क्रिकेट में पावरप्ले के नियम | क्रिकेट पावरप्ले क्षेत्ररक्षण नियम | cricket powerplay rules in hindi

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट को कई फार्मेट में खेला जाता हैं और हर एक फार्मेट में उनके खेलने का नियम अलग-अलग होता हैं उन्ही में से एक नियम पॉवरप्ले का नियम होता हैं तो चलिये जानते हैं कि क्रिकेट में पावरप्ले के नियम (cricket powerplay rules in hindi) क्या-क्या हैं –

क्रिकेट में पावरप्ले के नियम(cricket powerplay rules in hindi)

क्रिकेट में पावरप्ले का नियम हर एक फार्मेट में अलग-अलग देखने को मिलता हैं, क्रिकेट में पावरप्ले को लाने का उद्देश्य क्रिकेट को और भी रोचक बनाना हैं, समय के साथ क्रिकेट के बदलते स्वरुप को देखते हुए इसमें कई बदलाव किये गये हैं.

क्रिकेट में पावरप्ले का इस्तेमाल एक प्रयोग के रूप में साल 1970 में वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट के दौरान किया गया था लेकिन इस नियम को आगे लगातार जारी नही रखा गया.

पावरप्ले का पहली बार इस्तेमाल साल 1996 के वनडे वर्ल्डकप में किया गया था उस समय क्रिकेट के यह नए नियम को काफी पसंद किया गया जिसके कारण क्रिकेट का यह नया मजेदार पावरप्ले का नियम लगातार इस्तेमाल होते रहा और आज भी हो रहा हैं.

पावरप्ले के आने के बाद से क्रिकेट में बल्लेबाजो द्वारा बहुत बड़े-बड़े शॉट देखने को मिलने लगे थे क्योकि पावरप्ले के इस्तेमाल होने से फील्डिंग टीम को अपने अधिकतर फिल्डर को सर्कल के अन्दर रखना पड़ता था.

T20 क्रिकेट में पावरप्ले के नियम (T20 cricket powerplay rules in hindi)

T20 क्रिकेट में पावरप्ले का नियम वनडे क्रिकेट से अलग हैं, वनडे क्रिकेट में जहाँ 03 पावरप्ले का इस्तेमाल किया जाता हैं तो वही T20 क्रिकेट में केवल 01 ही पावरप्ले का इस्तेमाल किया जाता हैं.

  • T20 क्रिकेट में पहला और एकमात्र पावरप्ले 1-6 ओवरों के बीच किया जाता हैं, इस दौरान फील्डिंग टीम को अपने अधिकतम 2 ही फील्डरो को 30 गज(सर्कल) के बाहर रखने की आजादी होती हैं.
  • T20 क्रिकेट में इस पहले पावरप्ले फील्डिंग प्रतिबन्ध के कारण बल्लेबाजो इस दौरान खूब रन बनाने को देखते हैं और बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं.
  • T20 क्रिकेट में बाकि के 7-20 ओवरों के दौरान फील्डिंग टीम अपने अधिकतम 5 फील्डरो को 30 गज(सर्कल) के बाहर रख सकती हैं.

वनडे क्रिकेट में पावरप्ले के नियम(ODI powerplay rules in hindi)

वनडे क्रिकेट में पावरप्ले का नियम का इस्तेमाल सबसे पहले साल 1996 के वनडे वर्ल्डकप के दौरान किया गया तब से लेकर आज तक इसका इस्तेमाल क्रिकेट के दोनों छोटे फार्मेट में किया जाता रहा हैं.

पावरप्ले के इस्तेमाल से बल्लेबाजो को बड़े शॉट खेलने की आजादी मिल जाती हैं क्योकि पावरप्ले के दौरान अधिकतर फिल्डर 30 गज अर्थात सर्कल के अन्दर रहते हैं.

पावरप्ले जिसे क्षेत्ररक्षक प्रतिबन्ध कहा जाता हैं वनडे क्रिकेट में 03 पावरप्ले इस्तेमाल किये जाते हैं जिसमे से पहला पावरप्ले 1-10 ओवर के बीच दूसरा पावरप्ले 11-40 ओवर के बीच वही तीसरा पावरप्ले 41-50 ओवर के बीच किया जाता हैं.

  • वनडे क्रिकेट के पहले पावरप्ले जो 1-10 ओवरों के बीच इस्तेमाल होता हैं इसमें फील्डिंग टीम अपने 2 क्षेत्ररक्षको को 30 गज(सर्कल) के बाहर रख सकती हैं.
  • वनडे क्रिकेट के दुसरे पावरप्ले जिसका इस्तेमाल 11-40 ओवर के बीच किया जाता हैं इसमें फील्डिंग टीम अपने अधिकतम 4 क्षेत्ररक्षको को सर्कल अर्थात 30 गज की सीमा के बाहर रखा सकता हैं.
  • वनडे क्रिकेट के तीसरे पावरप्ले जो कि 41-50 ओवरों के बीच चलता हैं इसमें फील्डिंग टीम अपने अधिकतम 5 फील्डरो को सर्कल(30 गज) के बाहर रख सकती हैं.

आईपीएल में पावरप्ले के नियम(IPL powerplay rules in hindi)

आईपीएल में पावरप्ले का नियम अंतराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में पावरप्ले के नियम की तरह ही हैं, चूँकि आईपीएल को भी T20 क्रिकेट की तरह 20 ओवरों के फार्मेट में खेला जाता हैं.

  • T20 क्रिकेट में जहाँ पावरप्ले के नियम का इस्तेमाल शुरू के 1-6 ओवरों के बीच किया जाता हैं उसी तरह आईपीएल में भी पावरप्ले का इस्तेमाल शुरू के 1 से 6 ओवर के बीच ही किया जाता हैं.
  • आईपीएल में इस पहले पावरप्ले जो कि 1 से 6 ओवरों तक रहता हैं इसमें फील्डिंग टीम अपने अधिकतम दो ही फील्डरो को 302 गज के बाहर रख सकती हैं.
  • वही शेष 7 से 20 ओवरों के बीच फील्डिंग टीम अपने अधिकतम पांच फील्डरो को 30 गज जिसे सर्कल कहा जाता हैं के बाहर रख सकती हैं.

सवाल -जवाब (FAQ) –

क्रिकेट में पावरप्ले का क्या मतलब होता हैं?

क्रिकेट में पावरप्ले का मतलब क्षेत्ररक्षक प्रतिबन्ध हैं, जिसमे पावरप्ले के दौरान फील्डिंग टीम को अपने कम से कम क्षेत्ररक्षको को सर्कल के बाहर रखने की छूट दी जाती हैं क्रिकेट के हर एक फार्मेट में पावरप्ले का नियम अलग-अलग होता हैं T20 क्रिकेट में जहाँ केवल एक ही पावरप्ले का इस्तेमाल किया जाता हैं तो वही 50 ओवर यानी वनडे क्रिकेट में तीन पावरप्ले का इस्तेमाल किया जाता हैं.

आईपीएल में कितने पावरप्ले इस्तेमाल किये जाते हैं?

आईपीएल जिसे T20 फार्मेट में खेला जाता हैं आईपीएल में केवल 01 ही पावरप्ले का इस्तेमाल किया जाता हैं यह पावरप्ले पारी के शुरुवात के दौरान पहले 1 से 6 ओवरों के बीच किया जाता हैं जिसमे इस दौरान फील्डिंग टीम अपने अधिकतम 2 फील्डरो को 30 गज(सर्कल) के बाहर रख सकती हैं, वही शेष के ओवरों 7 से 20 ओवर के बीच फील्डिंग टीम अधिकतम 5 फील्डरो को 30 गज के बाहर फील्डिंग जमा सकती हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।