चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में जानकारी 2022 | चेन्नई सुपर किंग्स टीम की जानकारी

नमस्कार दोस्तों, चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम हैं, तो चलिए जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में पूरी जानकारी – 

चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में | चेन्नई सुपर किंग्स टीम की जानकारी

चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में | चेन्नई सुपर किंग्स टीम की जानकारी
चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में | चेन्नई सुपर किंग्स टीम की जानकारी

पुरे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं, चेन्नई टीम आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं, तो चलिए जानते हैं चेन्नई टीम की शुरुवात कैसे हुई और आईपीएल में इनका क्या रिकॉर्ड हैं –  

चेन्नई सुपर किंग की शुरुवात – 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुवात साल 2008 में हुई थी, साल 2008 में BCCI ने आईपीएल के लिए 8 टीमों के नाम सामने रखें, जिसमें चेन्नई टीम भी शामिल थी. 

साल  2008 
खरीददार
इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड

चेन्नई सुपर किंग्स टीम चेन्नई शहर का प्रतिनिधित्व करती हैं, साल 2008 से चेन्नई टीम को इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड कंपनी ने खरीदा था. 

चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक – 

चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है

साल 2008 से चेन्नई टीम को इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड कंपनी ने उस समय के हिसाब से लगभग 396 करोड़ रुपए (91 मिलियन डॉलर) में खरीदा था. 

मालिक  चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड
कीमत 396 करोड़ रुपए
शेयर 100%

तो शुरुवात में तो इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड कंपनी ही चेन्नई टीम के मालिक थे, लेकिन साल 2014 में चेन्नई टीम के लिए एक अलग से कंपनी की स्थापना की गई, जिसका नाम था – “चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड”.

तो साल 2014 से अभी वर्तमान में चेन्नई टीम का मालिक ‘चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड’ कंपनी ही हैं और अभी यह कंपनी आईपीएल की सबसे महँगी स्पोर्ट कंपनी बन चुकी हैं, इस कंपनी का कुल मूल्य 7600 करोड़ रुपए हो चूका हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान – 

आईपीएल 2008 से आईपीएल 2021 तक महेंद्र सिंह धोनी ही चेन्नई टीम के कप्तान हैं, धोनी विश्व के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. 

  • कप्तान – महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई टीम को उचाईयों तक पहुँचाया हैं, धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीता हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी 2022 – 

खिलाड़ी भूमिका
रविन्द्र जडेजा  आलराउंडर
महेंद्र सिंह धोनी  बल्लेबाज, कप्तान
मोईन अली आलराउंडर
ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज

चेन्नई टीम के खिलाड़ियों में विश्व के बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, विश्व के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा और मोईन अली हैं और युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच – 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं, फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान हैं, वहीँ माईकल हसीं चेन्नई टीम के बैटिंग कोच हैं. 

कोच नाम
मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग
बैटिंग कोच माईकल हसीं
बालिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी
फील्डिंग कोच राजीव कुमार

लक्ष्मीपति बालाजी चेन्नई टीम के बालिंग कोच हैं, वहीँ राजीव कुमार फील्डिंग कोच हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलु मैदान – 

  • घरेलु मैदान – MA चिदंबरम स्टेडियम

चेन्नई सुपर किंग्स टीम का घरेलु मैदान MA चिदंबरम स्टेडियम हैं, जो चेन्नई में स्थित हैं, इस मैदान की क्षमता 50000 दर्शकों की हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम का गाना – 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम का गाना आईपीएल 2021 में – “विसल पोडू(WhistlePodu)” था, चेन्नई टीम ने भी समय-समय पर टीम के लिए नए गाने बनाए हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल रिकॉर्ड – 

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे बेहतरीन टीम हैं, चेन्नई टीम के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड मौजूद हैं, चेन्नई टीम कई बार फाइनल और सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं, तो चलिए जानते हैं इन सभी रिकॉर्ड के बारें में – 

चेन्नई सुपर किंग्स कितनी बार फाइनल में पहुंची है – 

चेन्नई सुपर किंग्स कितनी बार फाइनल में पहुंची है - 
चेन्नई सुपर किंग्स कितनी बार फाइनल में पहुंची है –

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में कुल 9 बार फाइनल में पहुंच चुकी हैं, जिसमें से चेन्नई टीम ने 4 बार फाइनल को जितने में सफलता हासिल की हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम IPL 2008, IPL 2010, IPL 2011, IPL 2012, IPL 2013, IPL 2015, IPL 2018, IPL 2019 और IPL 2021 में फाइनल खेल चुकी हैं, जिसमें टीम को 4 बार फाइनल में जीत मिली हैं. 

  • फाइनल – 9 बार

चेन्नई सुपर किंग कितनी बार आईपीएल जीता है – 

चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल जीता हैं, चेन्नई टीम ने IPL 2010, IPL 2011, IPL 2018 और IPL 2021 का फाइनल मैच जीतकर कुल 4 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं.

  • फाइनल में जीत – 4
  • IPL 2010
  • IPL 2011
  • IPL 2018
  • IPL 2021

चेन्नई सुपर किंग्स का उच्चतम(हाईएस्ट) स्कोर – 

आईपीएल में चेन्नई टीम का उच्चतम स्कोर 246 रनों का हैं, जिसे चेन्नई टीम ने IPL 2010 में 3 अप्रैल 2010 को राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ बनाया था. 

  • तारीख    – 3 अप्रैल 2010
  • चेन्नई       – 246/5
  • राजस्थान – 223/5

इस मैच में चेन्नई टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे, जवाब में राजस्थान रॉयल्स टीम 5 विकेट पर 223 रन ही बना पाई. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में कितने मैच जीते है – 

  • कुल मैच – 195
  • जीत      – 117
  • हार       – 77
  • बेनतीजा – 1

चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने आईपीएल में कुल 195 मैच खेले हैं, जिसमें से चेन्नई ने 117 मैचो में जीत हासिल की हैं, वहीँ 77 मैचो में हार मिली हैं और 1 मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था. 

तो इस तरह से चेन्नई टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दुसरे स्थान पर हैं, चेन्नई टीम की जीत का प्रतिशत 60.56 हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी जीत – 

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत 97 रनों से हैं, यह मैच 25 अप्रैल 2015 को हुवा था, जिसमें चेन्नई टीम ने पंजाब टीम को 97 रनों से हराया था. 

  • तारीख – 25 अप्रैल 2015
  • चेन्नई    – 193/3
  • पंजाब  – 95/9

वहीँ विकेट के हिसाब से चेन्नई की सबसे बड़ी जीत 10 विकेट से हैं, यह मैच 10 अप्रैल 2013 को हुवा था, जिसमें चेन्नई टीम ने पंजाब टीम को ही 10 विकेट से हराया था. 

  • तारीख – 10 अप्रैल 2013
  • पंजाब  – 138/10
  • चेन्नई   – 139/0

चैम्पियंस लीग T20 में चेन्नई का प्रदर्शन – 

चैम्पियंस लीग T20 में चेन्नई टीम ने 2 बार जीत हासिल की थी, चेन्नई टीम ने चैम्पियंस लीग 2010 और चैम्पियंस लीग 2014 का ख़िताब अपने नाम किया था. 

  • चैम्पियंस लीग 2010
  • चैम्पियंस लीग 2014

चैम्पियंस लीग भी आईपीएल की तरह ही एक लीग थी, जिसमें अलग देशों के क्रिकेट लीग से टीम आती थी, चेन्नई टीम 2 बार चैम्पियंस लीग का ख़िताब जीतने वाली एकमात्र आईपीएल टीम हैं. 

इसे भी पढ़े – 

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।