चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स मैच टॉस कौन जीता IPL 2023 | CSK vs LSG ka match toss kon jita

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में आज 3 अप्रैल सोमवार के दिन चेन्नई और लखनऊ टीम के बीच मैच है, तो चलिए जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स मैच टॉस कौन जीता (CSK vs LSG ka match toss kon jita) – 

चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स मैच टॉस कौन जीता (CSK vs LSG ka match toss kon jita) – 

CSK vs LSG ka match toss kon jita

  • टॉस विजेता – चेन्नई
  • निर्णय – गेंदबाजी

आज के मैच में टॉस चेन्नई टीम ने जीत लिया हैं, चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.

लखनऊ vs चेन्नई मैच, समय और मैदान –

मैच लखनऊ vs चेन्नई
तारीख 03 मई, बुधवार
समय दोपहर 3:30 बजे
मैदान अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ

लखनऊ वर्सेस चेन्नई के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

लखनऊ वर्सेस चेन्नई का यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा.

अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का घरेलू मैदान हैं.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल पर वही मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप पर जाकर देख सकते हैं.

लखनऊ vs चेन्नई आईपीएल मैच रिकार्ड –

कुल आईपीएल मैच 02
लखनऊ की जीत 01
चेन्नई की जीत 01

आईपीएल में अबतक लखनऊ और चेन्नई के बीच 02 मैच खेले गए हैं इनमे से 1 मैच लखनऊ ने जीते हैं वही चेन्नई ने भी 1 मैच जीते हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल 2023 के मैच कहाँ हो रहें हैं?

आईपीएल 2023 के मैच अहमदाबाद, मोहाली, धर्मशाला, गुवाहाटी, कलकत्ता, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कर्नाटक और जयपुर में हो रहें हैं, ये सभी शहर आईपीएल के सभी 10 टीम के घरेलु मैदान हैं.

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच कब है?

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को होगा, इस बार आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू हुवा था, जो 28 मई को समाप्त हो जाएगा.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.

आज का मैच समय, मैदान, चैनल – 

आईपीएल में आज चेन्नई vs लखनऊ टीम का मैच होगा.

मैच चेन्नई vs लखनऊ
मैदान MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
समय शाम 7:30 बजे
दिन 3 अप्रैल, सोमवार

आज का शाम के 7:30 बजे से है.

आज का मैच MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई मैदान में हैं.

इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.

चेन्नई vs लखनऊ कुल IPL मैच – 

कुल आईपीएल मैच 1
चेन्नई का जीत 0
लखनऊ की जीत 1

चेन्नई और लखनऊ के बीच आईपीएल में अभी तक सिर्फ 1 मैच हुवा हैं, जिसमें लखनऊ टीम को जीत मिली हैं.