चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में टॉस कौन जीता IPL 2023 | CSK vs RR match toss kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 27 अप्रैल गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम का मैच हुवा, तो चलिये जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में टॉस कौन जीता IPL 2023(CSK vs RR match toss kon jeeta) –

चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच कौन जीता (CSK vs RR match kon jeeta)

toss kon jeeta

  • टॉस विजेता – राजस्थान
  • निर्णय – बल्लेबाजी

आज के मैच में टॉस राजस्थान टीम ने जीत लिया हैं, राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.

आज का मैच समय मैदान – 

राजस्थान वर्सेस चेन्नई का मैच 27 अप्रैल को हैं.

मैच राजस्थान vs चेन्नई
तारीख 27 अप्रैल(गुरुवार)
समय शाम 7:30 बजे
मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

राजस्थान वर्सेस चेन्नई क मैच 27 अप्रैल की शाम 7:30 बजे खेला जायेगा.

यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

आप इस मैच को टीवी में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी1 चैनल में और ऑनलाइन मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप में देख सकते हैं.

राजस्थान vs चेन्नई आईपीएल मैच रिकार्ड –

कुल मैच 27
राजस्थान 12
चेन्नई 15

राजस्थान वर्सेस चेन्नई के बीच आईपीएल में अबतक 27 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12 मैचो में वही चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैचो में जीत हासिल की हैं.

आज का मैच का चैनल – 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ओपनिंग साझेदारी कितने रनों की हैं?

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ओपनिंग साझेदारी 210 रनों की हैं, आईपीएल के इस सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजो KL राहुल और क्विंटन डिकोक के बीच रची गई हैं दोनों ही ओपनर बल्लेबाजो ने आईपीएल 2022 में नाबाद 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ओपनिंग साझेदारी हैं.

आईपीएल में 10वे विकेट के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कितने रनों की हैं?

आईपीएल में 10वे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 55 रनों की हैं, 10वे विकेट की यह सबसे बड़ी साझेदारी पंजाब किंग्स टीम का हैं, पंजाब किंग्स के बल्लेबाजो शिखर धवन और मोहित राठी ने 9 अप्रैल 2023 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 55 रन की साझेदारी की थी, इस साझेदारी में 54 रन शिखर धवन ने व एक रन मोहित राठी ने बनाये थे.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।