन तरौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सैल्सियस रहने का अनुमान हैं.

वही मैच के दिन यहाँ बारिश होने की संभावना 60% तक होने का अनुमान लगाया गया हैं.

इस मैदान में वनडे मैच के आंकड़े –

कुल वनडे मैच 4
पहली बल्लेबाजी 2
दूसरी बल्लेबाजी 2

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 4 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं, वहीँ दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 2 मैच जीते हैं.

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –

स्कोर  351/5
टीम  भारत
विरोधी वेस्टइंडीज
साल  2023

इस मैदान में वनडे क्रिकेट का बड़ा स्कोर 351 रन हैं, जिसे भारतीय टीम ने साल 2023 वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बनाया था.

इस मैदान में T20 मैच के आंकड़े –

कुल वनडे मैच 4
पहली बल्लेबाजी 1
दूसरी बल्लेबाजी 3

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में अबतक 4 T20 मैच खेले गए हैं, जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 मैच जीते हैं और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 3 मैच जीते हैं.

इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर –

स्कोर  190/6
टीम  भारत
विरोधी वेस्टइंडीज
साल  2022

इस मैदान में T20 क्रिकेट का बड़ा स्कोर 190 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने साल 2022 वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बनाया था.

सवाल-जवाब(FAQ) – 

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज तीसरे वनडे मैच के दिन मौसम कैसा रहेगा?

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के दिन बारिश होने की सम्भावना 60 प्रतिशत बताई गई हैं वही दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सैल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया हैं.

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे मैच कितने बजे हैं?

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच जो कि 1 अगस्त मंगलवार के दिन खेला जायेगा यह मैच शाम के 7:00 बजे शुरू होगा, यह मैच तरौबा प्रान्त के त्रिनिदाद शहर में बने ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।