नमस्कार दोस्तों, 27 अप्रैल गुरुवार दिन बुधवार को आईपीएल में एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच खेला जायेगा तो चलिये जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच किस चैनल पर आ रहा है IPL 2023(CSK vs RR ka match kis channel par aa raha hai) –
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच किस चैनल पर आ रहा है (CSK vs RR ka match kis channel par aa raha hai)
आज के मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर देगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
इसे आप ऑनलाइन मोबाइल में जिओ सिनेमा पर देगा.
आज का मैच पहला मैच दोपहर 3:30 बजे होगा, वहीँ दूसरा मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 607 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.
इन सभी चैनल पर HD (हाई डेफिनिशन) में आप मैच का मजा ले सकते हैं, बस आपकें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके HD वाला पैक लेना पड़ेगा.
जिओ सिनेमा एप रिचार्ज प्लान –
प्लान | फ्री |
जरुरत | जिओ सिम, इंटरनेट पैक |
अगर आप जिओ सिम चलाते हो और अगर आपने कोई भी जिओ का प्लान ले रखा हैं, तब आप फ्री में जिओ सिनेमा एप पर फ्री में मैच देख सकते हैं.
वहीँ अगर आपके पास जिओ सिम नहीं तब तो आप एक जिओ सिम ले लीजिए और उसमें जिओ का रिचार्ज प्लान कर लीजिए और जिओ सिनेमा एप डाउनलोड करके मैच का मजा उठाइये.
सवाल-जवाब (FAQ) –
भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह आईपीएल के पिछले 16 साल के इतिहास में आईपीएल में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं, युवराज सिंह ने आईपीएल के दुसरे सीजन साल 2009 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए बैंगलौर टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट ली थी, यह हैट्रिक विकेट आईपीएल में किसी भी कप्तान द्वारा लिया गया पहला हैट्रिक विकेट था.
युवराज सिंह आईपीएल के इतिहास में दो हैट्रिक विकेट लेने वाला एकमात्र भारतीय कप्तान हैं युवराज ने साल 2009 में पंजाब किंग्स की कटनी करते हुए पहला हैट्रिक विकेट बैंगलौर टीम के खिलाफ फिर अपना दूसरा हैट्रिक विकेट डेक्कन चार्जर्स टीम के खिलाफ लिया था. आईपीएल के इतिहास में हैट्रिक विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय कप्तान कौन हैं?
आईपीएल के इतिहास में दो हैट्रिक विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.