क्रिकेट खिलाड़ियों ने नस्लभेद का किया विरोध #BlackLivesMatter

नमस्कार दोस्तों, बहुत सारे क्रिकेट खिलाड़ियों ने नस्लभेद का विरोध करते हुए, लोगों में जागरूकता फैला रहें है, तो चलिए जानते हैं, क्या हैं ये पूरा मामला और क्यों बहुत सारें क्रिकेट खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहें हैं – 

अमेरिका से हुई थी शुरुवात – 

क्रिकेट खिलाड़ियों ने नस्लभेद का किया विरोध #BlackLivesMatter

अमेरिका के शहर मिनियापोलिस में 25 मई को पुलिस ने एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड को पकड़ा और उसके गर्दन पर लंबे समय तक पैर रख दिया, जिससे इस अश्वेत व्यक्ति, जॉर्ज की मौत हो गई, जिससे पूरे मिनियापोलिस शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। 

अमेरिका में अश्वेत लोगों के ऊपर ये पहली घटना नहीं हैं, इससे पहले अमेरिका में कई बार अश्वेत लोगों के ऊपर नस्लभेद और रंगभेद के मामले हो चुके हैं।     

अभी इस समय अमेरिका के बहुत सारे शहरों में नस्लभेद के खिलाफ प्रदर्शन जोरों पर हैं और सोशल मीडिया में #BlackLivesMatter का टैग ट्रेंड कर रहा हैं.

नस्लभेद के विरोध में बहुत सारे क्रिकेट खिलाड़ी भी अपने सोशल मीडिया पेज में #BlackLivesMatter के टैग के साथ पोस्ट डाल रहें हैं। 

क्रिकेट खिलाड़ियों ने नस्लभेद का किया विरोध #BlackLivesMatter

1. एबी डी विलियर्स –

एबी डी विलियर्स ने इंस्टाग्राम में कहाँ की – वास्तव में यह कहने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए, लेकिन साल 2020 में यह बहुत ही निराशाजनक और ऐसा कहने की जरूरत पड़ रही हैं, ऐसा कहते हुए उन्होने #blackouttuesday टैग के साथ एक खाली काली पट्टी का फोटो पोस्ट किया।

https://www.instagram.com/p/CA8VecEAG0l/?utm_source=ig_web_copy_link

2. रॉबिन उठप्पा 

नस्लभेद का विरोध करते हुए पूरे विश्व में #blackouttuesday टैग उपयोग करके पूरे विश्व में मंगलवार के दिन पूर्ण बंदी की मांग की गई। 

https://www.instagram.com/p/CA8Yx4XhDgt/?utm_source=ig_web_copy_link

3. क्रिस गेल 

https://www.instagram.com/p/CA7w45IFHoI/?utm_source=ig_web_copy_link

4. केविन पीटरसन 

https://www.instagram.com/p/CA7UEdKFmIC/

क्रिकेट में भी हैं नस्लभेद 

chris gayle on racism

दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल ने बताया कि क्रिकेट में भी नस्लभेद हैं और बहुत सारे क्रिकेट खिलाड़ियों को इसका शिकार होना पड़ता है. 

क्रिकेट में कई खिलाड़ी नस्लभेद का शिकार हुए हैं, जिसमें एंड्रू सायमंड, जोफ्रा आर्चर, हार्दिक पाण्ड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर भी नस्लभेदी टिप्पणियाँ की गई हैं।

इस क्रिकेट खिलाड़ी को नस्लभेदी टिप्पणी करने के लिए मिल चुकी हैं सजा 

sarfraz ahmed racist comment

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को दूसरे खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के लिए सजा मिल चुकी हैं, सरफराज अहमद ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के साथ हो रहें वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एंडिले फेलुकवायो (Andile Phehlukwayo) पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी, जिसके लिए ICC ने सरफराज को 2 मैच के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

दोस्तों 21 सदी में भी किसी के रंग को लेकर उस पर नस्लभेदी टिप्पणी करना बहुत ही बुरी बात है, इस बारे में आपके क्या रॉय है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये। 

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज