नमस्कार दोस्तों, साल 2013 से अभी तक हर साल कैरेबियन प्रीमियर लीग खेली जाती हैं, तो चलिए जानते हैं कैरेबियन प्रीमियर लीग में कुल कितने टीम हैं –
कैरेबियन प्रीमियर लीग टीमें | कैरेबियन प्रीमियर लीग टीमों की संख्या
- ट्रिनबागों नाईट रायडर्स
- जमैका तलावाह
- बारबाडोस रॉयल्स
- गुयाना अमेजन वारियर्स
- सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट
- सेंट लुसिया किंग्स
CPL लीग कैरेबियाई देशों के समूह के बीच खेली जाती हैं, कैरेबियाई देशों के समूह को ही वेस्टइंडीज कहाँ जाता हैं, जिसमें जमैका जैसे देश शामिल हैं.
अभी साल 2021 में CPL में कुल 6 टीमें खेल रहीं हैं, तो चलिए बारी-बारी से उन टीमों के नाम और और उन टीमों के कप्तानों के बारें में जानते हैं –
1. ट्रिनबागों नाईट रायडर्स –
CPL की सबसे सफल टीम ट्रिनबागों नाईट रायडर्स टीम हैं, इस टीम के मालिक शाहरुख़ खान हैं, जी हा शाहरुख़ खान के पास आईपीएल में टीम हैं और CPL में भी.
- मालिक – शाहरुख़ खान
- कप्तान – कायरान पोलार्ड
इस टीम के कप्तान तूफानी आलराउंडर खिलाड़ी कायरान पोलार्ड हैं, ट्रिनबागों नाईट रायडर्स टीम अभी तक कुल 8 बार हुए CPL में कुल 4 बार का CPL का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं.
ट्रिनबागों नाईट रायडर्स टीम ने CPL 2015, CPL 2017, CPL 2018 और CPL 2020 अपने नाम कर चुकी हैं.
- कॉलिन मुनरों
- डैरेन ब्रावों
- दिनेश रामदीन
- सुनील नारायण
कायरान पोलार्ड के आलावा इस टीम में कॉलिन मुनरों, डैरेन ब्रावों, दिनेश रामदीन और सुनील नारायण जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं.
2. जमैका तलावाह –
- कप्तान – रोवमन पॉवेल
CPL की दूसरी टीम जमैका तलावाह टीम हैं, इस टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल हैं, जमैका टीम भी CPL की सफल टीमों में से एक हैं.
- आंद्रे रसेल
- कार्लोस ब्रेथवेट
- शाकिब अल हसन
जमैका टीम 2 बार CPL का ख़िताब जीत चुकी हैं, जमैका टीम CPL 2013 और CPL 2016 अपने नाम कर चुकी हैं, इस टीम में आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट और शाकिब अल हसन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं.
3. बारबाडोस रॉयल्स –
- कप्तान – जेसन होल्डर
CPL की तीसरी टीम बारबाडोस रॉयल्स टीम हैं, यह टीम भी अभी तक कुल 2 बार CPL का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं, ट्राईडेंट्स टीम ने CPL 2014 और CPL 2019 अपने नाम किया था.
- मोहम्मद आमिर
- शाई हॉप
- थिसारा परेरा
- क्रिस मोरिस
बारबाडोस टीम के कप्तान बेहतरीन खिलाड़ी जेसन होल्डर हैं, जेसन होल्डर के साथ-साथ इस टीम में मोहम्मद आमिर, शाई हॉप, थिसारा परेरा और क्रिस मोरिस जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं.
4. गुयाना अमेजन वारियर्स
- कप्तान – निकोलस पूरण
CPL 2021 की चौथी टीम गुयाना अमेजन वारियर्स हैं, इस टीम के कप्तान निकोलस पूरण हैं, गुयाना टीम CPL में अभी तक कुल 5 बार फाइनल में पहुँच चुकी हैं, हालाँकि उन्हें एक भी बार जीत नहीं मिल पाई हैं.
- शिमरन हेटमायर
- शोएब मालिक
- मोहम्मद हफीज
- इमरान ताहिर
इस टीम ने निकोलस पूरण के साथ-साथ शिमरन हेटमायर, शोएब मालिक, मोहम्मद हफीज और इमरान ताहिर जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.
5. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट
- कप्तान – रेयाड एम्रित
CPL 2021 की पांचवीं टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट टीम हैं, इस टीम के कप्तान रेयाड एम्रित हैं, यह टीम CPL 2017 की उपविजेता टीम थी.
- क्रिस गेल
- इविन लुईस
- ड्वेन ब्रावों
- शेल्डन कॉट्रेल
इस टीम ने तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल, इविन लुईस, ड्वेन ब्रावों और शेल्डन कॉट्रेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं.
6. सेंट लुसिया किंग्स –
- कप्तान – फाफ डू प्लेसिस
CPL 2021 की छठवीं टीम सेंट लुसिया किंग्स टीम हैं, यह टीम CPL 2020 की उपविजेता टीम थी, सेंट लुसिया टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं.
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों ये थे CPL 2021 के सभी 6 टीमों की सूची, जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।