नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में एक बड़ा मैच 30 अप्रैल को चेन्नई वर्सेस पंजाब टीम के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जानते हैं कि एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट IPL 2023(Chennai vs Punjab IPL aaj ka match pitch report) –
एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट IPL 2023 (Chennai vs Punjab IPL aaj ka match pitch report)
MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच एक गेंदबाजी पिच हैं, इस मैदान में स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, वहीँ अगर बारिश हो गई तो पेसर गेंदबाजो को भी इस मैदान में बहुत मदद मिलेंगी.
- अनुकूल – स्पिन गेंदबाज
पिछले कई मैचो में इस मैदान में हमें छोटे स्कोर देखने को मिले हैं, इस मैदान में हमें अब छोटे स्कोर ही ज्यादा देखने को मिलते हैं.
MA चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई मौसम –
बारिश | 50% |
दिन में तापमान | 32°C |
रात में तापमान | 27°C |
MA चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में बारिश होने की संभावना 50% हैं.
वहीँ में इस मैदान में दिन में तापमान 32°C रहेगा और रात में तापमान 27°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत अच्छा हैं.
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 246/5
- टीम – चेन्नई
- विरोधी – राजस्थान
इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 246 रनों का हैं, जिसे चेन्नई टीम ने राजस्थान टीम के खिलाफ साल 2010 में बनाया था.
आईपीएल कुल मैच –
कुल मैच | 70 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 43 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 27 |
इस मैदान में कुल 70 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 43 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 27 बार जीत मिली हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का सर्वाधिक टीम स्कोर 246 रन हैं, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.
एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का उच्चतम स्कोर 246 रन हैं, आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट खोकर इस मैदान में अपना और ओवरआल सबसे उच्चतम स्कोर बनाया था. एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का सर्वाधिक टीम स्कोर कितने रनों का है?
एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का उचचतम स्कोर कितना है?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.