एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट IPL 2023 | CSK vs RR IPL aaj ka match pitch report

नमस्कार दोस्तों, 12 अप्रैल दिन बुधवार को आईपीएल में एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच चेन्नई के घरेलू मैदान एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जानते हैं कि एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट IPL 2023(CSK vs RR IPL aaj ka match pitch report) –

एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट (CSK vs RR IPL aaj ka match pitch report)

CSK vs RR IPL aaj ka match pitch report

एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में 12 अप्रैल को चेन्नई और राजस्थान टीम के बीच मैच खेला जायेगा, एम ए चिदम्बरम स्टेडियम का पिच स्पिन गेंदबाजो के लिए मददगार पिच हैं.

  • पिच अनुकूल – स्पिन गेंदबाज

इस स्टेडियम का पिच ठोस हैं जहाँ घास न के बराबर हैं, जिसके कारण यहाँ बॉल टर्न लेते नज़र आती हैं, तेज गेंदबाजो को यहाँ मदद नही मिलेगी, वही बल्लेबाजो के लिए यह पिच एक डिसेंट पिच होगी, जहाँ बल्लेबाजी आराम से किया जा सकता हैं.

एम ए चिदम्बरम के मैदान में स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन नही बनते हैं इसलिए यहाँ होने वाले मुकाबले लो-स्कोरिंग देखने को मिलेंगे. 

एम ए चिदम्बरम स्टेडियम का मौसम –

अधिकतम तापमान 36°C
न्यूनतम तापमान 24°C
नमी 54%
बारिश की सम्भावना नही

चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में बारिश की सम्भावना नही हैं वही यहाँ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री होगी साथ ही इस मैदान में नमी 54% रहेगी.

एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में उच्चतम और निम्नतम स्कोर –

उच्चतम स्कोर 246
निम्नतम स्कोर 70
औसत स्कोर 163

चेन्नई के इस मैदान में अधिकतम स्कोर 246 रन हैं वही सबसे कम स्कोर 70 रन हैं वही इस मैदान में औसत टीम स्कोर 163 रन हैं.

आईपीएल के कुल मैचो का रिकार्ड –

कुल आईपीएल मैच  68
पहली बैटिंग पे जीत 42
दूसरी बैटिंग पे जीत 26

एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में अबतक आईपीएल के 68 मैच खेला जा चूके हैं जिसमे से 42 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं वही 26 मैच दूसरी बैंटिंग करने वाली टीम जीती हैं.

मैच का चैनल – 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल में हैट्रिक विकेट चटकाने वाले पहले कप्तान कौन हैं?

आईपीएल के इतिहास में आईपीएल में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले कप्तान युवराज सिंह थे, युवराज सिंह ने आईपीएल के दुसरे संस्करण साल 2009 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए बैंगलौर टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट ली थी, यह हैट्रिक विकेट आईपीएल में किसी भी कप्तान द्वारा लिया गया पहला हैट्रिक विकेट था.

आईपीएल में दो हैट्रिक विकेट लेने वाले एकमात्र कप्तान कौन हैं?

आईपीएल के इतिहास में दो हैट्रिक विकेट लेने वाला एकमात्र कप्तान भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने लिए हैं युवराज ने साल 2009 में पंजाब किंग्स की कटनी करते हुए पहला हैट्रिक विकेट बैंगलौर टीम के खिलाफ फिर अपना दूसरा हैट्रिक विकेट डेक्कन चार्जर्स टीम के खिलाफ लिया था.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।