चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 | CSK vs RR ka match kaun jitega

नमस्कार दोस्तों, 27 अप्रैल गुरुवार को आईपीएल में एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच खेला जायेगा तो चलिये जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच कौन जीतेगा IPL 2023(CSK vs RR ka match kaun jitega) –

चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच कौन जीतेगा (CSK vs RR ka match kaun jitega)

CSK vs RR ka match kaun jitega

राजस्थान vs चेन्नई आईपीएल मैच रिकार्ड –

कुल मैच 27
राजस्थान 12
चेन्नई 15

राजस्थान वर्सेस चेन्नई के बीच आईपीएल में अबतक 27 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12 मैचो में वही चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैचो में जीत हासिल की हैं, तो यहाँ चेन्नई आगे हैं.

भविष्यवाणी विजेता – चेन्नई 

तो रिकॉर्ड के हिसाब से देखा जाए और वर्तमान आंकड़ो के हिसाब से देख जाए तो चेन्नई टीम आगे हैं और चेन्नई टीम इस मैच को जीत सकती हैं.

आज का मैच चैनल – 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचो में अंपायरिंग किस अंपायर ने किये हैं?

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचो में अंपायरिंग एस रवि ने किये हैं, एस रवि जो कि एक भारतीय अम्पायर हैं उन्होंने आईपीएल के दुसरे सीजन से लेकर 14वे सीजन तक कुल 131 मैचो में अंपायरिंग की हैं, वही इस मामले में दुसरे नंबर पर एक और भारतीय अम्पायर हैं जिनका नाम ए के चौधरी हैं, ए के चौधरी ने आईपीएल 2012 से अबतक कुल 113 मैचो में कप्तानी कर चूके हैं और वे अब भी आईपीएल 2023 में अंपायरिंग करते नज़र आते हैं.

आईपीएल में किस विदेशी अम्पायर ने सबसे ज्यादा मैचो में अंपायरिंग की हैं?

कुमार धरमसेना आईपीएल के पहले ऐसे विदेशी अम्पायर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल के मैचो में अंपायरिंग की हैं, कुमार धरमसेना मूल रूप से श्रीलंका के अम्पायर हैं, धरमसेना ने आईपीएल में 2009 से 2018 के बीच कुल 94 मैचो में अंपायरिंग की हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

राजस्थान के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का रिकार्ड अच्छा रहा हैं जिसके कारण यह कहाँ जा सकता हैं कि चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच में चेन्नई की टीम जीतेगी.

इसके अलावा चेन्नई की टीम आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम भी हैं जिन्होंने अबतक 4 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं वही राजस्थान ने अबतक केवल एक ही आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं.