Cricket worldcup 2019 : शिखर धवन हुए वर्ल्डकप से बाहर ऋषभ पंत लेंगे उनकी जगह
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने की वजह से वर्ल्डकप के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं|
धवन को यह चोट 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए लगी थी,उसके बाद भी धवन ने उस मैच में बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने उस मैच में 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली|हालाँकि धवन इस मैच में फील्डिंग करने के लिए नहीं उतर पाए थे|
धवन की चोट को लेकर यह उम्मीद की जा रही थी की उनके अंगूठे की चोट जल्द ही ठीक हो जाएगी और वे बाकि के मैचों के लिए टीम में वापसी करेंगे,
पर अब बीसीसीआई ने यह बात सामने रखी है की धवन को आराम की जरूरत है और वे जुलाई के मध्य तक तक टीम से बाहर रहेंगे|
बीसीसीआई ने धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से अनुमति मांगी थी जिसे आईसीसी ने मंजूर कर लिया है|इस बात की पुष्टि बुधवार को भारतीय टीम के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम ने मीडिया से बातचीत के दौरान की|
ऋषभ पंत का टेस्ट और आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा है पर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का कुछ खास अनुभव नहीं है|पंत ने अब तक केवल 5 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 93 रन बनाए हैं|
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी काफी महत्वपूर्ण है,लेकिन अब जब धवन टीम में मौजूद नहीं हैं तो उनकी जगह रोहित शर्मा का साथ देने के लिए मौजूद होंगे के.एल.राहुल|
राहुल ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ धीमी पारी जरूर खेली थी पर उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 136 रनों की साझेदारी की थी,जिसका टीम को फायदा भी मिला.
अब आगे आने वाले मैचों में अगर राहुल थोड़ी तेज बल्लेबाजी करते हैं तो इससे भारतीय टीम को फायदा होगा|
धवन की जगह टीम में शामिल हुए ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है|भारतीय टीम का अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ है|
ऋषभ पंत का वर्ल्डकप में यह पहला मैच होगा ऐसे में उन पर थोडा दबाव जरूर होगा तो वहीँ भारतीय फैन्स को उनसे उम्मीदें भी होंगी|
अब पंत दबाव में खेलते हैं या आईपीएल की तरह उनका बल्ला वर्ल्डकप में भी चलता है यह तो 22 जून को ही पता चलेगा|
जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर जरुर करे धन्यवाद दोस्तों.