Cricket worldcup 2019 : हाशिम अमला ने तोड़ा डी विलियर्स का रिकॉर्ड पर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

Cricket worldcup 2019: हाशिम अमला ने तोड़ा डी विलियर्स का रिकॉर्ड पर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके – 

cricket world cup 2019 : hashim amla breaks records

हाशिम अमला वनडे में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं,अमला ने 176 परियों में 8 हजार रन पूरे किये हैं|अमला से पहले सबसे वनडे में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने के मामले में

एबी डी विलियर्स दूसरे नंबर पर थे जिन्होंने 182 पारियों में 8 हजार रन पूरे किये थे,अमला के 176 परियों में 8 हजार रन पूरे करने के बाद डी विलियर्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं|

इससे पहले वनडे में सबसे तेज 2हजार,3हजार,4हजार,5हजार,6हजार और 7हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी हाशिम अमला के नाम ही दर्ज है|अगर अमला 2 पारी पहले 8 हजार रन पूरे कर पाते तो वे कोहली को पीछे छोड़कर सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाते|

अमला ना सिर्फ वनडे में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं बल्कि वे साउथ अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 8 हजार रन पूरे किये है|अमला के आलावा साउथ अफ्रीका के

सिर्फ 3 बल्लेबाज (जैक कॉलिस,एबी डी विलियर्स और हर्सल गिब्स) ही वनडे में 8 हजार से अधिक रनों का आंकड़ा छू पाए हैं|

वनडे में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है|विराट ने वनडे में 175 पारियों में 8 हजार रन पूरे किये थे|वनडे में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे के मामले में सौरव गांगुली चौथे और रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं,इन दोनों बल्लेबाजो ने 200 परियों 8 हजार रन पूरे किये थे|

जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर जरुर करे धन्यवाद दोस्तों.