चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट | Chennai Super Kings khiladi list IPL 2023

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल के 16वे सीजन की शुरुवात इसी महीने होने जा रही हैं, इसके लिए सभी टीमो ने अपने खिलाडियों का चयन कर लिया हैं, आज इस आर्टिकल में आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करते हुए जानेंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Chennai Super Kings khiladi list IPL 2023) क्या हैं –

चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Chennai Super Kings khiladi list IPL 2023)

चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल और 4 बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी हैं जिसमे चेन्नई ने कुल 25 खिलाडियों को अपने टीम में शामिल किया हैं इनमे से 17 भारतीय खिलाडी हैं और 8 विदेशी खिलाडी.

चेन्नई सुपर किंग्स के 25 खिलाडियों के स्क्वाड में 17 खिलाडी पिछले साल के रिटेन खिलाडी हैं और 7 खिलाडियों को चेन्नई ने इस साल के मिनी नीलामी में अपने टीम में शामिल किया हैं.

7 नए खिलाडी जिसे इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मिनी नीलामी के जरिये अपने टीम में शामिल किया हैं उनके नाम और प्राइस लिस्ट नीचे हैं –

1. बेन स्टोक्स(16.25 करोड़) 2. अजिंक्या रहाने(50 लाख) 3. अजय मंडल(20 लाख) 4. शेक राशीद(20 लाख) 5. निशांत सिन्धु(60 लाख) 6. काइल जैमिसन(1 करोड़) 7. भगत वर्मा(20 लाख) 

नीचे टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सभी 25 खिलाडियों का स्क्वाड का नाम और टीम में उनके रोल के बारे में बनाया गया हैं –  

खिलाडी रोल
महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर (कप्तान)
डिवोन कोनवे बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड बल्लेबाज
अम्बाती रायडू बल्लेबाज
अजिंक्या रहाने बल्लेबाज
शैक राशिद बल्लेबाज
शुभ्रांशु सेनापति बल्लेबाज
मोईन अली आलराउंडर
शिवम् दुबे आलराउंडर
बेन स्टोक्स आलराउंडर
ड्वेन प्रिटोरियस आलराउंडर
रविन्द्र जडेजा आलराउंडर
मिशेल सेंटनर आलराउंडर
निशांत सिन्धु आलराउंडर
अजय मंडल आलराउंडर
भगत वर्मा आलराउंडर
तुषार देशपांडे गेंदबाज
मुकेश चौधरी गेंदबाज
मथिसा मथिराना गेंदबाज
सिमरजीत सिंह गेंदबाज
दीपक चाहर गेंदबाज
प्रशांत सोलंकी गेंदबाज
महेश तीक्ष्णा गेंदबाज
राजवर्धन हंगरगेकर गेंदबाज
काइल जैमिसन गेंदबाज

1. MS धोनी –

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे प्रमुख खिलाडी और कप्तान जिन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई की टीम को 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताई हैं को चेन्नई ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

MS धोनी चेन्नई के कप्तान के साथ-साथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं.

2. डिवोन कोनवे –

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले साल ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले डिवोन कोनवे जो कि न्यूजीलैंड के खिलाडी हैं को चेन्नई ने 1 करोड़ रुपये के साथ रिटेन किया हैं, डिवोन कोनवे बाये हाथ के बल्लेबाज हैं.

3. ऋतुराज गायकवाड –

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बल्लेबाज जिन्होंने ने पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की थी, को चेन्नई ने इस साल भी 6 करोड़ रुपये के साथ रिटेन किया हैं.

ऋतुराज गायकवाड दाये हाथ के एक युवा ओपनर बल्लेबाज हैं.

4. अम्बाती रायडू –

अम्बाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स के एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, जिन्हें चेन्नई ने इस साल 6.75 करोड़ रुपये में रिटेन रखा हैं, अम्बाती रायडू दाये हाथ के मिडिलआर्डर बल्लेबाज हैं.

5. मोईन अली –

मोईन अली इंग्लैण्ड के खिलाडी हैं और वो पिछले आईपीएल सीजन में भी चेन्नई टीम के ही हिस्सा थे, चेन्नई ने मोईन अली को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं, मोईन अली बाये हाथ के आलराउंडर खिलाडी हैं.

6. रविन्द्र जडेजा –

चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े आलराउंडर रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है, रविन्द्र जडेजा बाये हाथ के एक स्पिन आलराउंडर हैं.

7. बेन स्टोक्स –

क्रिकेट के छोटे फार्मेट में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन आलराउंडर और इंग्लैण्ड के कप्तान बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल के मिनी नीलामी में 16.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.

बेन स्टोक्स बाये हाथ के तेज गेंदबाज आलराउंडर हैं, जो अपने गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं.

8. मिशेल सेंटनर –

चेन्नई सुपर किंग्स के एक और आलराउंडर मिशेल सेंटनर जो कि बाये हाथ के स्पिन आलराउंडर खिलाडी हैं जिन्हें चेन्नई ने इस साल 1.9 करोड़ रुपये में रिटेन रखा हैं.

9. ड्वेन प्रिटोरियस –

ड्वेन प्रिटोरियस मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर हैं जिन्हें चेन्नई ने इस साल भी 50 लाख रुपये के साथ उन्हें रिटेन रखा हैं, ड्वेन प्रिटोरियस बाये हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं.

10. शुभ्रांशु सेनापति –

शुभ्रांशु सेनापति जो कि एक बल्लेबाज हैं को चेन्नई ने 20 लाख रुपये के साथ अपने टीम में रिटेन किया हैं.

11. शिवम् दुबे –

चेन्नई सुपर किंग्स के एक और आलराउंडर खिलाडी शिवम् दुबे जिन्हें चेन्नई ने इस साल 4 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया हैं, शिवम् दुबे बाये हाथ से तेज गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

12. महेश तीक्ष्णा –

श्रीलंकाई मूल के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्ष्णा को चेन्नई की टीम ने इस साल के आईपीएल सीजन के लिए 70 लाख रुपये में रिटेन किया हैं, महेश तीक्ष्णा दाये हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं.

13. काइल जैमिसन –

काइल जैमिसन न्यूजीलैंड के दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल के मिनी नीलामी में 1 करोड़ रुपये में खरीदते हुए अपने टीम में शामिल किया हैं.

14. अजिंक्या रहाने –

भारतीय क्रिकेट के एक समय अभिन्न अंग रहे अजिंक्या रहाने को इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने मिनी नीलामी में 50 लाख रुपये में ख़रीदते हुए अपने टीम का हिस्सा बनाया हैं, रहाने मिडिलआर्डर में दाये हाथ के क्लासिकल बल्लेबाज हैं.

15. दीपक चाहर –

दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट टीम में छोटे फार्मेट के हिस्सा हैं और वे दाये हाथ के मीडियम पेसर तेज गेंदबाज हैं जो निचले क्रम में आकर तेज बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं, दीपक चाहर को चेन्नई की टीम ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन रखा हैं.

16. मुकेश चौधरी –

मुकेश चौधरी जो दाये हाथ के मीडियम पेसर गेंदबाज हैं जो कि पिछले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल थे को चेन्नई ने इस साल भी 20 लाख रुपये में रिटेन रखा हैं.

17. तुषार देशपांडे –

तुषार देशपांडे एक तेज गेंदबाज हैं और वो आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई की टीम के लिए मैच खेल चूके हैं को चेन्नई में इस साल भी 20 लाख रुपये के साथ रिटेन रखा हैं.

18. शैक राशिद –

शैक राशिद एक बल्लेबाज हैं जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल के मिनी नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदते हुए अपने टीम में शामिल किया हैं.

19. निशांत सिन्धु –

निशांत सिन्धु एक आलराउंडर हैं जिसे चेन्नई की टीम ने 60 लाख रुपये में इस साल के मिनी नीलामी में ख़रीदा हैं.

20. अजय मंडल –

अजय मंडल एक स्पिन आलराउंडर खिलाडी हैं जिसे चेन्नई ने मिनी नीलामी में 20 लाख रुप्पये में खरीदते हुए अपने टीम में शामिल किया हैं.

21. भगत वर्मा –

भगत वर्मा भी एक आलराउंडर खिलाडी हैं और उन्हें भी चेन्नई ने मिनी नीलमी में 20 लाख रुपये में अपने टीम में शामिल किया हैं.

22. मथिसा मथिराना –

मथिसा मथिराना पिछले साल भी चेन्नई टीम में बतौर गेंदबाज शामिल थे, चेन्नई ने इस साल उन्हें 20 लाख रुपये के साथ रिटेन किया हैं.

23. सिमरजीत सिंह –

सिमरजीत सिंह को चेन्नई ने 20 लाख रुपये में रिटेन रखा हैं, सिमरजीत सिंह एक गेंदबाज हैं.

24. राजवर्धन हंगरगेकर –

राजवर्धन हंगरगेकर एक गेंदबाज हैं जिसे चेन्नई ने 1.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

25. प्रशांत सोलंकी –

प्रशांत सोलंकी भी एक गेंदबाज हैं और उसे चेन्नई ने 1.2 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

साल 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का सबसे महंगा खिलाडी कौन हैं?

साल 2023 में आईपीएल का 16वा सीजन खेला जायेगा जिसके लिए सभी टीमो की तरफ चेन्नई टीम ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी हैं, चेन्नई ने आईपीएल 2023 के लिए अपने स्क्वाड में कुल 25 खिलाडियों को रखा हैं जिसमे से सबसे महंगा खिलाडी बेन स्टोक्स हैं जिसे चेन्नई ने सबसे अधिक 16.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया हैं बेन स्टोक्स बाये हाथ के आलराउंडर हैं जो अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, बेन स्टोक्स इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम में सिमित ओवरों के कप्तान भी हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम में सबसे महंगे भारतीय खिलाडी कौन हैं?

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में सबसे महंगे भारतीय खिलाडी टीम के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा हैं जिन्हें चेन्नई ने 16 करोड़ रुपये देकर टीम में रिटेन किया हैं, रविन्द्र जडेजा बाये हाथ के स्पिन आलराउंडर गेंदबाज हैं जो कि अपने तेज बल्लेबाजी के लिये भी पहचाने जाते हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।